साई संध्या 19 को
(ब्यूरो
कार्यालय)
झज्जर (साई)। मेन बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की
शक्तिपीठ में श्री साई संध्या का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन रामनवमी पर
सुबह के समय विशाल यज्ञ का आयोजन रखा गया है और शाम के समय बाबा का भंडारा भी
आयोजित किए जाने का कार्यक्रम रखा गया है। मंदिर की प्रबन्धक समिति से जुड़े लाला
ओमप्रकाश जिंदल, राजेंद्र
देशवाल, केके
गुलिया, मास्टर
दीपक, विनोद
अलंकार व शंटी तलवार और नरेश जिन्दल ने बताया कि श्री सांई संध्या का यह लगातार
दूसरा आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में इस बार बाबा का गुणगान
करने के लिए दिल्ली से भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है।
इस बार भी मुहल्ला दमदमा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती
पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। लाला अशोक जिंदल ने बताया कि इस मौके पर हनुमान जी
महाराज का सुंदर काड का पाठ भी होगा और बाद में यज्ञ की पूर्ण आहूति होने के बाद
भंडारा प्रारंभ किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें