शनिवार, 23 मार्च 2013

जयपुर : राजस्थान में दो कुओं से उत्पादन आरंभ


राजस्थान में दो कुओं से उत्पादन आरंभ

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। राजस्थान में बाड़मेर जिले में दो और तेल कुओं से आज से तेल और प्राकृतिक गैस का व्यवसायिक उत्पादन आरंभ हो गया। पैट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन तेल कुओं-ऐश्वर्या और रागेश्वरी का उद्घाटन किया। इनका उत्पादन आरंभ होने के अउपरांत बाड़मेर से तेल का कुल उत्पादन लगभग दो लाख बैरल प्रतिदिन के स्तर पर पहुंच जाएगा।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑॅफ इंडिया को बताया कि केयर्न इंडिया ने तीन साल पहले थार रेगिस्तान के बाड़मेर में तेल का उत्पादन शुरू किया था। अब दो और तेल कुओं ऐश्वर्या और रागेश्वरी से इस साल के अंत तक २५ हजार बैरल कच्चे तेल का उत्पादन शुरू हो जायेगा। इससे करीब ५० लाख घन गैस प्रतिदिन निकलेगी।
तेल कंपनियों के सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि बाड़मेर से इस समय देश के कुल कच्चे तेल का २५ प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है। अभी यहां से कच्चा तेल परिशोधन के लिए छह सौ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये गुजरात के रिफाइनरी में भेजा जाता है। अब एचपीसीएल और राजस्थान सरकार ने बाड़मेर में ३७ हजार करोड़ रुपये की लागत से रिफाइनरी लगाने की भी घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं: