शनिवार, 23 मार्च 2013

सुनवाई के पहले ही दे दिया फैसला!


सुनवाई के पहले ही दे दिया फैसला!

(लिमटी खरे)

कब तक वैश्विक संबंधों की दुहाई देकर भारत सरकार द्वारा भारत गणराज्य की संप्रभुता को गिरवी रखा जाएगा। दो इतालवी सैनिकों को भारत बुलाने और देश में उन पर मुकदमा चलाने के मामले में अभी न्यायालयीन प्रक्रिया जब शैशवकाल में ही है तब भारत सरकार ने अपना फैसला दे दिया है कि इतालवी सैनिकों को ना तो जेल में रखा जाएगा ना ही मौत की सजा सुनाई जाएगी। अगर उन्हें कारावास की सजा भी सुनाई जाती है तो वे अपनी सजा इटली की जेल में काट सकते हैं। भारत गणराज्य का यह कैसा कानून हैक्या कूटनीतिक तरीके से इन दो सैनिकों की भारत वापसी हुई हैअगर एसा है तो दाउद के मामले में भारत सरकार की कूटनीति ढेर क्यों हो जाती है?

भारत गणराज्य के वजीरे आज़म डॉ.मनमोहन सिंह अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं कि तय सीमा में वे दो इतालवी सैनिकों की भारत वापसी के मार्ग प्रशस्त कर सके हैं। सैनिकों की वापसी के लिए भारत सरकार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी इटली मूल की हैं के पीहर के साथ क्या समझौते किए हैं इस बारे में सरकार स्थिति स्पष्ट करने के बजाए गोल मोल बातों में ही जनता को उलझा रही है।
केरल तट के पास दो भारतीय मछुआरों की हत्या के अभियुक्त इटली के दो नौसैनिक भारत लौट आए हैं। मैसिमिलियानो लातोर और सैलवातोर गिरोन कल शाम नई दिल्ली पहुंचे। उनकी वापसी के लिए उच्चतम न्यायालय की समय सीमा का कल अन्तिम दिन था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने मतदान के लिए उन्हें स्वदेश जाने की अनुमति दी थी लेकिन इटली ने उन्हें वापस भेजने से इंकार कर दिया था। इससे दोनों देशों के बीच राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया था।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इटली के इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी खुद की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इटली ने भारतीय न्यायिक प्रक्रिया की वैधता और गरिमा बनाए रखी है। नौसैनिकों को भारत भेजने की घोषणा के कुछ घंटे बाद संसद के दोनों सदनों में बयान में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इटली ने मौत की सजा और अन्य मुद्दों के बारे में स्पष्टीकरण मांगे थे।
भारत गणराज्य के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भले ही कहें कि इन दोनों नौसैनिकों की वापसी को लेकर इटली सरकार से किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है। इस पर विपक्षी नेताओं ने खासा एतराज जताया। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहाअगर सब कुछ वह कूटनीति से ही हासिल कर रहे हैं तो दाऊद इब्राहीम अब तक बाहर क्यों हैउसे भी मंगवा लें कूटनीति से। विपक्षी दलों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये ने इस मामले को हल करने में काफी मदद की।
गौरतलब है कि देश की सर्वोच्च अदालत ने चेतावनी दी थी कि यदि 22 मार्च तक दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी नौसैनिकों को कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। कोर्ट के इस रवैये से शुरू में इटली बहुत नाराज हुआ था। यहां तक कि यूरोपीयन यूनियन ने भारत को एक तरह से धमकी तक दे डाली थी। लेकिन भारत में भी मांग उठी थी कि इटली को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं। पर अब इटली ने स्थिति की गंभीरता को समझ लिया और अपनी जिद छोड़ दी। शायद उसे इस बात का अहसास हो गया है कि इस नई विश्व-व्यवस्था में हर देश अपने सामाजिक-आथिर्क विकास के लिए एक-दूसरे पर निर्भर है और अगर एक-दूसरे के सिस्टम का सम्मान नहीं किया गया तो मिलकर चलना संभव नहीं हो सकेगा।
दिल्ली की सियासी फिजां में चर्चा है कि भारत सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी के पीहर इटली को इस बात का भरोसा दिलाया है कि इन दोनों सैनिकों को मौत की सजा नहीं सुनाई जाएगी। अगर न्यायालय ने उन्हें दोषी मानकर कारावास की सजा भी दी तो वे अपनी सजा इटली के कारावास में काट सकते हैं। इतना ही नहीं सुनवाई के दौरान दोनों इतालवी सैनिक भारत गणराज्य की जेल के स्थान पर इतालवी दूतावास में रहेंगे।
वहीं इटली के सहायक विदेश मंत्री मिस्तुरा ने कहाकि उन्हें भारत सरकार से इस बात की आधिकारिक तौर पर लिखित गारंटी मिली कि इन दोनों को मौत की सजा नहीं दी जाएगी और साथ ही उनके भारत छोड़ने के दौरान की स्थिति को ही उनके भारत पहुंचने पर भी बरकरार रखा जाएगा। यह आईने की तरह साफ है कि इन नौसैनिकों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इन्हें इटली के राजदूत की निगरानी में रखा जाएगा।
भारत गणराज्य का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि यहां के विदेश मंत्री लोकसभा में बयान देते हैं कि भारत गणराज्य ने इटली को लिखित में यह भरोसा दिलाया है कि अगर ये दोनों नौसेनिक सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा तय समय में भारत लौट आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। साथ ही उन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 18 जनवरी को दिया गया आदेश लागू होगा। लगता है कानून बनाने वाली पंचायत के सदस्यों ने कानून का अनुपालन कराने वाली अदालतो से अपने आप को उपर समझ लिया है।
संसद का काम कानून बनाने का है। कानून का पालन किस तरह सुनिश्चित होगाउस पर परिस्थितिजन्य स्थितियों को देखकर कितनी सजा कैसी दी जानी है यह काम माननीय न्यायालय का है। अभी जबकि यह मामला शैशवकाल में ही है तब भारत गणराज्य के विदेश मंत्री सलाम खुर्शीद कौन होते हैं जो इस बात का भरोसा लिखित में इतालवी सरकार को देते हैं कि उनके सैनिकों को पकड़ा नहीं जाएगा?
भारत गणराज्य के कानून को अंधा कानून कहा जाता है अर्थात यह अमीर गरीब या ताकतवरकमजोरस्वदेशी विदेशी को नहीं पहचानतायह काम करता है तो बस सबूतों के आधार पर और सबूतों के हिसाब से सभी बराबर हैं। क्या भारत का कानून दो तरह की नजरें रखता है। एक तरफ संजय दत्त को एक मामले में जेल की सजा सुनाई जाती है वह भी वहीं दूसरी ओर मछुआरों के हत्यारों को देश आने की कीमत पर तश्तरी में परोसकर सारी चीजें रख दी जाती हैं।
क्या यह सब कुछ महज इसलिए कि सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी के पीहर से जुड़ा है यह मामला! अगर नहीं तो फिर एसा क्योंइटली के एक मंत्री ने वहां के मीडिया से चर्चा के दौरान इस बात को स्वीकारा है कि अगर विवाद को नहीं बढ़ाया जाता तो इतालवी सरकार भारत से बात करने और अपनी शर्तें मनवाने की स्थिति में नहीं होता! क्या यही है भारत गणराज्य के प्रजातंत्र के असली मायने!
सलमान खुर्शीद खुद ही न्यायधीश बन बैठे हैं। उन्होंने कहा है कि जहां तक मौत की सजा का सवाल हैइस मामले की प्रकृति ऐसी नहीं है कि मौत की सजा दी जाए क्योंकि मौत की सजा दुर्लभतम मामलों में दी जाती है। मौत की सजा दी जाएगी या नहीं यह बात तो भविष्य के गर्भ में है। यह माननीय न्यायधीश के विवेक पर निर्भर करता है कि मौत की सजा दी जाए अथवा नहीं पर सलमान खुर्शीद कैसे इतालवी सरकार को एसा भरोसा दे सकते हैं।
प्रेस की संहिता के अनुसार किसी मामले में खबरों का प्रकाशन बहुत सावधानी से किया जाना चाहिएक्योंकि इससे प्रकरण पर असर पड़ सकता है। क्या सलमान खुर्शीद का बयान इस केस पर असर नहीं डालेगामौत की सजा नहीं होगी के आश्वासन के उपरांत माननीय न्यायालय का रूख क्या होगाक्या सलमान खुर्शीद ने इसका उल्लंघन नहीं किया है।
सलमान खुर्शीद कैसे किसी को यह लिखकर दे सकते हैं कि उसे जेल नहीं भेजा जाएगाउसे पकड़ा नहीं जाएगाउसे दूतावास में ही रहने की छूट दी जाएगीवह अपनी सजा विदेश यानी इटली की जेल में काट सकता हैउसे फांसी की सजा नहीं दी जाएगी। मतलब साफ है कि इटली के सामने भारत सरकार घुटनों पर ही दिखाई पड़ रही है।
 विपक्ष भी महज रस्म अदायगी के लिए इस बात के लिए सरकार की आलोचना करते हुए कह रहा है कि सरकार ने ट्रायल पूरा होने से पहले ही कैसै इटली को इस बात का आश्वसन दे दिया कि इन दोनों हत्या के आरोपियों को मौत की सजा नहीं दी जाएगी।
अब लगने लगा है कि मानो देश की सबसे बड़ी पंचायत के नीति निर्धारकों ने आपस में मिलकर नूरा कुश्ती खेलते हुए देश की जनता को गुमराह करने के काम में तेजी ला दी है। अब तो लगने लगा है कि मानो सोनिया गांधी के डर से ना केवल कांग्रेस के नेता वरन विपक्ष में बैठे लोग भी उन्हीं की जुबान ही बोल रहे हैं। क्या किया जा सकता है जब कुंए ही में भांग घुली होलगने लगा है मानो देश के नीति निर्धारकों ने भारत गणराज्य को ही गिरवी रखने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया है। (साई फीचर्स)




जयपुर : राजस्थान में दो कुओं से उत्पादन आरंभ


राजस्थान में दो कुओं से उत्पादन आरंभ

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। राजस्थान में बाड़मेर जिले में दो और तेल कुओं से आज से तेल और प्राकृतिक गैस का व्यवसायिक उत्पादन आरंभ हो गया। पैट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन तेल कुओं-ऐश्वर्या और रागेश्वरी का उद्घाटन किया। इनका उत्पादन आरंभ होने के अउपरांत बाड़मेर से तेल का कुल उत्पादन लगभग दो लाख बैरल प्रतिदिन के स्तर पर पहुंच जाएगा।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑॅफ इंडिया को बताया कि केयर्न इंडिया ने तीन साल पहले थार रेगिस्तान के बाड़मेर में तेल का उत्पादन शुरू किया था। अब दो और तेल कुओं ऐश्वर्या और रागेश्वरी से इस साल के अंत तक २५ हजार बैरल कच्चे तेल का उत्पादन शुरू हो जायेगा। इससे करीब ५० लाख घन गैस प्रतिदिन निकलेगी।
तेल कंपनियों के सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि बाड़मेर से इस समय देश के कुल कच्चे तेल का २५ प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है। अभी यहां से कच्चा तेल परिशोधन के लिए छह सौ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये गुजरात के रिफाइनरी में भेजा जाता है। अब एचपीसीएल और राजस्थान सरकार ने बाड़मेर में ३७ हजार करोड़ रुपये की लागत से रिफाइनरी लगाने की भी घोषणा की है।

ढाका : बंग्लादेश में तूफान ने बरपाया कहर


बंग्लादेश में तूफान ने बरपाया कहर

(एम.सलीम)

ढाका (साई)। बंग्लादेश में तूफान का कहर तेज हो रहा है। बंगलादेश में कल आये शक्तिशाली तूफान में २० लोग मारे गए और २०० से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि घायलों में १२ की हालत गंभीर है। जिला प्रशासक नूर मोहम्मद ने बताया कि तूफान इतना शक्तिशाली था कि उसके असर से कई मोटर वाहन और बड़े ट्रक पलट गए।
प्रत्यक्षदर्शियोें के अनुसार कल शाम महज १५ मिनट के इस तूफान से ब्रह्घ्मणबरिया में २० से अधिक जिले में आये इस तूफान से हजारों पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों कच्चे मकान ढह गए। प्रभावित गांवों में सड़क और रेल यातायात में भी रूकावट आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मौतें पेड़ों और दीवारों के गिरने से हुई है। बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

गैस कनेक्शन हुआ बहुत मंहगा


गैस कनेक्शन हुआ बहुत मंहगा

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार ने बताया कि 14.2 किलोग्राम की घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की जमानत राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये कर दिया गया है। पूर्वाेत्तर राज्यों में एलपीजी सिलिंडर की जमानत राशि 900 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये की गई है। लोकसभा में एम वेणुगोपाल रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी योजना के तहत नया घरेलू एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को एक बारगी अनुदान उपलब्ध करवाने की एक योजना चल रही है। इस योजना के तहत घरेलू एलपीजी सिलिंडर और प्रेसर रेगुलेटर के लिए जमानत राशि का भुगमान ओएनजीसी, ओआईएन, गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी की कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निधियों से बनाई गई निधि से किया जाता है।

दो तिहाई बच्चों के पेट में हैं कीड़े


दो तिहाई बच्चों के पेट में हैं कीड़े

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। पानी जनित रोग माना जाता है पेट में कीड़े वाला। देश के देश में 64 फीसदी बच्चे पेट के कीड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में प्रताप सिंह बाजवा के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश में मिट्टी से फैलने वाली हेल्मिथिएसेस (एसटीएच ) बीमारी स्कूल जाने वाले बच्चों में पाए जाने वाले सबसे अधिक संक्रमणों में है। ऐसे संक्रमणों की कोई नियमित निगरानी नहीं होती और इसीलिए इसकी राज्यवार सूचना उपलब्ध नहीं है। हालांकि उन्होंने बताया कि मृदा संचारित हेल्मिथिएसेस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में 42 फीसदी बच्चों में कृमिनाशक उपचार की जरुरत है और इनमें से 64 फीसदी बच्चे भारत में हैं। आजाद ने बताया कि विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को वर्ष में दो बार कृमिनाशक गोलियां प्रदान की जाती हैं।

एचआईवी का संवाहक हो सकता है टैटू


एचआईवी का संवाहक हो सकता है टैटू

(प्रदीप चौहान)

नई दिल्ली (साई)। टैटू से हेपेटाइटिस बी और सी के साथ ही एचआईवी संक्रमण का भी खतरा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में वरुण गांधी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में टैटू पार्लरों की संख्या के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है लेकिन यदि संक्रमण नियंत्रण संबंधी पद्धतियों का उपयुक्त रुप से पालन नहीं किया जाता है तो यह कई गंभीर बीमारियों के संक्रमण का कारण बन सकता है।
आजाद ने बताया कि टैटू से हेपेटाइटिस बी और सी तथा इसके साथ साथ एचआईवी के भी फैलने की आशंका हो सकती है।उन्होंने बताया कि टैटू बनाने के काम को औषध एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा इसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार विनियमित नहीं किया गया है।

अठन्नी नहीं होगी बंद


अठन्नी नहीं होगी बंद

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि 50 पैसे के सिक्के चलन में बने रहेंगे। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने लोकसभा में जोस के मणि के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 50 पैसे के सिक्के जैसे छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों के उपयोग में कठिनाई संबंधी शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें आम जनता से प्राप्त हुई हैं जिन्होंने आरोप लगाए हैं कि 50 पैसे के सिक्के स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
मीना ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन शिकायतकर्ताओं को सूचित किया है कि 50 पैसे के सिक्के वैध मुद्रा बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि नयी सुरक्षा विशेषताओं वाली सिक्कों की नई श्रंखला शुरु की गयी है जो इनकी आसानी से पहचान सुसाध्य बनाएगी। इसके अतिरिक्त सिक्कों के किनारे पर सुरक्षा विशेषताएं अशोधित नकली सिक्कों से बचने में सहायक होगी।

कैथल : पूछताछ में पुलिस पर लगाया पिटाई करने का आरोप


पूछताछ में पुलिस पर लगाया पिटाई करने का आरोप

(राज कुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान एक युवक की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने के आरोप लगाए और शुक्रवार को एक निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी की। घायल की मां मेसो देवी व भाई सुरजीत ङ्क्षसह ने बताया कि उनका भाई संदीप उर्फ साबा आटो चलाता है। गुरुवार दोपहर को वह 12 बजे से गायब था और रात को भी घर नहीं पहुंचा। सुबह करीब 7 बजे पुलिस उसे गंभीर अवस्था में घर लेकर आई। उनका आरोप था कि पुलिस किसी मामले में उसे पूछताछ के लिए ले गई और वहां पुलिस ने उसकी पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। घायल युवक की मां मेसो देवी ने बताया कि वह गुरुवार को फाइनेंस पर 5 हजार रुपए की राशि लाई थी, जो संदीप की जेब में थे, लेकिन वह रुपए भी आज उसके पास नहीं थे। घायल युवक संदीप को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
0 थाना प्रभारी का आरोप नशे का आदी है युवक
इस बारे में जब सीआईए थाना प्रभारी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चोरी के एक मामले में उक्त व्यक्ति के साथ पूछताछ की गई थी। संदीप नशे का आदी है, जिस कारण नशे की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस द्वारा उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई।
0 एसपी बोले मेरे संज्ञान में नहीं है मामला
इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक कुलदीप ङ्क्षसह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। वह इस मामले का पता करवाकर जांच करवाते हैं।

कैथल : कृष्ण गुर्जर का भाजपा उपाध्यक्ष बनने पर किया स्वागत


कृष्ण गुर्जर का भाजपा उपाध्यक्ष बनने पर किया स्वागत

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल (साई)। भाजपा शहरी मंडल की बैठक ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में मंडल अध्यक्ष हरिचंद जांगड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कृष्ण कुमार गुर्जर को भाजपा हरियाणा का उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा का आभार जताया गया। कार्यकर्त्ताओं ने कृष्ण कुमार को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि लोग भाजपा की नीतियों को देखते हुए पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। इस अवसर पर अशोक आर्य एडवोकेट, केवल कृष्ण गढ़ी, अरुण वर्मा, सुभाष मूंदड़ी, धीरेंद्र क्योड़क, डा। प्रेमचंद, रीछपाल सैनी, मंगल सैनी, भीम ङ्क्षसह रोहिला, पदम भाटी आदि मौजूद थे। 

रायपुर : पुलिस की पीठ ठोंकी रमन सिंह ने


पुलिस की पीठ ठोंकी रमन सिंह ने

(एन.के.श्रीवास्तव)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हर प्रकार की चुनौती का सामना करते हुए अपराधों की रोकथाम में सराहनीय और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें विगत कुछ दिनों में अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह और उपेन्द्र जैसे गंभीर मामलों के कई अपराधियों को पकड़ने में अच्छी सफलताएं भी मिली हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस अपर्ने कत्तव्यों का निर्वहन करते हुए बेहतर  परिणाम दे रही है।
मुख्यमंत्री ने यहां अपने निवास पर राज्य पुलिस सेवा के एक दर्जन अधिकारियों को आईपीएस एवार्ड मिलने पर उनके सम्मान में आयोजित एक संक्षिप्त और सादगीपूर्ण समारोह को सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। डॉ. रमन सिंह ने इन सभी आईपीएस पदोन्नत अधिकारियों कोअ आईपीएस का बैच लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस महत्वपूर्ण मौके को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उनके साथ सामूहिक तस्वीर भी खिचवाई। गृह मंत्री श्री ननकी राम कंवर ने इस मौके पर समारोह में कहा कि देश और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सबसे बड़ा योगदान पुलिस का होता है। श्री कंवर ने कहा कि जहां शांति होती है, वहां विकास भी तेजी से होता है। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रियता और्र कत्तव्य परायणता से छत्तीसगढ़ में अपराध कम हो रहे हैं। पुलिस का हमेशा यह प्रयास रहता है कि जन-जीवन सुरक्षित रहे और समाज में शांति बनी रहे। वर्ष 2011 की तुलना में वर्ष 2012 में विभिन्न प्रकार के अपराधों में लगभग चार प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य पुलिस लगातार सतर्क है।
गृह मंत्री ने भी आईपीएस एवार्ड प्राप्त अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संसदीय सचिव श्री विजय बघेल ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री बघेल ने भी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी। पुलिस महानिदेशक श्री रामनिवास ने समारोह में मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और संसदीय सचिव का स्वागत किया। श्री रामनिवास ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य पुलिस को सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किया है । पुलिस की सभी जरूरतों को वह बड़ी उदारता से पूर्ण करने और पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ पुलिस  जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए वचनबध्द है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर पुलिस मुख्यालय के अनेक अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने समारोह में आईपीएस एवार्ड प्राप्त जिन अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया उनमें सर्वश्री श्री एस.एस. सोरी, टी.आर. पैकरा, डी.एल मनहर, आर.एस. नायक, जी.एस. दर्राे, नरेन्द्र खरे, एस.सी. द्विवेदी, जे.एस. वट्टी, अकबर राम कोर्राम, आर.पी. साई, संजीव शुक्ला और हेतराम मनहर शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरूण देव गौतम, छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी के निदेशक श्री आनन्द तिवारी और संचालक जनसम्पर्क श्री सोनमणि बोरा सहित पुलिस महकमे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

रायपुर : विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री को मिली अनूठी भेंट


विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री को मिली अनूठी भेंट

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार की शाम को वित्तीय वर्ष 2013-14 के विनियोग विधेयक पारित होने के बाद जब सदन से अपने कक्ष की और जा रहे थे, तभी नवापारा राजिम के श्री चंपूलाल कंसारी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें गर्मियों में पानी ठंडा रखने की बाटल भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस उपहार के लिए धन्यवाद दिया। श्री कंसारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे पिछले अठारह वर्षों से नवापारा में गर्मियों में लोगों को घूम-घूम कर निरूशुल्क पानी पिलाते हैं। आज अपने दोस्तों के साथ वे विधानसभा देखने आए थे, तो अपने साथ पानी की बोतलें लाना नहीं भूले। मुख्यमंत्री ने उनकी समाज सेवा की भावना की प्रशंसा की। श्री कंसारी ने लोगों को कांस्य शिल्प प्रशिक्षण देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराने के लिए आवेदन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे श्श्री सत्यदेव कांस्य शिल्प समूहश् के माध्यम से लोगों को कांसे की मूर्तियां और बर्तन आदि बनाने का प्रशिक्षण भी देते हैं।

रायपुर : महंगाई भत्ता और मासिक यात्रा भत्ता बढ़ा


महंगाई भत्ता और मासिक यात्रा भत्ता बढ़ा

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायतों के सचिवों के हित में आज चार महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी एक आदेश में ग्राम पंचायत सचिवों को उनके वर्तमान वेतनमान पर दिए जा रहे 65 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 79 प्रतिशत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार उन्हें एक नवम्बर 2012 से सात प्रतिशत और एक अप्रैल 2013 से सात प्रतिशत मासिक महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार उनका महंगाई भत्ता 65 (पैंसठ प्रतिशत) प्रतिशत से बढ़कर 79 प्रतिशत (उन्यासी प्रतिशत) हो जाएगा।
विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में ग्राम पंचायत सचिवों के स्थायी मासिक यात्रा भत्ते को ढाई सौ रूपए से बढ़ाकर साढ़े तीन सौ रूपए करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह आदेश आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नये वित्तीय वर्ष 2013-14 में लागू होगा। विभाग द्वारा एक अन्य आदेश में ग्राम पंचायत सचिव की डयूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित परिवार को 25 हजार रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है और इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। आदेश में कहा गया है कि यदि पति/पत्नी दोनों ग्राम पंचायत के सचिव हैं, तो किसी एक की मृत्यूु होने पर दूसरे को अनुग्रह राशि की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। तीसरे आदेश में विभाग ने ग्राम पंचायत सचिवों को स्वयं अथवा पति/पत्नी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन स्वरूप अग्रिम वेतनवृध्दि स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
इस आदेश के अनुसार यदि एक जीवित बच्चे के बाद नसबंदी करायी जाती है, तो दो अग्रिम वेतनवृध्दि और दो जीवित बच्चों के बाद नसबंदी कराने पर एक अग्रिम वेतनवृध्दि स्वीकृत की जाएगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि प्रथम प्रसव में ही जुड़वा बच्चे जन्म लेते हैं, तो एक  बच्चे की अधिकतम सीमा पर हो जाती है, ऐसी स्थिति में नसबंदी कराने पर प्रथम प्रसव मानते हुए दो अग्रिम वेतनवृध्दि स्वीकृत की जाएगी। यदि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पूर्व में किसी अन्य पद पर कार्यरत रहते हुए परिवार कल्याण कार्यक्रम का लाभ किया गया हो, तो उसे इस लाभ की पात्रता नहीं होगी। छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन और प्रदेश महामंत्री श्री वीरेन्द्र नामदेव सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने ग्राम पंचायत सचिवों के हित में राज्य शासन द्वारा जारी इन महत्वपूर्ण आदेशों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पंचायत मंत्री श्री हेमचन्द यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

फरीदाबाद : हिन्दू महासभा ने पाकिस्तान के खिलाफ पुतला फूंका


हिन्दू महासभा ने पाकिस्तान के खिलाफ पुतला फूंका

(अनेशा वर्मा)

फरीदाबाद (साई)। अखिल भारत हिन्घ्दू महासभा उत्घ्तर भारत के प्रभारी रविन्घ्द्र द्विवेदी और हिन्घ्दू युवक सभा उत्घ्तर भारत के प्रभारी रविन्घ्द्र भाटी (प्रत्घ्याशी, फरीदाबाद लोकसभा) के संयुक्घ्त नेतृत्घ्व में फरीदाबाद एनआईटी के प्घ्याली चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया और पाकिस्घ्तान का पुतला फूंका। पुतले को मुखाग्नि रविन्घ्द्र द्विवेदी ने दी।
दोपहर दो बजे हिन्घ्दू महासभा कार्यकर्ता प्घ्याली चौक पर एकत्रित हुये और पाकिस्घ्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता पाकिस्घ्तान मिटाना है-अखण्घ्ड भारत बनाना हैपाकिस्घ्तान को आतंकवादी देश घोषित करो’, पाकिस्घ्तान होश में आओ जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे।
हिन्घ्दू महासभा उत्घ्तर भारत के प्रभारी रविन्घ्द्र द्विवेदी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि पाकिस्घ्तान भारत का सबसे बड़ा शत्रु है और 65 साल से भारत की एकता और अखण्घ्डता को चुनौती देता रहा है। भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्घ्तान की दखलंदाजी को हिन्घ्दू महासभा किसी भी कीमत पर बर्दाश्घ्त नही करेगी। रविन्घ्द्र द्विवेदी ने पाकिस्घ्तान को आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्घ्ट्री बताते हुये विश्घ्व समुदाय से पाकिस्घ्तान को आतंकवादी देश घोषित कर उसे विश्घ्व बिरादरी से अलग करने का आह्वान किया।
रविन्घ्द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि  भारत सरकार की पाकिस्घ्तान के प्रति उदारवादी नीतियों से पाकिस्घ्तान  भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जम्घ्मू-कश्घ्मीर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ  के पांच जवानों के शहादत, हैदराबाद में बम विस्घ्फोट और आठ जनवरी को सीमा पर दो सैनिकों का सिर काटना भारत सरकार की उदारवादी नीतियों की देन है। रविन्घ्द्र द्विवेदी ने भारत सरकार से उदारवादी नीतियों को त्घ्यागकर पाकिस्घ्तान और आतंकवाद के प्रति आक्रामक नीतियां अपनाने की मांग की। उन्घ्होंने सन् 1947 में देश विभाजन के लिये कांग्रेस को दोषी ठहराते हुये भारत सरकार से पाकिस्घ्तान पर सैन्घ्य हमलाकर पाकिस्घ्तान का अस्तित्घ्व विश्घ्व के मानचित्र से मिटाना और अखण्घ्ड भारत का निर्माण करने की अपील की।
रविन्घ्द्र द्विवेदी ने 13 जनवरी, 2013 को दिल्घ्ली के संत नगर चौक पर अपनी घोषणा को दोहराते हुये भारत के मोस्घ्ट वाण्घ्टेड आतंकवादी पाकिस्घ्तान में छिपे हाफिज सईद का सिर काट कर लाने वाले को हिन्घ्दू महासभा की ओर से पांच करोड़ रूपये का ईनाम देने का ऐलान किया।
हिन्घ्दू युवक सभा उत्घ्तर भारत के प्रभारी एवं फरीदाबाद लोकसभा के उम्घ्मीदवार रविन्घ्द्र भाटी ने अपने संबोधन में पाकिस्घ्तान की नेशनल एसेम्घ्बली में भारत की संसद पर आतंकवादी हमले  के मास्घ्टर माइंड अफजल गुरू की फांसी के विरोध में प्रस्घ्ताव पारित करने की निंदा करते हुये कहा कि पाकिस्घ्तान का भारत विरोधी घिनौना चेहरा उजागर हो गया है। उन्घ्होने पाकिस्घ्तान पर भारत के अंदरूनी मामलों में अनावश्घ्यक हस्घ्तक्षेप कर भारत की एकता और अखण्घ्डता को चुनौती देने का आरोप लगया। उन्घ्होने कहा कि पाकिस्घ्तान निरंतर भारतीय सैनिकों की हत्घ्याएं करवा रहा है और भारत सरकार पाकिस्घ्तान के राजनेतओं के स्घ्वागत सत्घ्कार और भोज में व्घ्यस्घ्त रहती है। ऐसी निकम्घ्मी सरकार को सत्घ्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है। आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपने वोट से सत्घ्तारूढ़ दल को करारा सबक सिखायेगी।
हिन्घ्दू महासभा दिल्घ्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्घ्यक्ष सुशील मिश्र ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि पाकिस्घ्तान का अस्तित्घ्व भारत विरोध पर टिका है। साम्घ्प्रदायिकता की नींव पर बना पाकिस्घ्तान इस्घ्लाम के शांति और सद्भावना के मूल सिद्धांत को भूल चुका है। उन्घ्होंने पाकिस्घ्तान को हिन्घ्दुत्घ्व  और इस्घ्लाम दोनों का सबसे बड़ा विरोधी राष्घ्ट्र बताते हुये कहा कि भारत सरकार का पाकिस्घ्तान से मित्रता का राग अलापना मुंगेरी लाल का हसीन सपना है जो कभी पूरा नही होगा। आगे उन्घ्होने कहा कि पाकिस्घ्तान में छिपे इब्राहिम दाउद और हाफिज सईद को भारत को सौंपने और पाकिस्घ्तान अधिकृत कश्घ्मीर को भारत को वापस लौटाने तक पाकिस्घ्तान के साथ किसी भी प्रकार का रिश्घ्ता रखने और वार्ता करने का हिन्घ्दू महासभा सदैव विरोध करती रहेगी।
आक्रोश प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम संचालन फरीदाबाद के जिलाध्घ्यक्ष अशोक कुशवाहा एवं दिल्घ्ली के पूर्व प्रचारमंत्री जयसिंह ने किया। प्रदर्शन में हिन्घ्दू स्घ्वराज्घ्य सेना, श्रीरामधार फाउंडेशन, हिन्घ्दू महिला सभा, हिन्घ्दू किन्घ्नर सेना और हिन्घ्दू छात्र सभा के कार्यकर्ता भी शामिल हुये। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन केन्घ्द्रीय गृह मंत्रीसुशील कुमार शिंदे को फैक्घ्स द्वारा भेजा।