मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

पीएम प्रेजीडेंट ने की धमाकों की निंदा


पीएम प्रेजीडेंट ने की धमाकों की निंदा

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बोस्टन में हुए विस्फोटों की निंदा की है। श्री मुखर्जी ने कहा कि विश्व को आतंकवाद के खतरे का मिल कर मुकाबला करना चाहिए। विस्फोटों में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने आशा प्रकट की कि विस्फोटों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने विस्फोटों की कड़ी निन्दा करते हुए आतंकवाद की रोकथाम के लिए अमरीका के प्रयासों में भारत के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: