रविवार, 17 मार्च 2013

साई संस्थान शिरडी को सरकारी नोटिस!


साई संस्थान शिरडी को सरकारी नोटिस!

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। देश विदेश में मशहूर शिरडी के फकीर साई बाबा की तपोभूमि शिरडी में बाबा की समाधि, मंदिर एवं अन्य चीजों के रखरखाव के लिए पाबंद साई बाबा संस्थान के प्रबंधन ट्रस्ट को महाराष्ट्र सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुपचुप तरीके श्रृद्धालुओं के चढ़ावे की रकम को पानी में बहाने के आरोप के चलते यह नोटिस जारी किया गया बताया जाता है।
राज्य शासन के कानून मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि राज्य सरकार ने साईंबाबा संस्थान के प्रबंधन ट्रस्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आरटीआई के जरिए इस बात का खुलासा किया गया है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट से पूछा गया है कि उसने शिरडी शहर में सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं पर लाखों रुपये खर्च करने से पहले राज्य सरकार की इजाजत क्यों नहीं ली। यह नोटिस लॉ एंड जुडिशरी डिपार्टमेंट की ओर से भेजा गया है।
सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप कुलकर्णी ने ट्रस्ट की ओर से प्रोजेक्टों पर किए गए खर्च की जानकारी मांगी थी। कुलकर्णी का कहना है कि मौजूदा ट्रस्टियों ने बीते समय में भी करोड़ों रुपये सरकार की इजाजत लिए बगैर कई परियोजनाओं पर खर्च किए हैं।
यहां गौरतलब है कि राज्य सरकार ने साईं बाबा के मंदिर की देखरेख के लिए बोर्ड ऑफ ट्रस्टी बनाया था। यह लंबे समय से विवादों में ही रहा है। संस्थान के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि संस्थान ने अपने हजारों कर्मचारियों को भी छठे वेतन आयोग के मुताबिक वेतन दिया जाना आरंभ तो कर दिया है पर इसके लिए संस्थान ने राज्य सरकार से इजाजत लेना भी मुनासिब नहीं समझा है।

श्रीलंका के खिलाफ मतदान करेगा भारत


श्रीलंका के खिलाफ मतदान करेगा भारत

(आर.मुरलीधरन)

शिवगंगा (साई)। वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने संकेत दिया है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस महीने के आखिर में सरकार श्रीलंका के खिलाफ मतदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर अमरीका के प्रस्ताव में विश्वसनीय जांच की बात शामिल होगी, तो उन्हें यकीन है कि सरकार इसका समर्थन करेगी। श्री चिदम्बरम कल तमिलनाडु के शिवगंगा में सार्वजनिक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारयणसामी ने भी कहा कि केंद्र सरकार इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद उचित फैसला लेगी। उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि सरकार श्रीलंकाई तमिलों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री इस बारे में निर्णय लेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार श्रीलंका के तमिलों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध है कानून मंत्री ने भी संसद को इस बात का भरोसा दिलाया है। जहां तक हमारी सरकार का प्रश्न है संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मसौदे को देखते के बाद सरकार इस पर फैसला लेगी क्योंकि तमिलनाडु के लोगों और राजनीतिक पार्टियों के लिए यह बहुत ही संवदेनशील मुद्दा है। इस बीच, डीएम पार्टी के अध्यक्ष करुणानिधि ने श्रीलंकाई सुरक्षा बलों द्वारा एलटीटीई के साथ संघर्ष के आखिरी दौर में तमिलों के साथ हुए कथित युद्ध अपराधों की स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की मांग दोहराई है।

स्विस महिला से दुष्कर्म, 20 धरे गए


स्विस महिला से दुष्कर्म, 20 धरे गए

(नंद किशोर)

भोपाल (साई)। देश के हृदय प्रदेश में धर्मनगरी दतिया जिले में विदेशी बाला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ने लगा है। मध्यप्रदेश पुलिस ने दतिया जिले में शुक्रवार रात स्विस महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में २० लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है।
दतिया से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने बताया कि इस सिलसिले में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। ३९ वर्षीया स्विस महिला पर्यटक अपने पति के साथ साइक्लिंग ट्रिप पर आई थी। दतिया शहर से आठ किलोमीटर दूर झरिया गाँव में सात से आठ लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया था।
वहीं दूसरी ओर साई न्यूज के दिल्ली ब्यूरो से मणिका सोनल ने नई दिल्ली स्थित स्विस दूतावास के हवाले से कहा कि दूतावास ने इस घटना की जल्द जांच कराने की मांग की है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार को इस घटना को बहुत गंभीरता से लेते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

चेकबुक के बाद अब जुलाई से नए एटीएम!


चेकबुक के बाद अब जुलाई से नए एटीएम!

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। एटीएम कार्ड के जरिए फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों को जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। देश के कमोबेश सभी बैंक्स के लिए जून माह के अंत तक की डेड लाईन निर्धारित कर दी गई है। एक जुलाई से सभी खातों के नए एटीएम कार्ड जारी हो जाएंगे जिससे फर्जीवाड़ा पूरी तरह रोका जा सकेगा। अब नए एटीएम में मैग्नेटिक पट्टी के स्थान पर इवीएम चिप लगाई जाएगी।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आरबीआई ने बैंक्स को फर्जीवाड़ा और ठगी रोकने तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए थे। सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि नये एटीएम में मैग्नेटिक स्ट्रिप की जगह दूसरी इवीएम चिप लगेगी. जिसमें खाता धारक का नाम, मोबाइल नंबर और डिजिटल हस्ताक्षर होंगे।
सूत्रों ने आगे बताया कि सभी नये डेबिट/क्रेडिट कार्ड केवल घरेलू इस्तेमाल के लिए जारी किये जायेंगे। अगर कोई ग्राहक अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल करना चाहता है, तो उस ग्राहक के अनुरोध पर बैंक इवीएम चिप और पिनयुक्त अंतरराष्ट्रीय कार्ड जारी किया जाएगा।
नई व्यवस्था के तहत ऐसा कोई कस्टमर जो कम से कम एक बार अपने कार्ड का अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल किया है, उन्हें बैंक अंतरराष्ट्रीय कार्ड जारी करेंगे। इतना ही नहीं नये कार्ड से कोई भी व्यक्ति खरीदारी के लिए स्वाइप करेगा, तो उसके मोबाइल पर संदेश आयेगा. ग्राहक की सहमति पर लेन-देन पूरा होगा।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को आगे बताया कि नये एटीएम कार्ड के लिए लोगों को अपनी-अपनी बैंक शाखा में आवेदन देना होगा. इसके बाद कार्ड को बदल दिया जायेगा. 30 जून तक इसके लिये बैंकों को समय दिया गया है। आरबीआइ ने निर्देश जारी किये हैं कि खाता धारकों को 30 जून 2013 तक नये कार्ड उपलब्ध करा दिये जायें.

सिवनी विधानसभा का इंका प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से होः- सैयद साजिद अली


सिवनी विधानसभा का इंका प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से होः- सैयद साजिद अली

(अब्दुल काबिज)

सिवनी (साई)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री सैयद साजिद अली आज अल्प प्रवास पर सिवनी पहुंचे जहां भारी संख्या में उपस्थित इंका जनों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। सर्किट हाऊस में इंका नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट के दौरान वरिष्ठ इंका नेता सर्वश्री आशुतोष वर्मा, ज़की अनवर खान, दिलीप बघेल, रेहान पटेल, असलम भाई, हाज़ी सोहेल पाशा, इमरान पटेल राजिक अकील, दीवान आज़म अली, डी.बी. नायर, सुनील बघेल, सूर्यकांत बघेल, सुनील अग्रवाल, सोहेल अल्वी, राहुल मोदी पार्षदगण, शफीक भाई, महमूद भाई, नब्बू भाई, इब्राहीम कुरैशी, सुरेन्द्र करोसिया, मोहन चंदेल, बशीर भाई, आसिफ इकबाल, शाहिद खान, रंजीत यादव, जोऐब अनवर, असद खान, गुडडू भाई, जोऐब खान, फैजान खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भेंट कर उन्हें पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के संबंध में विचार रखे।
इस दौरान अंजुमन तरक्की उर्दू के अध्यक्ष डॉ. ए.आर. अतहर, आरिफ खान, बदरूज्जमा खान, इरफान खान, मिन्हाज भाई वगैरा ने मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा संचालित अल्पसंख्यक समुदाय की हितकारी योजनाओं में सिवनी जिले को भी शामिल करने का अनुरोध किया। सर्वप्रथम जबलपुर से सिवनी आते हुए सैयद साजिद अली ने विधानसभा उपाध्यक्ष ठॉ. हरवंश सिंह के निवास बर्रा में पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट कर अपने आगमन और पार्टी की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की इस दौरान जिला इंका के अध्यक्ष हीरा आसवानी उपाध्यक्ष ज़की अनवर खान एडवोकेट और सिवनी जिले में नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह के समाचार संयोजक दीवान आज़म अली भी उपस्थित थे। तत्पश्चात् सिवनी पहुंचकर उन्होंने ए.सी.एम. कॉलेज का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर कॉलेज के संचालक और स्टाफ के द्वारा भी उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इन कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित पत्रकारों से चर्चा के दौरान सैयद साजिद अली ने बताया कि सिवनी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उन्होंने बहुत उत्साह होना पाया है और सभी कार्यकर्ता आगामी चुनावों में इंका प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये कृतसंकल्पित हैं उन्होंने 2013 में प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए सिवनी विधान सभा क्षेत्र से मुस्लिम अल्पसंख्यक वर्ग के किसी योग्य प्रत्याशी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना व्यक्त करते हुए सभी इंका नेताओं से एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने का अनुरोध किया।

मुजफ्फरनगर : किसान हनुमान की तरह है अपनी ताकत नही पहचानाता


किसान हनुमान की तरह है अपनी ताकत नही पहचानाता

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ कमिश्नरी स्थित चौ0 चरण सिंह पार्क में चल रहे अधिकार धरने के 19 वे दिन आज हुई पंचायत में किसानों का सैलाब उमड पडा। पार्क के अंदर और बाहर कहीं भी पॉव रखने की जगह नही रही। टोपी बिल्ला और वी0एम0 सिंह के फोटो से छपी टी-शर्ट पहने कई हजार किसान ही चारों ओर दिखाई दिए। किसानों सम्बोधित करते हुए वी0एम0 सिंह ने कहा कि किसान हनुमान की तरह है जिसे अपनी ताकत का अहसास नही है। अगर वह अपनी एक जुटता की ताकत को पहचान ले तो कोई भी उसके हक पर डाका नही डाल सकता। जिस दिन किसान का विश्वास खुद पर आ गया उस दिन कोई उसका शोषण नही कर पायेगा। आज एक-एक करोड रू0 कीमत वाली जमीन को बंधक रखकर किसान पॉच लाख रू0 कर्ज ले जा रहा है। किसान का कोई भरोसा नही कर रहा, उसे कर्ज के जाल फंसाकर उसकी कीमती जमीन को बंधक बना दिया गया है। उन्होने कहा कि व्यवस्था बदलने का वक्त है। सरकार की नीतियों की चलते ही किसान आज गंवार बना दिखाई दे रहा है। लडकी की शादी को कोई किसान के पास आता है तो किसान को गंवार बताकर कहता है कि उसकी कमाई पक्की नही उससे बेहतर तो चपरासी है क्योंकि उसकी तनख्वाह निश्चित तो है। उन्होने कहा कि युवा कृषि का पेशा छोड रहे है। देश इण्डिया और भारत में बंट गया है। भारत को जीवित रखने के लिए जरूरी है की गांव से हाई स्कूल और इण्टर पास करने वाले छात्रों को 10 प्रतिशत अन्य छात्रों से अधिक अंक माने जाये ताकि वह नौकरी व उच्च शिक्षा पाने के लिए पात्र बन जाये।
उन्होने दौराला शुगर मिल के जी0एम0 को आडे हाथों लेते मंच से चेतावनी देते हुए कहा किवह किसी धोखें मे रहे उन्होने  अदालत से 1996 में अपनी रिट सं0 1720 से स्पष्ट आदेश लिया था कि जब तक किसान के हित में गन्ना खडा रहेगा तब तक मिल बंद नही होगी अगर मिल बंद हुई तो किसान खडे गन्ने का पैसा देना होगा। उन्होने कहा कि यहॉ कानून का राज चलता है यहॉ जंगल राज नही है। उन्होने कहा कि हम हर धरने में आजतक कामयाब हुए कि हम कानून का पालन करते हुए अनुशासन से अपनी लडाई लडते है।
वी0एम0 सिंह ने कहा कि हर फसल को लाभकारी बनाना है। व्यवस्था बदलने का दौर है। अब किसान को कोई भी बरबाद करने की नही सोच पायेगा। उन्होने कहा कि मेरठ में एयरपोर्ट जरूर बनना चाहिए इसके लिए जमीन अधिग्रहीत करना ठीक है मगर किसानों की अनुमति से और उनकी जमीन का सही दाम देने के बाद ही जमीन अधिग्रहीत की जाये। साथ ही उनकी मांग है की जिस किसान की जमीन अधीग्रहीत की जायेगी उसके घर से नौजवान को सरकारी नौकरी दी जाये। उन्होने कहा कि वह किसी भी तरह से विकास के विरूद्ध नही है अगर वे विकास क्षेत्र व राष्ट्रहित में है।
वी0एम0 सिंह ने आज मौजूद रहे हजारों किसानों की भीड से उत्साहित होकर एलान किया की अगले रविवार को इसी स्थल पर एक बडी महापंचायत आयोजित की जायेगी। वहीं उन्होने किसानों से भी वायदा लिया की अगर सरकार उनकी सरकार मांग मान लेती है तो क्या धरना उठा लिया जाये, इसपर उपस्थित सभी किसानों एकमत होकर कहा कि धरने पर किसी भी तरह का निर्णय लेने का अधिकार वी0एम0 सिंह को है।
उन्होने कहा कि इस धरने से फायदा हुआ है। लखनऊ में 5 सौ के लगभग सोसायटी व अन्य विभागों से उपस्थित लोग गणना करने में लगे हुए है की किसानों को वर्ष 2009-10 का कितना अंतर मूल्य भूगतान देना होगा और कितना ब्याज विगत व चालू वर्ष का देना होगा। जो काम अदालत के आदेश के बाद ढेड से में नही हुआ वह ठण्डे बस्ते निकलकर कम से कम सामने तो आया सरकार अगर किसान हित में सोच रही तो कम से कम मेरठ मण्डल की मिलों से ब्याज दिलाना शुरू करे, साथ ही किसानों को यह भी सूचना दे कि उसका कितना अंतर मूल्य भुगतान और ब्याज बनता है। ये बाद का काम है है वह पैसा किसान के खाते में जाये। पहले किसान को यह मालूम तो हो कि उसका बकाया कितना है। उन्होने कहा कि सरकार यह लिखित में दे कि वह किसानों का यह भुगतान किस तरह करायेगी। इसका पूर्ण विवरण और ब्यौरा किसानों को उपलब्ध कराये जब तक ये उपलब्ध नही कराया जायेगा तब तक किसान धरने से नही उठेगा।
उन्होने कहा कि वह अदालत पर विश्वास करते है। सन 2000 में उन्होने किसानों के आह्वान पर सरकारी धान खरीद के लिए सडके व रेल पटरी जाम कर आन्दोलन किया था मगर किसानों को कुछ नही मिला था, तब वह अदालत में गये और धान खरीद के लिए 1605 सरकारी काटे लगवाने में सफल रहे।
धरने को पूर्व राज्यसभा सांसद हरेन्द्र मलिक ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि वह यहॉ केवल भाषण देने नही आये बल्कि इस लडाई में तन मन धन से शामिल होने आये है। उन्होने गठवाला खाप चौ0 बाबा हरकिशन मलिक अनुमति लेते हुए कहा गठवाला खाप इस आन्दोलन में पूर्ण शक्ति झोंकने का काम करेंगी। हरेन्द्र मलिक अपने साथ सैकडों की संख्या में किसान व छात्रों को लेकर आये थे।
पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि जाति बिरादरी व राजनैतिक दलों से अलग होकर हम सभी को किसान बनकर किसान हित में काम करना होगा। धाकड छोरा के नाम से मशहूर फिल्मीकलाकार उत्तर कुमार ने कहा कि किसान बस एक होकर वी0एम0 सिंह के पीछे चलना सीख ले तो कोई भी किसान का उत्पीडन नही कर पायेगा। उन्होने किसानों मांग पर अपनी फिल्मों के कई डायलॉग भी सुनवाये।
105 टैक्टर ट्रालियों के लम्बे काफिले के साथ आये कुॅवर राहुल ढाना ने कहा कि वह वी0एम0 सिंह की सेना के एक सिपाही है और अपनी जान की बाजी वी0एम0 सिंह आदेश पर नही हिचकेंगे। आज धरने की अध्यक्षता गठवाला खाप चौ0 बाबा हरकिशन सिंह मलिक और संचालन संयुक्त रूप से विकास बालियान और उपेन्द्र चौ0 ने किया ।
धरने को हरेन्द्र मलिक, राजेन्द्र शर्मा राहुल ढाना, धाकड छौरा फैम फिल्मी कलाकर उत्तर कुमार मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष मन्निदर पाल सिंह, भाकियू से जुडे चौ0 राजपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह कुतुबपुरिया, डॉ0 मेजर हिमांशु, धर्मवीर कटोच, चौ0 उधम सिंह, जितेन्द्र प्रधान सिवाया, कैलाश बिजनौर, विजय शुक्ला, गुल्लू पहलवान, राजवीर सिंह मून्डेट, राजवीर सिंह डी0एफ00, कालूराम मटर वाले, ग्यासुद्दीन पीलीभीत, राजीव सिरोही, रनपाल सिंह, श्रीमति राजदुलारी, नेहा त्यागी, सीमा मलिक, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, जितेन्द्र चौधरी बहादरपुर आदि ने सम्बोधित किया। वी0एम0 सिंह के संगठन से जुडे कार्यकर्ता और पदाधिकारी  भी आज हुई किसान पंचायत में नजर आये।
किसान पंचायत में हिमांशु, धूम सिंह पूर्व विधायक, ओमप्रकाश मलिक विजयपाल गुर्जर, सतवीर त्यागी, युनूस खान, विपेन्द्र सुधा वाल्मिकी, कुमार अंजु, इजी0 राजवीर सिंह, बुद्धु पहलवान, आकाश टाली, रूपचन्द्र नागर, सहंसरपाल झिटकरी, संजय दूधधारी खेरी, राजबल सिंह गुर्जर आदि शामिल थे।
आज विभिन्न गॉवो से टैक्टरों-ट्रालियांे व विभिन्न वाहनों से हजारों की संख्या में किसान आये। जिनमें बीडीसी सदस्य, प्रधान जिला पंचायत संदस्य चैयरमैन पूर्व विधायक आदि आये। विभिन्न गॉवों से केले, खीर पूरी सब्जी, दाल रोटी भी धरना स्थल पर आये, जिसे किसानों बडे चाव से खाया।
आज पल्लवपुरम जाट वैलफेयर एसोसिएशन, भारतीय स्वर्ण महासभा, का समर्थन पत्र भी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरने के लिए आया। आज धरने में किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की टोपी व बिल्ले लगाये हुए थे वहीं वी0एम0 सिंह के फोटो वाली टी-शर्ट भी पहने हुए सैकडों किसान नजर आये।

