मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

जेल में कैदी उपवास पर


जेल में कैदी उपवास पर

(प्रतीक खरे)

कानपुर (साई)। नवरात्रि के अवसर पर कानपुर के जिला जेल के कैदी भी उपवास (व्रत) रख रहे है इनके खाने पीने के लिये विशेष नवरात्र भोजन की व्यवस्था की गयी है। कानपुर जेल के अधीक्षक पी डी सलोनिया ने बताया कि इस समय जेल में 620 कैदी नवरात्र के व्रत रख रहे हैं और नवरात्र के पहले दिन और आखिरी दिन तो यह आंकड़ा एक हजार के आसपास पहुंच जायेगा। व्रत रखने वालों में कुछ महिला कैदी भी शामिल हैं।
नवरात्र के अवसर पर जेल में कैदियों के लिये खाने पीने की अलग व्यवस्था की गयी है। इसमें व्रत रखने वाले कैदियों को व्रत के दौरान आधा किलो दूध, केले और अन्य फल तथा नवरात्र व्रत में खाने वाला अन्य सामान दिया जाता है।
उपवास रखने वाले कैदियों ने जेल में मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं के चित्र लगाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम भी नियमित रुप से शुरु कर दिया है और रोजाना भजन कीर्तन किये जा रहे हैं।
जेलर ने बताया कि इसी तरह रमजान के महीने में मुस्लिम कैदी 30 दिन रोजा रखते हैं और उनके लिए भी खाने पीने के विशेष इंतजाम किये जाते हैं। मुस्लिम कैदियों के लिए तो रमजान में अलविदा और ईद की नमाज के भी इंतजाम किये जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं: