सोमवार, 9 जुलाई 2012

धर्म शिक्षक की भर्ती के लिए 19 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


धर्म शिक्षक की भर्ती के लिए 19 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

भोपाल (साई) भर्ती कार्यालय मुख्यालय, जबलपुर केन्ट द्वारा धर्म शिक्षक (पंडित) के पद के लिए 19 जुलाई, 2012 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवाएँ उनके आश्रित पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में मिलेंगे। प्रधानमंत्री स्कालरशिप के लिए पूर्व सैनिक अपने बच्चों से फार्म भरवाएँ। यह जानकारी आज यहाँ सैनिक सम्मेलन में दी गई।
सम्मेलन में बताया गया कि 12 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर, रायसेन में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए चलित केन्टीन की सुविधा प्राप्त होगी। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा। सैनिक सम्मेलन में द्वितीय विश्व युद्ध के 24 पूर्व सैनिक एवं विधवाओं को 2 हजार रुपये प्रत्येक के मान से 48 हजार की आर्थिक सहायता दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: