जीप और ट्रक के बीच
हुई टक्कर में नौ की मौत
(ब्रजेश सिंह)
सीधी (साई)। जिला
मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर सिलपारा गांव के पास रविवार सुबह एक मैक्स जीप
और ट्रक के बीच सीधी भिडंत हो जाने से नौ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल
हो गये। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार सुबह 7।30 बजे उस समय हुई जब जीप सीधी में
समाचार पत्र उतारने के बाद वापस रीवा लौट रही थी। घटना के समय भारी बारिश हो रही
थी और संभवतरू दोनों वाहन चालक एक दूसरे के वाहन को नहीं देख पाये।
पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मैक्स जीप के
परखच्चे उड़ गये और सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि दो घायलों को
जिला अस्घ्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में केवल एक की पहचान रीवा निवासी
बलराम कुशवाह के रुप में हुई है, जबकि दो घायलों की पहचान प्रिंस सिंह परिहार
(30), तथा रिषी
सोंधिया (पांच) के रूप में हुई है। जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के घटनास्थल पर
दो घंटे बाद पहुंचने से नाराज स्थानीय निवासियों ने चक्काजाम भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें