सोमवार, 9 जुलाई 2012

अतिथि विद्वानों के मानदेय के लिए 28 लाख 92 हजार आवंटित


अतिथि विद्वानों के मानदेय के लिए 28 लाख 92 हजार आवंटित

भोपाल (साई) महाविद्यालयों के आमंत्रित अतिथि विद्वानों के मानदेय भुगतान के लिए 28 लाख 92 हजार रूपए आवंटित किए गए हैं।
शासकीय महाविद्यालय पाटन को 2 लाख, सौंसर को 5 लाख, नरसिंहगढ़ को 2 लाख, छतरपुर को 3 लाख 10 हजार, आरोन को एक लाख, घटि्टया को 31 हजार 500, धार को एक लाख 4 हजार 760, नीमच को 3 लाख 49 हजार 360, सिवनी को 2 लाख, रामपुर बघेलान को 34 हजार, बड़नगर को 80 हजार 440, अशोकनगर को 4 लाख, खाचरौद को एक लाख, सारंगपुर को 94 हजार 820, शिवपुरी को 2 लाख और हरपालपुर को 82 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: