गुरुवार, 3 जनवरी 2013

सीजे ने किया फास्ट ट्रेक कोर्ट का शुभारंभ


सीजे ने किया फास्ट ट्रेक कोर्ट का शुभारंभ

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। दिल्ली में महिलाओं पर अपराधों की तेजी से सुनवाई करने वाली पांच फास्ट ट्रैक अदालतें आज से काम करना शुरू कर देगीं। भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने कल शाम दिल्ली में साकेत अदालत परिसर में एक फास्ट ट्रैक अदालत का उद्घाटन किया। दिल्ली में २३ वर्ष की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले पर इस अदालत में सबसे पहले सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस की आज साकेत में मैट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले से संबंधित करीब एक हजार पृष्ठों का आरोप पत्र दायर करने की योजना है। इसके बाद इस मामले पर फास्ट ट्रैक अदालत में रोज सुनवाई होगी।
दिल्ली में पहली फास्ट ट्रैक अदालत का उद्घाटन करते हुए प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने महिलाओं के प्रति अपराधों पर रोक लगाने के लिए अदालतों की मजबूत भूमिका की पैरवी की । उन्होंने कहा कि ऐसे नृशंस अपराधों के मुकदमों से निपटते समय अपराधियों को कड़ा संदेश मिलना चाहिए।
उधर, उच्चतम न्यायालय, महिलाओं की सुरक्षा और दुष्कर्म के मामलों में तेजी से सुनवाई की मांग संबंधी जनहित याचिका पर आज सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व महिला आई ए एस अधिकारी प्रोमिला शंकर की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है।
याचिकाकर्ता ने उन सांसदों और विधायकों को निलंबित करने की मांग भी की है, जिन पर महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में आरोप-पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। यह मांग भी की गई है कि दुष्कर्म और महिलाओं तथा बच्चों पर अपराधों के मामलों की जांच महिला पुलिस अधिकारी करें और इन मुकदमों की सुनवाई भी महिला न्यायाधीशों की अदालतों में होनी चाहिए।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के दिल्ली ब्यूरो ने बताया कि दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी ने उच्च शिक्षा के अपने सभी संस्थानों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने परिसरों में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करें और उसे मज$बूत करें।
उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपतियों और निदेशकों को लिखे पत्र में यूजीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश ने देशभर के शिक्षा संस्थानों में महिलाओं के प्रति संवेदनशील पाठ्यक्रमों की जरूरत पर बल दिया। प्रोफेसर वेद प्रकाश ने यह भी कहा कि संस्थानों में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये ताकि संस्थानों का माहौल उन्हें शिक्षा के लिये प्रेरित कर सके।

ठण्ड का कहर जारी!


ठण्ड का कहर जारी!

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। समूचे उत्तर भारत में जबर्दस्त शीतलहर चल रही है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग पर इसका प्रभाव पड़ा है। रेलगाड़ियां अपने तय समय से घंटों पीछे चल रही हैं। जम्मू के साम्बा जिले में आज ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरे क्षेत्र में धुंध छाई हुई है। दिल्ली में ठंड ने बुधवार को 43 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। इस दिन अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 11 डिग्री नीचे रहा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 1969 के बाद यह पहला मौका है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे चला गया है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। रविवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक जा सकता है जबकि सोमवार को यह 4.5 डिग्री तक पहुंच गया था। सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने यातायात पर बुरा असर डाला है। रेल और वायु यातायात प्रभावित हुए हैं। कई उड़ानें रद्द की गई हैं जबकि दिल्ली से चलने वाली और यहां पहुंचने वाली कई रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के जम्मू ब्यूरो से विनोद नेगी ने बताया कि रात का तापमान अब श्रीनगर में शून्य से भी चार डिग्री नीचे चला गया है। पहलगाम, गुलमर्ग और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में ये कई डिग्री और भी नीचे चला गया है। हाल के हिमपात के बाद सुबह और शाम बर्फीली हवाएं लोगों को घरों में रहने पर बाधित कर रही है।
वहीं हिमाचल प्रदेश के समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया ब्यूरो से रीता वर्मा ने बताया कि राज्य में रात के तापमान में काफी गिरावट आई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक ठंड से एक सौ आठ लोगों की जान जा चुकी है।
यूपी से साई ब्यूरो से दीपांकर श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मुजफ्फरनगर कल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूतम तापमान शून्य दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बरेली और आगरा में न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव नौ रिकॉर्ड किया गया। हालांकि इलाहाबाद और वाराणसी में सर्दी की तीव्रता में कमी आई है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले चौबीस घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कल का दिन जनवरी महीने में ४४ वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया साई ब्यूरो से मणिका सोनल ने मौसम विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि राजधानी के मौसम को सर्द बनाने के पीछे दो कारण हैं। पहला कारण नॉर्थ-वेस्ट यानी पाकिस्तान की ओर से चलने वाली ठंडी हवाएं हैं। इन हवाओं के चलने के कारण लगातार दिल्ली के तापमान में कमी आ रही है। दूसरा कारण सुबह 9 बजे तक कोहरा रहता है। उसके बाद यह कोहरा ऊपर की ओर बढ़ने लगता है। आसमान में पहले से ही धूल के कण मौजूद रहते हैं, लिहाजा वे सूरज की रोशनी जमीन पर नहीं आने देते, इससे भी ठंड बढ़ रही है
 अगले दो दिनों के अंदर शीत लहर चलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि कि यूपी के बाद दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में शीत लहर चल सकती है। बुधवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में 11 डिग्री की गिरावट आने के कारण यह मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। दिल्ली में गुरुवार सुबह भी 3.30 बजे तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस कंपकंपाती ठंड से लोगों को पूरे सप्ताह निजात मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। 43 साल बाद बुधवार दिल्ली का सबसे ठंडा दिन रहा।
पूरे सप्ताह सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने के कारण एयर और रेल ट्रैफिक पर जबर्दस्त असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रहेगी। उधर, हर कोई ठंड से परेशान नजर आया। सुबह से ही लोग आग जलाकर हाथ-पैर सेंकते नजर आए। बाजारों में गर्म कपड़े खरीदने की भीड़ उमड़ती दिखाई दी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। इसी तरह अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री कम है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों कें मुताबिक इन दिनों सामान्य तापमान 21 डिग्री के आसपास माना जाता है। अगर यह तापमान 16 डिग्री या उससे कम होता है तो दिन में जबरदस्त ठंड महसूस होती है। लेकिन बुधवार को अधिकतम तापमान में 11 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसलिए लोग ठंड से ज्यादा कांपते नजर आए। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिन के समय यह ठंड 6 जनवरी तक ऐसी ही बनी रहेगी। दिन के समय ठंड दिल्ली सहित, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के इलाकों में भी रहेगी।
शीत लहर का खतरा न्यूनतम तापमान में गिरावट आने पर तय किया जाता है। आजकल के दिनों के लिए सामान्य तापमान 7 डिग्री तय किया गया है। अगर तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आती है तो शीत लहर चलने लगेंगी। अभी राजधानी में न्यूनतम तापमान 4 और 6 डिग्री के बीच चल रहा है। बुधवार को यह 4.8 दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि आने वाले दो-तीन के अंदर तापमान 4 या 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। ऐसे में शीत लहर की संभावनाएं बढ़ी हुई हैं। हालांकि यूपी के कुछ इलाकों में शीत लहर चल भी रही है। लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में भी ऐसे ही हालात पैदा होने वाले हैं।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 6 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरा रात के 3 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक बेहद घना होगा। इसके बाद यह कोहरा छंटने लगेगा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रहेगी। विजिबिलिटी कम होने का असर एयर और रेल ट्रैफिक पर पड़ेगा।
वहीं मुजफ्फरनगर से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया ब्यूरो से सचिन धीमान ने बताया कि हाड़ कंपकंपाती ठंड ने आज सबके होश फाख्ता कर दिये। इस सर्दी में आज सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में रहा। नागरिकों के अनुसार पिछले कई वर्षों में आज का दिन सबसे सर्द दिखाई दिया। कड़कड़ाती ठंड में नागरिक सुबह अपने बिस्तरों में दुबके रहे। सड़कों पर भी दोपहर तक वाहन हैड लाइट चलाते हुए दिखे। आज नगर में पारा 0.8 रहा।
इस मौसम के सबसे सर्द दिन ने ऐसा जलवा दिखाया कि नागरिक सुबह से ही हाथ सेकने पर मजबूर हो गये। सड़क पर जहां भी अलाव दिखाई दिया वहीं नागरिक अपने हाथ सेकते दिखाई दिये। इसके अलावा दुपहिया वाहनों, रिक्शाओं व पैदल नागरिक भयंकर शीतलहर में सड़कों पर दिखे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी लगभग एक सप्ताह तक भारी ठंड पड़ने की उम्मीद है।

बिजली वसूल सकती है 20 फीसदी ज्यादा दाम!


बिजली वसूल सकती है 20 फीसदी ज्यादा दाम!

(प्रदीप चौहान)

नई दिल्ली (साई)। मंहगाई के इस दौर में कांग्रेसनीत केंद्र सरकार अब बिजली का झटका देने की तैयारी में दिख रही है। इस साल इस साल बिजली बिल में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। पावर सेक्टर मुश्किलों का सामना कर रहा है। ऐसे में सरकार इसके लिए जरूरी प्राइसिंग रिफॉर्म्स की रफ्तार तेज बनाए रखना चाहती है।
उर्जा मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सभी लेंडिंग और रीस्ट्रक्चरिंग स्कीम्स स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी से जोड़ी गई हैं। सूत्रों ने कहा, कि डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के लिए लॉन्च होने वाले सभी प्रोग्राम में टैरिफ में बढ़ोतरी योग्यता की अहम शर्त है। सरकार का मकसद कॉस्ट और रेवेन्यू में अंतर खत्म कर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को कैश पॉजिटिव बनाना है।
उधर, विशेषज्ञों का कथन है कि रिफॉर्म प्रोसेस को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते झटका लग सकता है। हालांकि, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की कई डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों ने रेग्युलेटर्स के पास 2013-14 के लिए अपने टैरिफ रिवीजन प्लान पहले ही जमा कर दिए हैं। कुछ जल्द ही ऐसा करेंगी।
टैरिफ बढ़ने से पावर सेक्टर को मजबूती मिलेगी। इससे डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को घाटे से बाहर आने में मदद मिलेगी और वे पावर जेनरेशन कंपनियों को समय पर पेमेंट कर पाएंगी। इससे पावर सप्लाई भी बेहतर होगी क्योंकि स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां खराब वित्तीय सेहत की वजह से जेनरेशन कंपनियों से ज्यादा बिजली लेने के बजाय अक्सर पावर कट का रास्ता चुनती हैं। दिल्ली की पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के टैरिफ में 5 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इन्हें पिछले नुकसान की भरपाई के लिए 15-20 फीसदी के सरचार्ज की जरूरत होगी।

धनौरा में खंडस्तरीय अंत्योदय मेला एवं जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर ५ जनवरी को



धनौरा में खंडस्तरीय अंत्योदय मेला एवं जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर ५ जनवरी को

(एस.के.खरे)

सिवनी (साई)। जरूरतमंदों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाने के लिये खंडस्तरीय अंत्योदय मेला एवं जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ५ जनवरी को प्रातः ११ बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण धनौरा में आयोजित किया गया है। इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नानाभाऊ मोहोड उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरवंश सिंह करेंगे। इस मौके पर सांसद मंडला-सिवनी संसदीय क्षेत्र बसोरी ङ्क्षसह मसराम, लखनादौन विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती शशि ठाकुर जी, म।प्र। राश्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ। ढालङ्क्षसह बिसेन, महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन ङ्क्षसह चंदेल एवं धनौरा जनपद के अध्यक्ष तेईङ्क्षसह उइके भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।        

गेहूं उपार्जन पंजीयन ३१ तक


गेहूं उपार्जन पंजीयन ३१ तक

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। रबी विपणन वर्ष २०१३-१४ में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में किसानों का पंजीयन एक जनवरी से प्रारंभ हो गया है। यह कार्य ३१ जनवरी तक चलेगा। इसके लिये किसानों को निर्धारित पंजीयन फार्म में पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर स्वंय की ऋण पुस्तिका क्रमांक खसरा क्रमांक, बैंक का नाम एवं खाता क्रमांक एवं उक्त जमीन में बोई गई फसल (गेहूं) उत्पादन की संभावित मात्रा की जानकारी देनी होगी तथा यह भी घोषित करना होगा, कि उन्होंने किसी अन्य केन्द्र में पंजीयन नहीं कराया है।
उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अपने अनुविभाग के अनुविभाग अधिकारी (राजस्व) को केन्द्र में हुए पंजीकृत किसानों के पंजीयन फार्म को ङ्क्षप्रटआऊट भेंजेगे। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार/पटवारी के माध्यम से किसान द्वारा पंजीयन फार्म में दिये गये विवरण का सत्यापन दो गवाहों के समक्ष कराया जायेगा। ई-उपार्जन के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ५ प्रतिशत, तहसीलदार को १० प्रतिशत एवं पटवारी को अपने हल्के के केन्द्रों में पंजीकृत किसानों के पंजीयन फार्म में बताये गये रकबे की शत प्रतिशत जांच की जायेगी। 

बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना


बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर। (साई)। बीएसएनएल प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा निर्दोष अनुसूचित जाति कर्मचारी राजेश कुमार को बिना कारण बताये निलम्बन करने एवं साथ ही मुजफ्फरनगर से शामली में स्थानान्तरण करने के खिलाफ एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन ऑफ बीएसएनल के सदस्यों में रोष व्यापत है। एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश कुमार का उत्पीड़न करने एवं बीएसएनएल मुजफ्फरनगर प्रबन्धन के तानाशाही रवैये के खिलाफ एसोसिएशन ने आज अनिश्चितकालीन धरना वरिष्ठ महाप्रबन्धक दूरसंा कार्यालय के प्रांगण में आरम्भ किया। इस धरने के माध्यम से एसोसिएशन कार्यकताओं ने महाप्रबन्धक दूरसंचार से मांग की है कि राजेश कुमार टीएम का निलम्बन एवं स्थानान्तरण तुरंत निरस्त किया जाये एवं उसको प्राकृतिक न्याय दिया जाये एसं बीएसएनएल के  रिश्वतखोरी करने वाले दबंग कर्मचारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। धरने पर करण सिंह, बीडी कल्याणी, राजेश कुमार, राजकुमार, महेन्द्र राम, नींबू लाल, हरिनाथ, राम सिंह मौजूद रहे।

पशु व्यापारी व चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार


पशु व्यापारी व चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल। (साई)। असामाजिक व अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी कुलदीप ङ्क्षसह के आदेश पर चलाई जा रही मुहिम तहत आज दोपहर सदर पुलिस ने पशु व्यापारी व चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए है। पंजाब से युपी जा रहे आरोपी एक ट्रक में फट्टे लगाकर 2 मंजिल तैयार करते हुए 105 कटड़ो को क्रुरता पुर्वक ले जा रहे थे, जिनके पांव रस्सीयों से बंधे हुए पाए गये। पीआरओ ने बताया सदर एसएचओ महाबीर सिंह के निर्देश पर एएसआई कर्मबीर सिंह, अशोक कुमार, एचसी राजेंद्र व सी परमजीत गढ़ी-पाडला क्षेत्र में नाकाबंदी किए थे। खनौरी की तरफ से आए ट्रक को रुकवा कर जांच करने पर 105 कटड़ो का कु्ररता पुर्वक लदे पाए गये। आरोपी चालक दिलशाद तथा व्यापारी शहजाद व मनवर अहमद वासीयान गंगोह जिला सहारपुर को गिरफ्तार कर थाना हवालात में बंद किया गया है। आरोपी कल अदालत में पेश किए जाएगे।

नव वर्ष के आगमन पर ग्राहकों का अभिनंदन किया गया


नव वर्ष के आगमन पर ग्राहकों का अभिनंदन किया गया

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल। (साई)। भारतीय स्टेट बैंक की लघु सचिवालय शाखा में नव वर्ष के आगमन पर ग्राहकों का अभिनंदन किया गया और ग्राहक सेवाओं में इजाफा करते हुए एटीएम की वैकल्पिक सेवा ग्रीन चौनल काउंटर शुरु किया गया। नव वर्ष के आगमन पर बैंक को फूलों से सजाया गया और बैंक में आने वाले ग्राहकों को लड्डु व टॉफियां वितरित की गई। बैंक के प्रबंधक जयपाल नागरा ने बताया कि ग्रीन चौनल काउंटर एटीएम काउंटर की वकल्पिक व्यवस्था है और एटीएम से पैसा न निकलने की स्थिति में काउंटर नम्बर 2 व 3 पर लगाई गई मशीन में एटीएम कार्ड डालने से वहां बैठा कर्मचारी राशि निकालकर ग्राहक को त्वरित सेवा प्रदान करता है। उन्होंने बैंक द्वारा 100 रुपये में शुरु की गई दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीडी थरेजा, जोगी राम, कृष्ण भारती, सुनंदा पासी, विशाल, जयगोपाल वर्मा, सुनील, व राजेश इत्यादि ग्राहकों को त्वरित सेवाएं प्रदान करते रहे।