सोमवार, 9 जुलाई 2012

संघ की संभागीय बैठक में लिए गए कई निर्णय्


संघ की संभागीय बैठक में लिए गए कई निर्णय्

(राजीव सक्सेना)

ग्वालियर (साई)। मध्य्ाप्रदेश श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के तत्वावधान में स्वास्थ्य्ा शिविर, पौधरोपण, नवीन पत्र्ाकार कॉलोनी, बौद्ध्ािक संगोष्ठिय्ाों समेत कई कायर््ाक्रम अगले माहों में आहूत किए जाएंगे। य्ाह निर्णय्ा संघ की रविवार को न्य्ाू सर्किट हाउस पर आहूत बैठक में लिए गए। बैठक में संघ के प्रांतीय्ा संगठन महामंत्र्ाी विनय्ा अग्रवाल, प्रांतीय्ा महासचिव सुरेश शर्मा, उपाध्य्ाक्ष राजकुमार दुबे, कायर््ाकारी अध्य्ाक्ष रमेश राजपूत, संभागीय्ा अध्य्ाक्ष प्रवीण मिश्रा, महासचिव राजेन्द्र तलेगांवकर ने विचार रखे। संचालन प्रदीप मांढरे एवं आभार प्रदर्शन संजय्ा त्र्ािपाठी ने व्य्ाक्त किय्ाा।
बैठक में १८ जुलाई को खजुराहो में होने वाली प्रांतीय्ा समिति की बैठक के एजेण्डे पर चर्चा की गई तथा पत्र्ाकार कॉलोनी मार्ग के रास्ता खोले जाने पर चर्चा हुई और १५ जुलाई के बाद संघर्ष समिति इस मामले में अंतिम निर्णय्ा लेगी। इसके अलावा पत्र्ाकारों को इलाज के लिए स्वास्थ्य्ा विभाग से कार्ड जारी करवाने पर चर्चा के अलावा बडी संख्य्ाा में गैर पत्र्ाकारों को अधिमान्य्ा पत्र्ाकार कार्ड जारी किए जाने पर चिंता जताते हुए जांच कराने के लिए जनसंपर्क मंत्र्ाी को पत्र्ा भेजने का निर्णय्ा लिय्ाा गय्ाा। रेलवे टिकट पत्र्ाकारों को ऑनलाइन मिले इस संबंध में रेल मंत्र्ाी को पत्र्ा लिखा जाएगा। इसके साथ ही २९ जुलाई को ग्वालिय्ार में संभागीय्ा सम्मेलन करने का निर्णय्ा लिय्ाा गय्ाा।
बैठक में पौधरोपण, जल - बिजली बचाओ गोष्ठिय्ाां, जिला सम्मेलन अगस्त में करने, प्रत्य्ोक ब्लॉक व जिला स्तर पर कलेक्टर व एसडीएम को त्र्ौमासिक बैठकें करने के लिए पत्र्ा व्य्ावहार करें तथा संघ के कायर््ाक्रमों में भी बुलाएं, चिकित्सा शिविर लगाएं, सदस्य्ाता अभिय्ाान को गति दें, दूरभाष नंबर सभी पत्र्ाकारों के भेजें, ताकि संभाग स्तर पर डाय्ारेक्टरी बनाई जा सकें, १८ जुलाई को संभागीय्ा अध्य्ाक्ष, संभागीय्ा महामंत्र्ाी, जिलाध्य्ाक्ष, जिला महामंत्र्ाी खजुराहो पहुंचे, भोपाल से प्राप्त परिपत्र्ा के अनुसार छतरपुर जिला अध्य्ाक्ष को फोन पर पहुंचने की सूचना दें, ताकि ठहराने की बेहतर व्य्ावस्था हो सकें, पत्र्ाकार कॉलोनी बनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्र्ािय्ाों को ज्ञापन दें तथा सी.एम. को पत्र्ा भेजने का निर्णय्ा लिय्ाा गय्ाा।
बैठक में संजय्ा तोमर, हरीश दुबे, लाजपत राय्ा अग्रवाल, पवन जैन अशोक नगर, परेश मिश्रा, कृष्णमुरारी शर्मा अशोक नगर, राजकुमार शाक्य्ा शिवपुरी, विनोद शर्मा अशोक नगर, चंद्रेश गर्ग, अनिल पटेरिय्ाा, अरविंद पाण्डे, प्रदीप शास्त्र्ाी, अरविंद चौहान, हरीश चन्द्रा, भारत भूषण शर्मा डबरा, पंकज खरे, प्रदीप गुप्ता, अरविंद तिवारी, श्य्ााम श्रीवास्तव, अभिनव भारद्वाज, धर्मेन्द्र तोमर, श्य्ााम सोनी, जितेन्द्र गौतम, रमन पोपली, य्ाशवंत श्रीवास्तव, सरदार हरचरण सिंह जोहल, राकेश भारती, मनोज साहू, विनोद श्रीवास्तव, श्य्ाामनरेश रावत, रवि गर्ग, धीरज बंसल, भूपेन्द्र साहू आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: