मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

महिलाओं को इंश्योरेंस प्रीमियम देने में छूट


महिलाओं को इंश्योरेंस प्रीमियम देने में छूट

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। इंश्योरेंस के मामले में भी अब महिलाओं को रियायत मिलने वाली है। अब आपको सामान्य प्रीमियम के मुकाबले 10-12 फीसदी तक कम प्रीमियम देना पड़ेगा। मोटर इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां इस तरह के उत्पाद बाजार में महिलाओं को लुभाने के लिए लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए कंपनियों ने उत्पाद की रूप रेखा भी तैयार कर ली हैं।
भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कंपनी महिलाओं के लिए खास तरह से उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत मोटर इंश्योरेंस में उन्हें कम प्रीमियम देना होगा। इसकी प्रमुख वजह उनका पुरुषों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित वाहन चलाना है। ऐसे में इसका लाभ भी उन्हें मिलना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार इसके अलावा कंपनी ने एक पॉयलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया है, जिसके तहत वह वाहन चालक द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर प्रीमियम तय करने का उत्पाद लाने पर विचार कर रही है। यानी ज्यादा गाड़ी चलाने पर ज्यादा प्रीमियम और कम गाड़ी चलाने पर कम प्रीमियम देना होगा। कंपनी ने पॉयलट प्रोजेक्ट भी शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: