विमानन क्षेत्र में विदेशी निवेश पर फैसला जल्द
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। सरकार ने कहा है कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहे विमानन क्षेत्र को राहत उपलब्ध कराने के लिए विदेशी विमानन कंपनियों को भारतीय विमान सेवाओं में निवेश करने की अनुमति देने के बारे में जल्दी ही फैसला करेगी। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ इस बारे में विचार-विमर्श किया है और जल्दी ही इस बारे में उचित फैसला कर लिया जाएगा।वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट भाषण में कहा था कि विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में ४९ प्रतिशत तक हिस्सेदारी की अनुमति देने के बारे में एक प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें