शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

अवाक्स का सफल परीक्षण संपन्न


अवाक्स का सफल परीक्षण संपन्न

(पीयूष भार्गव)

नई दिल्ली (साई)। भारत ने अपने दूसरे देश में ही निर्मित अवाक्स विमान का ब्राजील में पहला सफल परीक्षण किया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सफल परीक्षण को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि यह विमान जून में भारतीय वायु सेना को दिया जाना है।
प्रवक्ता ने बताया कि यह परीक्षण इस महीने की चार तारीख को ब्राजील के सैन जोस डॉस कैंपस में किया गया। प्रवक्ता के अनुसार भारत तीन अवाक्स विमान इस्राइल से पहले ही हासिल कर चुका है और दो अन्य विमानों की खरीद के लिए ऑर्डर देने पर विचार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: