शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

भारत की उन्‍नति के विचारक हिन्‍दू - भागवत

हमारे पूर्वजों का सम्मान करने वाले और भारत की उन्नति के विचार वाले सभी व्यक्ति हिंदु है-भागवत

मनोज मर्दन त्र्िवेदी 
 हर वह व्यक्ति  जो हमारे ऋषि मुनियों पूर्वजों द्वारा दिये गये संस्कारों का सम्मान करते है  और भारत की उन्न्ति करने में अपना योगदान देता है भारत माता की सेवा का संकल्प लेता है और इस राष्ट्र  के संस्कारित विकास की भावना रखता है वह हमारा भाई है और वहीं हिंदु है इस प्रकार की स्पष्ट बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने मंडला समाजिक कुंभ के उदघाटन अवसर पर कही और उन्होंने कहा कि हम जो काम कर रहे है वह पवित्र काम है काम करने में संकोच नहीं होना चाहिये हमें संस्कार सहित विकास चाहिये जो भारत वर्ष के सनातन विचारों से यह संभव है, सर्वधर्म संभाव पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि जब सब धर्म समान है तो हमारा धर्म बुरा क्यों ? हमें अपने धर्म के प्रति क्रियाषील होना पड़ेगा आचरण और संकल्प लेना पड़ेगा तभी समाजिक एकता और सामाजिक समरसता का विकास होगा उन्होंने इस बात का आहवान किया कि समाज के जिस वर्ग और व्यक्ति के पास जो भी विषिश्टतांए है उनका देष हित में अधिक से अधिक उपयोग किया जाये और पूरी संकल्प ष्षक्ति के साथ राष्ट्र के विकास के लिये संकल्पित हो समाज को जागृत करने की आवष्यकता है जो लाभ प्रलोभन के चलते अन्य धर्मों के प्रति आकृषित हो गये है उन्हें विष्वास पूर्वक उनके मूल संस्कारों की ओर लौटने  पर हमें कोई आपत्ति नहीं और विधर्मयों द्वारा धर्मातंरण से समाज को जाग्रत कर उनके प्रयासों को रोकने के सकारात्मक प्रयास होने चाहिये हमारे दीनहीन बंधुओं में हमें विष्वास जगाना होगा कि पूरा समाज उनके साथ खड़ा हुआ है  स्वास्थ्य षिक्षा के क्षेत्र में हमें तेजी से कार्यों को बढ़ाना है और यह कार्य समाज को ही करना पड़ेगा उन्होंने कहा हमारे पास जो षक्ति बुद्धि और जो ज्ञान है उसका विनियोग समाज के विकास में करना चाहिये । नर्मदा सामाजिक कुंभ उदघाटन अवसर पर हरिद्धार स्थित भारत माता के संस्थापक निवृत्त गुरू ष्षंकराचार्य स्वाामी श्री सत्य मित्रा नंद जी महाराज ने कहा कि मां नर्मदा में की गई साधना सिद्धि दिलाती है उन्होंने कहा कि भारत ही ऐसा पवित्र ऋषि मुनी का देष है जहां चरित्र व्यक्ति की पहचान बनता है संस्कारों को अधिक महत्व दिया जाता है उन्होंने कुंभ में आये व्यक्तियों से आहवान किया कि जहां अपने व्यसनों को त्याग कर व्यस्न मुक्त समाज और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने की बात कहीं उपस्थित श्रृद्धालुओ को विष्व हिन्दु परिशद से राष्ट्रीय यमहामंत्री प्रवीण तोगड़िया ने भी संबोधित किया और कहा कि हमारी जाति भाषा भिन्न है और विधिताओ बावजूद भी हमारे संस्कार और राश्ट्रीय चेतना के स्वर एक है हम सभी भारत माता के पूजक है और हम सभी हिंदु है आज हिंदु समाज जाति में बंटा है और ऐसी कमजाोरी के चलते विधर्मी धर्मांतरण का कुचक्र चला रहे है श्री तोगड़िया ने धर्मांतरण पर आरक्षण का फायदा देने का विरोध किया और इसे अनैतिक और असंवेधानिक बताया उन्होंने इसके विरूद्ध कड़ा कानून बनाने की बात भी कहीं उन्होंने धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जाति में षामिल  नहीं करने की बात कहीं उन्होंने समाज से आहवान किया कि जिस क्षेत्र में धर्मांतरण का प्रभाव है या जहां धर्मातंरण करने वाली मिषनरियां सक्रिय है या ऐसी ष्संभावना है वहां षिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधायें प्रदान करने में समाज को हिस्सेदारी करना चाहिये और हमारे ऐसे प्रयासों से धर्मांतरण रूकेगा संघ के कार्यवाहक सुरेष सेानी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि सभी व्यक्तियों के अंदर ईष्वर का अंष है जिसका सीधा संबंध आत्मा से है हम सभी को व्यवहार में परिवर्तन लाकर कंुभ से लौटने के बाद समाज में आत्मीयता का बोध लाना होगा इसके अलावा कुंभ उदघाटन अवसर पर पूज्य संत स्वामी ष्ष्याम दास जी महाराज, परम पूज्य हरिहर महाराज, रामजीवन दास जी, सांसद नंदकुमार सहाय आदि ने भी संबोधित किया इस दौरान हम हिंदु है पुस्तक का विमोचन जगदेव राम जी द्वारा किया गया लाखों की संख्या में उपस्थित जनसभा को गोविंद देव जी गिरी जी महाराज, नागेन्द्र जी षिवेष गिरी जी महाराज , अखिलेषावरानंद जी महाराज, रामायण तथा वाचक अतुल श्रीकृष्ण जी महाराज ने भी संसबसंधोधित किया , उरांव जी महाराज, ष्ष्याम दास जी महाराज आदि संतों द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया इस अवसर पर देष के विविध प्रांतों से आये कलाकारों ने धर्म सभा के पूर्व अपनी सुदर प्रस्तुतियां दी ।

सीएम बोले हर साल होगा मंडला में कुंभ

मंडला में हर साल नर्मदा जयंति पर होगा भव्य आयोजन-मुख्यमंत्री

मनोज मर्दन त्र्िवेदी
 
पवित्र नर्मदा तट मंडला में जो समाजिक कुंभ आयोजित किया गया है निष्चित रूप से इससे अमृत निकलकर आयेगा । इस समाजिक समारोह के आयोजन से केंद्र सरकार को भारी परेषानी हो रही है उन्होंने देष की सारी समस्याओं को दरकिनार कर केवल इसी पर ध्यान केंद्रित कर दिया है उन्हें मैंने जवाब दे दिया है कि यहां कि चिंता मैं कर रहा हूं आप देषा की अन्य गंभीर समस्याओं की चिंता करें । इस प्रकार के उदगार मध्य प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने मंडला में आयोजित सामाजिक कुंभ के उदघाटन अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय संबोंधित करते हुये कहीं उन्होंने मंडला जिले के गौरवषाली इतिहास का उल्लेख करते हुये कहा कि देष की आजादी अंग्रेजो ने तस्तरी पर परोस कर नहीं दी थी, इसके लिये हजारों व्यक्तियों ने अपना गर्म लहु बहाया है और इस आजादी की लड़ाई में मंडला जिले का योगदान भी और आदिवासी समाज का योगदान हमारे लिये प्रेरणा प्रदान करने वाला गौरवषाली ेइतिहास मंडला जिले के आदिवासी राजाओं ने कभी भी मुगलों और अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की है जिन आदिवासी वीरों ने देष की स्वाधीनता के लिये अपने प्राणों आहूतियां दी है उनकी स्मृति में अनेक स्मारक बन गये है या बनाये जाने का क्रम जारी है मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि गांधी जी का अहिंसक आंदोलन निःसंदेह प्रातः स्मरणीय है मैं स्वयं उनका समर्थक हूं परंतु जिन वीरों ने अपने प्राणों कीआहूतियां दी है उनके प्रति श्रद्धा से हमारा सिर झुकना ही चाहिये मंडला के गौरव षंकर षाह रघुनाथ ष्षाह वीरांगना रानी दुर्गावती संपूर्ण समाज के लिये प्रेरणादायी है मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि नर्मदा समाजिक कुंभ समाजिक समरसता के लिये आवष्यक है और अच्छी पहल है इस यज्ञ में प्रदेष सरकार की भूमिका यज्ञ में गिलहरी की तरह होने का हमें गर्व है षिवराज सिंह चैहान ने नर्मदा नदी के चारो और परिक्रमा पथ का निर्माण के साथ विंघ्याचल हिमाचल के दोनों के पर्वतों को हरा भरा करने तथा समाज और सरकार के सहयोग से नर्मदा के चारो और वृक्षारोपण करने की बात कहीं उन्होंने मंडला में हर साल नर्मदा जयंति पर भव्य आयोाजन की घोशणा की है । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रृद्धालुओं का आधा खर्च सरकारी खजाने से देने की बात भी कहीं है ।