मुजफ्फरनगर : होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती: डीएम


होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती: डीएम

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने कें लिए होली के दिन सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर डीजे की धुनों पर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट में बंद किया जाये। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि पूर्व में विवादित स्थलों पर झगड़ा करने वालों को होली से पहले भारी मुचलकों में पाबन्द किया जाये जिससे असामाजिक तत्व  सिर न उठा सकें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अभी से दबंग व्यक्तियों पर शिकंजा बसना शुरू कर दें। डीएम ने कहा कि होली दहन वाले स्थलों पर निरीक्षण किया जाये तथा उस क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क कर फीडबैक प्राप्त करें। उन्हांेने एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों को संयुक्त रूप से शांति समितियों की बैठकें आयोजित करने को कहा तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में वहीं के लोगों की उप समिति बनाकर लोगों को शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी देने को कहा।
डीएम सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में होली पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में उपरोक्त बातें कही। डीएम ने कहा कि पूर्व में होली के पर्व पर जिन दबंग व्यक्तियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उनको पाबन्द करते हुए यदि उनके पास  शस्त्र लाइसेंस है तो उन्हंे निरस्त किया जाये। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे होली दहन स्थलों का निरीक्षण कर लें। यदि विद्युत तार होली दहन के स्थलों पर नीचे लटके हों तो उनको तुरन्त ठीक करायें तथा होली पर्व पर जिले को विद्युत कटौती से मुक्त रखने के लिए एमडी पावर कारपोरेशन को पत्र लिखा जाये। डीएम ने पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली से एक दिन पहले ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये तथा पानी सप्लाई के लिए पानी की टंकियों पर जनरेटर आदि व पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये। डीएम ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तहसील मुख्यालयों पर अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था की जाये। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिये कि आग बुझाने वाले यन्त्रों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाये।
डीएम सुरेन्द्र सिंह ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि बीट कांस्टेबिल व लेखपालों से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों सहित दबंग व शातिर लोगों के नामों की सूची बनाकर अभी से कठोर कार्रवाई शुरू कर दें। उन्हांेने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि होली के दिन शराब की दुकानें बंद रखी जायें तथा प्रत्येक दुकानदार को निर्देश दिये जायें कि वे होली से तीन दिन पहले एक रजिस्टर अपनी दुकान में रखें तथा इस रजिस्टर में शराब खरीदने वालों के नाम, पते तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें जिससे पता चल सके कि किस व्यक्ति ने कितनी शराब खरीदी है ताकि कोई व्यक्ति अपने घर में शराब का स्टाक न कर सके। उन्हांेने शराब माफियाओं व अवैध रूप से अपने पास शराब रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम वित्त राजेश कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसडीएम बुढ़ाना मुनीष शर्मा, एसडीएम खतौली नरेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी कुंवर स्कन्ध सिंह सहित फायर ब्रिगेड, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संचालन एडीएम प्रशासन मनोज कुमार सिंह ने किया।

सिवनी : फर्जी प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों पर कार्यवाही की मांग


फर्जी प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों पर कार्यवाही की मांग

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में विभिन्न तरह के दोपहिया और चौपहिया वाहनों में अनुचित व अनाधिकृत रूप से प्रेस व पुलिस शब्द का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। हालांकि यातायात विभाग द्वारा इसके लिए मुहिम भी चलाई गई थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई है।
बताया जाता है कि प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों में यातायात विभाग भी कार्यवाही करने से कतराता है, जिससे इनके हौंसले दिन- ब- दिन बुलंद होते जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत कुछ वर्षाे एक प्रेस लिखे चौपहिया वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही कीमती लकड़ी भी पकड़ाई थी, जिससे प्रेस की थू- थू भी हुई थी। वहीं इन दिनों शहर में कुछ तथाकथित लोग अपने आप को पत्रकार बताने से भी नहीं चूकते, जिनका प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से कोई लेना- देना नहीं होता, फिर भी वे अपनी धौंस जमाने की फिराक में लगे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर अनेक गाडिय़ों के सामने पुलिस लिखकर तीन- तीन सवार होकर यातायात नियमों का खुला उल्लंघन किया जाता है। इतना ही नहीं पुलिस एवं प्रेस लिखे वाहनों में बैठे ये लोग छींटाकशी करने से भी नहीं चूकते। इन तथाकथित लोगों की वजह से समाज की महिलाएं पुलिस व प्रेस को दागदार समझ बैठती हैं।
यदि इन फर्जी प्रेस व पुलिस लिखे वाहन सवारों से अखबार व पुलिस से जुड़े होने का प्रमाण मांगा जाये तो सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी। आशा है कि नवागत पुलिस अधीक्षक इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते है?