शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

एनआरएचएम घोटाले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल


एनआरएचएम घोटाले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल

(उत्कर्षा घ्यार)

नई दिल्ली (साई)। सी बी आई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में लखनऊ के विशेष अदालत के सामने तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया है। ये आरोप पत्र इस मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग को कंप्यूटर और चिकित्सा उपकरण के लिए दिए गए पैसे के गलत तरीके से इस्तेमाल को लेकर तीन लोगों के खिलाफ दायर किया गया है। सी बी आई अब तक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में १४ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: