शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

विधायक कार्यालय में छात्रा से रेप!


विधायक कार्यालय में छात्रा से रेप!

(एम.के.देशमुख)

बालाघाट (साई)। जिला मुख्यालय से लगभग 90 कि,मी, दूर परसवाडा में एक पैरामेडिमकल छात्रा के साथ परसवाडा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामकिशोर कावरे के सूने कार्यालय में ले जाकर बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि परसवाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोरवाही लिम्का निवासी यह छात्रा द्वारा कल करायी गयी रिपोर्ट पर परसवाडा निवासी शिरीष अवधिया के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने साई न्यूज को आगे बताया कि बताया कि छात्रा ने जबलपुर से पेरामेडिकल का कोर्स किया था तथा प्रैक्टिकल के लिये वह परसवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयी हुई थी। वह विगत एक नवंबर से यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। इस दौरान उसका परिचय स्वास्थ्य केंद्र में प्रयोगशाला सहायक के तौर पर काम कर रहे शिरीष अवधिया से हुई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि शिरीष 17 नवंबर को उसे नौकरी के संबंध में जानकारी देने के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित एक कार्यालय में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

6 जनवरी को होगा पंजाबी परिवार मिलन समारोह


6  जनवरी को होगा पंजाबी परिवार मिलन समारोह

(राज कुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। जिला पंजाबी वेल्फेयर सभा अपना दसवां पंजाबी परिवार समारोह 6 जनवरी को गीताभवन मन्दिर में आयोजित करेगी । समारोह की तैयारीयों को लेकर सभा की एक बैठक सभा के कार्यालय में आयोजित हुई।  बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रदर्शन परूथी ने की । इस बार पंजाबी परिवार मिलन समारोह में पंजाब व राजस्थान के अलावा दिल्ली से आये कलाकार अपनी कला के जलवे समारोह में बिखेरेंगे । बैठक में समारोह की तैयारीयों के लिए कमेटी का गठन भी किया गया । सभा के प्रधान पद्रर्शन परूथी ने बताया कि जिला पंजाबी वेल्फेयर सभा द्वारा इस बार का आयोजन भी पारम्परिक तरीके से किया जायेगा  इस बार इस समारोह में मंच के माध्यम से जहा आपसी भाईचारा व समाज हित का संदेश दिया जायेगा वहीं कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जायेगा ताकि बेटंो की चाहत में कोख मे हो रही बेटीयों की हत्याओं को रोका जा सके । परूथी ने बताया कि सभा द्वारा इस बार पंजाबी परिवार मिलन समारोह को  यादगार बनाने के लिए कई तरह के सांस्कृति कार्यक्रम जिसमें भंागडा , लोकगीत , हास्य  से भरपूर  कई तरह केआयोजन होगें। कार्यक्रम में बच्चों के मनोंरंजन के लिए राजस्थान से आये कलाकार कठपुतली का शानदार कला प्रदर्शन करेगें । उन्होने बताया कि जिला पंजाबी वेल्फेयर सभा हर वर्ष जनवरी माह में परिवार मिलन समारोह आयोजित करती है इसका उदेश्य समाज के लोगों में आपसी भाईचारा और प्यार बनाये रखना है ताकि समाज में मजबूती व एकता बनी रहे।  परूथी ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए चार कमेटीयों का गठन किया गया है  जो कि अलग अलग व्वयस्था समारोह के लिए कर रही हैं और एक जनसम्पर्क कमेटी का गठन भी किया गया है जो कि शहर में लोगों से सम्पर्क कर समारोह के लिए न्यौता दे रही है।  परूथी ने बताया कि समारोह में जहंा हमारे  प्राचीन रीति रिवाज अपनाने पर बल दिया जायेगा।  समारोह में समाज के  लोगो को यह अपील कीजायेगी कि वो अपने विवाद घर या पंचायत मे बैठ कर सुलझााये ना कि थानो और कोर्ट कचहरीयो में । उन्होने यह भी जानकारी दी कि पंजाबी समाज के युवक युवतियों के वैवाहीक रिश्ते करवाने के लिए सभा द्वारा संजोग  विवाह सैल  गठन किया गया है  उसके भी सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। इस मौके पर इंद्रजीत सरदाना, डा0 कश्मीरी लाल, संदीप मलिक, अशोक आर्य, सुषम कपूर, राजकुमार मुखिजा, राजेन्द्र कुकरेजा, सतीश राजपाल मौजूद रहे ।

फाँसी या नपुंसक बनाने से कम न हो बलात्कार की सजा-रविन्द्र द्विवेदी


फाँसी या नपुंसक बनाने से कम न हो बलात्कार की सजा-रविन्द्र द्विवेदी

(रचना)

नई दिल्ली (साई)। अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी ने बलात्कार की सजा पर मौजूदा कानून को बदलकर कठोर कानून बनाने के लिये जस्टिस वर्मा समिति के गठन का स्वागत किया है। नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करना भी एक अच्छी पहल है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।
रविन्द्र द्विवेदी ने कहा कि बलात्कार किसी भी नारी के जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी होती है। यह पीड़ा उसे ताउम्र सहनी पड़ती है, जिससे पीड़िता को अपनी ही जिंदगी एक बोझ महसूस होने लगती है। बलात्कारी को कठोर से कठोर सजा देकर ही नारी समाज के लिये नासूर बन चुकी बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। रविन्द्र द्विवेदी ने जस्टिस वर्मा समिति के पास ईमेल से आज अपने सुझाव भेजे। सुझाव में कहा गया है कि बलात्कारी को फाँसी या नपुंसक बनाने से कम सजा नही होनी चाहिये।  उन्होने कहा कि नपुंसक बनाने से बलात्कार करने वाले अपराधी को सारी जिंदगी अपनी गलती का अहसास होगा।
नपुंसक के रूप में बलात्कारी को देखकर समाज में भय पैदा होगा और बलात्कार के मामलों पर अंकुश लगेगा। रविन्द्र द्विवेदी ने बलात्कारी को नपुंसक बनाने के साथ बीस साल के सश्रम कारावास की सजा दिये जाने का सुझाव भी जस्टिस वर्मा समिति को दिया है।
नाबालिग लड़की से बलात्कार और बालिग लड़की अथवा महिला से सामूहिक बलात्कार के साथ हत्या अथवा हत्या के प्रयास का आरोप होने पर बलात्कारी को फाँसी पर लटकाने का सुझाव भी वर्मा समिति को दिया है। इसके अलावा रेप की एफआईआर दर्ज होने के एक सप्ताह में अदालत में पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रतिदिन सुनवाई कर 60 दिन में निर्णय सुनाने का परामर्श भी दिया गया है।
रविन्द्र द्विवेदी ने चलती बस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता दामिनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुये पुलिस द्वारा निहत्थे आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं का दमन करने की तौर-तरीकों की आलोचना की। उन्होने कहा कि पुरूष पुलिसकर्मियों द्वारा आंदोलनकारी छात्राओं से बदसलूकी और लाठीचार्ज दिल्ली पुलिस का भयानक चेहरा उजागर करता है। 
सुभाष तोमर नामक पुलिसकर्मी की मौत का कारण आंदोलनकारियों की पिटाई बताना छात्रओें के साथ बदसलूकी और लाठीचार्ज की घटना से ध्यान हटाने का पुलिस आयुक्त नीरज कुमार का षडयंत्र है। इस प्रकरण में निर्दोष आठ लोगों की गिरफ्तारी कानून की शक्तियों का खुला दुरूपयोग है। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि सुभाष तोमर अपने आप गिरा था और उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नही था। नीरज कुमार का षडयंत्र सफेद झूठ है जिसे हिन्दू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नही करेगी। रविन्द्र द्विवेदी ने पुलिस आयुक्त से इस्तीफे की मांग  करते हुये मांग के समर्थन में पुलिस मुख्यालय पर आंदोलन की चेतावनी दी है।