शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

6 जनवरी को होगा पंजाबी परिवार मिलन समारोह


6  जनवरी को होगा पंजाबी परिवार मिलन समारोह

(राज कुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। जिला पंजाबी वेल्फेयर सभा अपना दसवां पंजाबी परिवार समारोह 6 जनवरी को गीताभवन मन्दिर में आयोजित करेगी । समारोह की तैयारीयों को लेकर सभा की एक बैठक सभा के कार्यालय में आयोजित हुई।  बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रदर्शन परूथी ने की । इस बार पंजाबी परिवार मिलन समारोह में पंजाब व राजस्थान के अलावा दिल्ली से आये कलाकार अपनी कला के जलवे समारोह में बिखेरेंगे । बैठक में समारोह की तैयारीयों के लिए कमेटी का गठन भी किया गया । सभा के प्रधान पद्रर्शन परूथी ने बताया कि जिला पंजाबी वेल्फेयर सभा द्वारा इस बार का आयोजन भी पारम्परिक तरीके से किया जायेगा  इस बार इस समारोह में मंच के माध्यम से जहा आपसी भाईचारा व समाज हित का संदेश दिया जायेगा वहीं कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जायेगा ताकि बेटंो की चाहत में कोख मे हो रही बेटीयों की हत्याओं को रोका जा सके । परूथी ने बताया कि सभा द्वारा इस बार पंजाबी परिवार मिलन समारोह को  यादगार बनाने के लिए कई तरह के सांस्कृति कार्यक्रम जिसमें भंागडा , लोकगीत , हास्य  से भरपूर  कई तरह केआयोजन होगें। कार्यक्रम में बच्चों के मनोंरंजन के लिए राजस्थान से आये कलाकार कठपुतली का शानदार कला प्रदर्शन करेगें । उन्होने बताया कि जिला पंजाबी वेल्फेयर सभा हर वर्ष जनवरी माह में परिवार मिलन समारोह आयोजित करती है इसका उदेश्य समाज के लोगों में आपसी भाईचारा और प्यार बनाये रखना है ताकि समाज में मजबूती व एकता बनी रहे।  परूथी ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए चार कमेटीयों का गठन किया गया है  जो कि अलग अलग व्वयस्था समारोह के लिए कर रही हैं और एक जनसम्पर्क कमेटी का गठन भी किया गया है जो कि शहर में लोगों से सम्पर्क कर समारोह के लिए न्यौता दे रही है।  परूथी ने बताया कि समारोह में जहंा हमारे  प्राचीन रीति रिवाज अपनाने पर बल दिया जायेगा।  समारोह में समाज के  लोगो को यह अपील कीजायेगी कि वो अपने विवाद घर या पंचायत मे बैठ कर सुलझााये ना कि थानो और कोर्ट कचहरीयो में । उन्होने यह भी जानकारी दी कि पंजाबी समाज के युवक युवतियों के वैवाहीक रिश्ते करवाने के लिए सभा द्वारा संजोग  विवाह सैल  गठन किया गया है  उसके भी सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। इस मौके पर इंद्रजीत सरदाना, डा0 कश्मीरी लाल, संदीप मलिक, अशोक आर्य, सुषम कपूर, राजकुमार मुखिजा, राजेन्द्र कुकरेजा, सतीश राजपाल मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: