सोमवार, 9 जुलाई 2012

सरकार की ही उपेक्षा में लगा सरकारी महकमा!


सरकार की ही उपेक्षा में लगा सरकारी महकमा!

(नंद किशोर)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश सरकार की छवि चमकाने, जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, सरकार की उपलब्धियों के बखान के लिए पाबंद सरकार का एक महकमा सरकार की ही उपेक्षा पर आमदा नजर आ रहा है। पहले न्यूयार्क में मिले प्रदेश सरकार को सम्मान की खबर को बाद में जारी किया गया अब मनरेगा में एमपी की उलब्धि को भी नजर अंदाज ही किया जाता प्रतीत हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा को लागू करने में मध्यप्रदेश का  प्रदर्शन निरंतर बेहतर रहा है। वह अन्य राज्यों की तुलना में प्रदर्शन के आधार पर पांच श्रेणियों में पहले दस राज्यों में शामिल हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को न सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि उनके लिए आजीविका के स्थाई संसाधन भी तैयार किए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश मनरेगा के अंतर्गत कुल व्यय करने में तीसरे स्थान पर, मानव दिवस सृजन और सौ दिनों रोजगार कार्यपूर्ण करने वाली परिवार संख्या में पांचवे स्थान पर, परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में छठवें और अनुसूचित जाति वर्ग के मानव दिवस सृजन करने में दसवें स्थान पर हैं।
केन्द्र सरकार की मासिक सूचना प्रणाली की रिपोर्ट के अनुसार मई २०१२ तक मध्यप्रदेश में ९४ लाख ३१ हजार मानव दिवस का सृजन कर रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम इंदौर द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार ६५ प्रतिशत ग्रामीणों द्वारा मनरेगा से आय में वृद्धि होना और जीवन में खुशहाली आना स्वीकार किया है।
इसके बाद भी शिवराज सिंह चौहान की इतनी बड़ी उपलब्धि का ही मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क महकमे द्वारा प्रचार प्रसार ना किया जाना आश्चर्यजनक ही माना जा रहा है। वाणगंगा स्थित जनसंपर्क संचालनालय में चल रही चर्चाओं के अनुसार अब इस कार्यालय में सत्ता के बजाए संगठन तेजी से हावी होता दिख रहा है। यही कारण है कि अफसरान आजकल सरकार की उपलब्धियों के बारे में ज्यादा ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
यहां उल्लेखनीय होगा कि पांच जुलाई से इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मध्य प्रदेश सरकार के भगवा वेष धारित जनसंपर्क की वेब साईट ने मनरेगा की महज एक ही खबर जारी की है जिसका शीर्षक मनरेगा में निगरानी की अभिनव पहल, ‘‘स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स’’ है।
खबर में कहा गया है कि प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा ने कहा कि स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स अपने दीर्घकालीन अनुभवों से मनरेगा के निर्माण कार्यों को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। यह बात उन्होंने मॉनिटर्स की कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि मॉनिटर्स बिना किसी डर के अपना कार्य कर्मठता से करें और वस्तु-स्थिति की वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह भी बतायें कि कार्य की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मॉनिटर्स विभाग के अंतर्गत निर्मित होने वाली सीसी रोड, विभिन्न भवन निर्माण, मेढ़ बंधान, स्टॉप डेम, कपिल धारा के कुएँ, स्वच्छ शौचालय आदि के निर्माण की भी मॉनिटरिंग कर सकेंगे।
मनरेगा आयुक्त श्री नीरज मंडलोई ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता की स्वतंत्र रूप से मॉनिटरिंग के लिये सेवानिवृत्त वरिष्ठ इंजीनियर्स को स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एस.क्यू.एम्स. को संस्थागत रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के अन्य विभाग भी इसमें रूचि ले रहे हैं। श्री मंडलोई ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी व्यवस्था की सराहना की जाकर जानकारी मांगी जा रही है। उन्होंने अपेक्षा की कि एस.क्यू.एम्स. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच के साथ ही अपने अनुभवों का लाभ मैदानी अमले को प्रदान करें। कार्यशाला में गुणवत्ता मॉनिटरिंग के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया। प्रत्येक कार्य की मॉनिटरिंग के लिए पृथक-पृथक प्रारूप निर्धारित किए गए हैं।

बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे . . .!


बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे . . .!

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। सोमवार का दिन कंप्यूटर्स के लिए सबसे खतरनाक माना जा रहा है। आज के दिन कंप्यूटर्स पर एक ऐसा वायरस हमला कर सकता है जो आपके कंप्यूटर्स की धड़कन को भी रोक सकता है। इसलिए आज का दिन खतरनाक है आपके कंप्यूटर के लिए।
अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए जरूरी उपाय अभी से कर लें तो बेहतर होगा। इसके लिए अपने कंप्यूटर में अगर एंटी वायरस नहीं है तो तत्काल ही एंटी वायरस सॉफ्टवेयर लगाएं, अपने कंप्यूटर में फायर वॉल सुनिश्चत कर लें। अगर आप शौकीन हैं तो भी आज के दिन पॉर्न वेबसाइट नहीं खोलें। इसके अलावा अनजान शख्स का ईमेल नहीं खोलें साथ ही अपने कंप्यूटर में संवेदनशाली जानकारी रखने से बचें।
आज के दिन कंप्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर आपके पास कंप्यूटर है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आज आपको सावाधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि हो सकता है कि आपका कंप्यूटर भी उस वायरस की चपेट में आ जाए जिसे लेकर दुनिया भर में खलबली मची है।
डीएनएस चेंजर, मालवेयर आज दुनिया के लाखों कंप्यूटर ठप कर सकता है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के मुताबिक दुनिया के 3।5 लाख से ज्यादा कंप्यूटरों में इंटरनेट सेवा ठप हो सकती है। डी एन एस चेंजर वायरस अगर आपके कंप्यूटर में पहुंच गया है तो ये इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त आप अगर किसी वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो वायरस आपके आईपी एड्रेस को ही बदल देता है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
आज दुनिया के कई मुल्कों की तरह भारत के इंटरनेट यूजर्स को भी सावधान रहना होगा। क्योंकि डीएनएस वायरस आपके कंप्यूटर पर किसी भी वक्त हमला बोल सकता है।

येदि के सामने भाजपा घुटनों पर!


येदि के सामने भाजपा घुटनों पर!

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। चाल चरित्र और चेहरे वाली काडर बेस्ड भारतीय जनता पार्टी के किले की नींव एक के बाद एक कमजोर पड़ती दिख रही हैं। उमा भारती, वसुंधरा राजे, नरेंद्र मोदी के बाद अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के सामने भारतीय जनता पार्टी बौनी नजर आ रही है। भाजपा में आंतरिक प्रजातंत्र के बजाए हिटलरशाही का नायाब उदहारण सामने है जबकि विधायकों से रायशुमारी के पहले ही सदानंद गौड़ा के स्थान पर जगदीश शेट्टर को सूबे का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है।
श्री जगदीश शेट्टर, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कल नई दिल्ली में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि श्री सदानंद गौड़ा ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है।श्री गडकरी ने बताया कि राज्य की राजनीतिक स्थिति पर विचार के लिए शनिवार को पार्टी की कोर समिति की बैठक हुई थी।
उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरुण जेटली आज बंगलौर जाएंगे। उनकी देखरेख में पार्टी विधायक मुख्यमंत्री पद के लिए श्री शेट्टर का विधिवत चुनाव करेंगे। श्री सदानंद गौडा ने कहा है कि वे केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करते हैं। गौरतलब है कि यह राज्य में ग्यारह महीनों के दौरान नेतृत्व में यह तीसरा परिवर्तन है।
राज्य में कर्नाटक बीजेपी के प्रभावी नेता येदियुरप्पा और उनके समर्थकों के दबाव में आकर सदानंद गौड़ा का ११ महीने का शासन समाप्त हो गया है। जगदीश शेट्टर कर्नाटक के २१वें मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। देखना यह है कि मंत्रीमंडल बनाते वक्त फिर से एक बार आंतरिक विद्रोह न उठ जाए।
इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि नये सिरे से चुनाव कराने पर ही राज्य की समस्या का समाधान हो सकता है। पार्टी महासचिव बी के हरिप्रसाद ने नई दिल्ली में कहा कि भाजपा की सरकार वाले इस राज्य में शासन कार्य लगातार ठप्प है। उन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को भ्रष्टाचार की जीत बताया।
भाजपाध्यक्ष नितिन गड़करी ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा कल दिल्ली में आये थे, उन्होंने गडकरी से अनुरोध किया कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा गडकरी के पास सौंप रहे हैं। गडकरी ने कहा कि उनका इस्तीफा पार्टी ने स्वीकार किया है, गडकरी ने आगे कहा कि जगदीश शेट्टर को पार्टी ने कर्नाटक का नेतृत्व देने का निर्णय लिया है। भाजपा में आंतरिक प्रजातंत्र के बजाए हिटलरशाही के मामले में सभी नेता मौन ही साधे हुए हैं।
श्री गडकरी ने बताया कि राज्य की राजनीतिक स्थिति पर विचार के लिए कल पार्टी की कोर समिति की बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरुण जेटली पार्टी विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए श्री शेट्टर के विधिवत चुनाव का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पार्टी विधायक नेतृत्व परिवर्तन के बारे में जानकारी देने के लिए राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मिलेंगे।
उधर गोड़ा ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के फैसले को वे पूरे दिल से अंगीकार करते हैं और वे भेविष्य में पार्टी के बफादार कार्यकर्ता के बतौर काम करते रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ सामंजस्य के मामले में निर्वतमान मुख्यमत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि वे नए मुख्यमंत्री को पूरा परा सहयोग प्रदान करेंगे।
उधर, जनता दल - यूनाइटेड प्रमुख शरद यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री बदलकर सही फैसला किया है, क्योंकि इससे वह अपने लिंगायत वोट बैंक को अपने साथ रख सकेगी।

मोंटेक ने किए तिमाही लक्ष्य तय


मोंटेक ने किए तिमाही लक्ष्य तय

(मिराज अहमद)

नई दिल्ली (साई)। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि विभिन्न मंत्रालयों के तहत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए, पहली बार तिमाही लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। इन परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री कार्यालय सहित तीन स्तरों पर नजर रखी जाएगी। लुधियाना में कल पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि खासतौर पर परिवहन, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों के लिए यह लक्ष्य तय किये गये हैं।
योजना आयोग, मंत्रालय स्तर और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जायेगा। श्री आहलूवालिया ने कहा कि कई परियोजनाओं के काम में विभिन्न मंत्रालयों से मंजूरी न मिलने की वजह से देरी होती है। श्री आहलूवालिया ने कहा कि कई परियोजनाओं के काम में विभिन्न मंत्रालयों से मंजूरी न मिलने से देरी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था इस समय कुछ कठिनाइयों से गुजर रही है उसमें सुधार लाने के कई ठोस उपाय किये जा रहे हैं।

आतंक मुक्त वातावरण में ही संबंध सामान्य


आतंक मुक्त वातावरण में ही संबंध सामान्य

टोक्यो (साई)। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ आपसी संबंध, आतंक से मुक्त वातावरण में ही  सामान्य हो सकते हैं। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल जापान की राजधानी तोक्यो में पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ आधे घण्टे की बातचीत में दो हजार आठ के मुंबई आतंकी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करने पर जोर दिया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान को इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ ठोस सबूत भी दिए हैं।
पाकिस्तान की विदेश मंत्री ने भारत को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के मकसद को पूरा करने के प्रति बचनबद्ध है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ आपसी संबंध, आतंक से मुक्त वातावरण में ही सामान्य हो सकते हैं।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने बातचीत के दौरान में दो हजार आठ के मुंबई आतंकी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ और ठोस सबूत भी दिए हैं। अफगानिस्तान पर आयोजित सम्मेलन के अवसर पर श्री कृष्णा ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री के साथ लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का मुद्दा भी उठाया जो  भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहा है और भारत विरोधी दुष्प्रचार करता रहा है।
विदेश मंत्री ने सरबजीत सिंह तथा पाकिस्तान में दूसरे भारतीय बंदियों का मुद्दा भी उठाया। दोनों मंत्रियों ने सद्भावपूर्ण माहौल में स्पष्ट और रचनात्मक चर्चा की। दोनों नेताओं ने दो दिन पहले नई दिल्ली में हुई विदेश सचिव स्तर की वार्ता के निष्कर्षों की भी समीक्षा की। सुश्री खार ने भारत को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ संबंध बेहतर बनाने के, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के इरादों के प्रति वचनबद्ध है। दोनों नेताओं ने सितंबर में श्री कृष्णा की पाकिस्तान यात्रा के बारे में भी चर्चा की।