संरक्षित वन में बन
रहा थापर का पॉवर प्लांट!
आदिवासियों के हितों को कुचला भाजपा ने
संरक्षित वनों से घिरा हुआ है संयंत्र का
क्षेत्र
एक दर्जन संरक्षित वन हैं संयंत्र के आस
पास
(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। मशहूर
उद्योगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान् मेसर्स
झाबुआ पॉवर लिमिटेड के द्वारा केंद्र सरकार की छटवीं अनुसूची में शामिल मध्यप्रदेश
के सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखण्ड के ग्राम बरेला में प्रस्तावित 1200 मेगावाट का कोल
आधारित पॉवर प्लांट पूरी तरह संरक्षित वनों से न केवल घिरा हुआ है वरन् यह
संरक्षित वन क्षेत्र में ही बन रहा है। संयंत्र प्रबंधन ने इसके पहले चरण की
लोकसुनवाई में संरक्षित वनों के बारे में चुप्पी ही साधी रखी थी जो अनेक संदेहों
को जन्म दे रही है।
आरोपित है कि 22 अगस्त 2009 को मध्य प्रदेश
प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा आहूत लोकसुनवाई के पूर्व संयंत्र प्रबंधन द्वारा
जमा कराए गए कार्यकारी सारांश में इस संयंत्र के प्रथम चरण में आसपास कोई भी नेशनल
पार्क नहीं होना दर्शाया गया था। उल्लेखनीय होगा कि संयंत्र स्थल से महज सत्तर
किलोमीटर दूर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कान्हा नेशनल पार्क अवस्थित है। इतना ही नहीं
संयंत्र प्रबंधन ने संयंत्र के इर्दगिर्द रक्षित वनों के मामले में इस संबंध में
मौन साध लिया गया था।
शोर शराबा होने के
बाद भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मेसर्स झाबुआ पॉवर लिमिटेड के
प्रथम चरण को हरी झंडी दे दी गई। इसके उपरांत जब दूसरे चरण की लोकसुनवाई संपन्न
हुई तब मेसर्स झाबुआ पॉवर लिमिटेड द्वारा एक बार फिर पहले चरण का ही कार्यकारी
सारांश मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को सौंप दिया गया। पीसीबी के सूत्रों का
कहना है कि जब इसमें लिखित खामियों के बारे में हल्ला मचा तब संयंत्र प्रबंधन ने
मण्डल के कारिंदों की मदद से कार्यकारी सारांश ही बदल दिया।
सूत्रों ने कहा कि
नए कार्यकारी सारांश के पांचवें पेज में संयंत्र प्रबंधन ने कहा है कि इस संयंत्र
के इर्द गिर्द एक दो नहीं एक दर्जन संरक्षित वन हैं। इसमें उत्तर से दक्षिण में
तीन किलोमीटर रोटो संरक्षित वन, उत्तर से उत्तर पूर्व में साढ़े सात किलोमीटर
पर बरवाक्चार संरक्षित वन, उत्तर पश्चिम में नौ किलोमीटर पर काटोरी संरक्षित वन, उत्तर पश्चिम में
तीन किलोमीटर पर धूमा संरक्षित वन है।
इसके अलावा दक्षिण
में साढ़े सात किलोमीटर पर घंसौर संरक्षित वन, पश्चिम उत्तर पश्चिम में डेढ़ किलोमीटर पर
भाटेखारी संरक्षित वन, पूर्व दक्षिण पूर्व में साढ़े तीन किलोमीटर पर बिछुआ संरक्षित
वन, दक्षिण
पश्चिम में आठ किलोमीटर पर जेतपुर संरक्षित वन, ग्राम बरेला में
लगने वाले संयंत्र खुद ही संरक्षित वन में स्थापित है। पूर्व दक्षिण पूर्व में आठ
किलोमीटर में प्रतापगढ़ आरक्षित वन है।
संयंत्र प्रबंधन
द्वारा मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को सौंपे गए 15 पेज के अपने
कार्यकारी संक्षेप के पांचवें पेज पर स्वयं ही इस बात को स्वीकार किया है कि
संयंत्र से शून्य किलोमीटर दूरी पर बरेला संरक्षित वन है। शून्य किलोमीटर का सीधा
तात्पर्य यही हुआ कि गौतम थापर के स्वामित्व वाला अवंथा समूह का सहयोगी
प्रतिष्ठान् मेसर्स झाबुआ पॉवर लिमिटेड द्वारा छटवीं अनुसूची में अधिसूचित सिवनी
जिले के आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखण्ड के ग्राम बरेला में लगाए जाने वाले कोल
आधारित पॉवर प्लांट को संरक्षित वन में ही संस्थापित करने का तानाबाना केंद्र
सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की देखरेख में मध्यप्रदेश शासन के प्रदूषण
नियंत्रण मण्डल के द्वारा बुना जा रहा है।
यक्ष प्रश्न तो यह
बना हुआ है कि यह सब देखने सुनने के बाद क्या वन विभाग आंखों पर पट्टी बांधे हुए
है, अथवा मध्य
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, अथवा संयंत्र प्रबंधन द्वारा आनन फानन में
तैयार कर मण्डल की मिलीभगत से घंसौर के गोरखपुर गांव में 22 नवंबर को संपन्न
हुई लोकसुनवाई के एक सप्ताह के बाद जमा करवाए गए कार्यकारी सारांश में जल्दबाजी
में यह ऋुटी कर दी गई है?
अगर संयंत्र
प्रबंधन का कहना सही है कि उक्त संयंत्र संरक्षित वन में स्थापित किया जा रहा है, तब इसके प्रथम चरण
के काम को क्या रोका जाएगा? साथ ही साथ जमीनी हकीकत देखे बिना केंद्रीय
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आखिर इसके निर्माण की अनुमति कैसे दे दी गई है? दूसरी तरफ देश में
सियासी दलों द्वारा सशक्त लोकपाल लाने का दावा किया जा रहा है।