गुरुवार, 3 जनवरी 2013

गेहूं उपार्जन पंजीयन ३१ तक


गेहूं उपार्जन पंजीयन ३१ तक

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। रबी विपणन वर्ष २०१३-१४ में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में किसानों का पंजीयन एक जनवरी से प्रारंभ हो गया है। यह कार्य ३१ जनवरी तक चलेगा। इसके लिये किसानों को निर्धारित पंजीयन फार्म में पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर स्वंय की ऋण पुस्तिका क्रमांक खसरा क्रमांक, बैंक का नाम एवं खाता क्रमांक एवं उक्त जमीन में बोई गई फसल (गेहूं) उत्पादन की संभावित मात्रा की जानकारी देनी होगी तथा यह भी घोषित करना होगा, कि उन्होंने किसी अन्य केन्द्र में पंजीयन नहीं कराया है।
उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अपने अनुविभाग के अनुविभाग अधिकारी (राजस्व) को केन्द्र में हुए पंजीकृत किसानों के पंजीयन फार्म को ङ्क्षप्रटआऊट भेंजेगे। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार/पटवारी के माध्यम से किसान द्वारा पंजीयन फार्म में दिये गये विवरण का सत्यापन दो गवाहों के समक्ष कराया जायेगा। ई-उपार्जन के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ५ प्रतिशत, तहसीलदार को १० प्रतिशत एवं पटवारी को अपने हल्के के केन्द्रों में पंजीकृत किसानों के पंजीयन फार्म में बताये गये रकबे की शत प्रतिशत जांच की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: