शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

नेताजी की नजरें 7, रेसकोर्स पर


नेताजी की नजरें 7, रेसकोर्स पर

भूलने की बीमारी हो गई है मुलायम सिंह को
 
(लिमटी खरे)

नई दिल्ली (साई)। समाजवादी क्षत्रप मुलायम सिंह यादव की ढलती उम्र उनके लिए अब रोड़ा बनकर उभर रही है। यही कारण है कि बंधु बांधवों के भारी विरोध के बावजूद भी मुलायम सिंह ने अपने पुत्र अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की सूबाई राजनीति में महिमा मण्डित कर स्थापित करने का जतन किया है। मुलायम ने युवा अखिलेश को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया है।
मुलायम के करीबी सूत्रों का कहना है कि नेताजी चाहते हैं कि अब पार्टी की कमान भी अखिलेश ही थामें। दरअसल, मुलायम सिंह यादव की ढलती उम्र उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा बनती जा रही है। सूत्रों के अनुसार मुलायम गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि मुलायम सिंह यादव ने अपनी राजनैतिक विरासत को अपने पुत्र अखिलेश यादव को हस्तांतरित करना आरंभ कर दिया है।
मुलायम के करीबी एक वरिष्ठ सपाई नेता ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर कहा कि मुलायम सिंह यादव की बस एक ही तमन्ना बाकी बची है और वह है 7, रेसकोर्स (प्रधानमंत्री आवास) को अपना आशियाना बनाना। सूत्रों की मानें तो मुलायम अब बेहद जल्दी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को ढलती उम्र के कारण अब भूलने की बीमारी भी हो चुकी है। उनकी याददाश्त बेहद कमजोर हो गई है पर इस बीमारी को उन्होंने बखूबी छिपाकर रखा है।
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी के क्षत्रप मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनने के लिए वर्ष 2014 के आम चुनावों का इंतजार नहीं करने की स्थिति में हैं। संभवतः यही कारण है कि वे त्रणमूल कांग्रेस सुप्रीमो सुश्री ममता बनर्जी और राकांपा के क्षत्रप शरद पंवार को साधने में जुटे हुए हैं। मुलायम मध्यावधि की बात कर रहे हैं जिससे इन अफवाहों को बल मिल रहा है कि वे जल्द चुनाव कराकर उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ उभरकर पीएम बनने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

सेनाध्यक्ष के साथ षडयंत्र बर्दाश्त नहीं


सेनाध्यक्ष के साथ षडयंत्र बर्दाश्त नहीं

विरोध में चलेगा 36 बिरादरियों का राजपुताना संघर्ष

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। सेना और सेनाध्यक्ष को दो चश्में से देखा नहीं जा सकता। सेना पर किसी प्रकार के लांछन से देश के लिए खून बहाने वाले सिपाहियों का दिल रोता है। इसलिए ऐसे संवेदनशील मामले में किसी प्रकार की राजनीति बेहद अफसोसजनक है। यह बात हरियाणा और राजस्थान के क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों ने सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के विवादों पर चर्चा करते हुए कही। रिटायर्ड मेजर जनरल एनबी सिंह ने कहा कि मीडिया को भी इस संवेदनशील मसले पर सधा हुई नजरिया रखना चाहिए।
श्री सिंह ने ऐलान किया कि देश में वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल सिंह की जन्मतिथि विवाद, हथियारों की खरीद में अनियमितता या मीडिया में आई खबर कि आगरा और हिसार से सेना की टुकड़ियों ने रायसीना हिल्स पर मार्च किया आदि विषयों पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जल्द ही इसके खिलाफ क्षत्रिय समाज जंतर-मंतर से देशव्यापी आंदोलन का आगाज कर सकता है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही और सरकार के बीच अगर इसे लेकर कोई खिचड़ी पक रही है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ मुट्ठी भर लोग निहित स्वार्थों की वजह से सेना तक को नहीं बख्श रहे।
हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वीर चक्र अनिल देवेंद्र सिंह ने कहा कि जन्म तिथि से जनरल का विवाद शुरू हुआ था, अंततः सुप्रीम कोर्ट के कहने पर मामला खत्म किया गया। अब जब उन्होंने फौज की सेहत ठीक नहीं होने की बात केंद्र सरकार को बताई तो बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आखिर कोई ऐसे कारनामों के पीछे है जो शायद हथियारों की खरीद-फरोख्त में घपले-घोटाले नहीं होने से बिफर उठा है और जनरल को बार-बार फंसाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ताकि आगामी 20 सालों तक कोई ईमानदार व्यक्ति इस पद पर दोबारा आने से कतरायें।

विमानन क्षेत्र में विदेशी निवेश पर फैसला जल्द


विमानन क्षेत्र में विदेशी निवेश पर फैसला जल्द

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने कहा है कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहे विमानन क्षेत्र को राहत उपलब्ध कराने के लिए विदेशी विमानन कंपनियों को भारतीय विमान सेवाओं में निवेश करने की अनुमति देने के बारे में जल्दी ही फैसला करेगी। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री और  नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ इस बारे में विचार-विमर्श किया है और जल्दी ही इस बारे में उचित फैसला कर लिया जाएगा।वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट भाषण में कहा था कि विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में ४९ प्रतिशत तक हिस्सेदारी की अनुमति देने के बारे में एक प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है।

एनआरएचएम घोटाले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल


एनआरएचएम घोटाले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल

(उत्कर्षा घ्यार)

नई दिल्ली (साई)। सी बी आई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में लखनऊ के विशेष अदालत के सामने तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया है। ये आरोप पत्र इस मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग को कंप्यूटर और चिकित्सा उपकरण के लिए दिए गए पैसे के गलत तरीके से इस्तेमाल को लेकर तीन लोगों के खिलाफ दायर किया गया है। सी बी आई अब तक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में १४ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है।

जरदादी रविवार को अजमेर में


जरदादी रविवार को अजमेर में

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी निजी यात्रा पर रविवार को अजमेर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री जरदारी पहले नई दिल्ली आएंगे और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अजमेर रवाना हो जाएंगे।
श्री जरदारी के साथ ४० सदस्यों का शिष्टमंडल भी आ रहा है जिसमें उनके पारिवार के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, गृहमंत्री रहमान मलिक और पत्रकार शामिल होंगे। वे डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल से राजनीतिक विचार-विमर्श करेंगे। वे सूफी-संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए जयपुर के रास्ते अजमेर शरीफ रवाना होंगे और उसी दिन स्वदेश लौट जाएंगे।दोनों देशों के बीच वीजा नियमों को और उदार बनाने का काम प्रगति पर है और श्री जरदारी की इस यात्रा के दौरान इस बारे में घोषणा की जा सकती है।
इसके अलावा पाकिस्तान की ऐसी वस्तुओं की सूची को कम भी किया जा सकता है जिनपर ज्यादा शुल्क लगता है या जिनके आयात पर प्रतिबंध है। सिविल सोसाइटी ने कई संयुक्त बैठकों में दोनों देशों के बीच सामान्य व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने तथा एक दूसरे के कानून के उल्लंघन के लिए पकड़े गए नागरिकों के साथ अधिक मानवीय व्यवहार पर जोर दिया है।