जनमंच राजनैतिक पार्टी का मंच न बनेः हरवंश
सिवनी। केन्द्रीय मंत्री कमल नाथ श्ूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय क® हटाने एवं उनकी सेवाये कहा ली जाये इस बात का फैसला श्रीमति स®निया गांधी एवं डा मनम®हन सिह करेगे जनमंच नही इसी तरह माननीय जयराम रमेश केन्द्रीय मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्रालय क® आदेश देने की बात कहने वाला जनमंच राजनैतिक पार्टी का मंच न बने फ®रलेन निर्माण की और हमारे नेताअ® क® अपमानित करने की बात ज्यादा करने वाले ऐसे मंच मे शामिल कांग्रेस नेताअ® क® अव अपने विवेक का उपय®ग करना चाहिए कि ऐसे मंच मे उन्हे रहना है या नही? उक्ताशय की बात म¤ प्र¤ विधानसश के उपाध्यक्ष एवं जिले के कद्दावर कांग्रेसी नेता ठा¤ हरवंश ने जारी एक विज्ञप्ति मे कही है। फ®रलेन निर्माण क® लेकर गठित जनमंच द्वारा केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ की सेवाऐ अन्य विशग मे लेने के अलावा जयराम रमेश क® आदेश देने हेतु अखवार® मे छपे जनमंच के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करत्® हुए जिले के सर्वमान्य नेता ठा¤ हरवंश ने अपनी विज्ञप्ति मे कहा है कि समाचार पढने से ऐसा लगता है कि फ®रलेन के लिए बना सर्वदलीय जनमंच जिसे पूर्व मे सिवनी जिले की सश्ी राजनैतिक पार्टिय® और जिले की जनता एवं जिले के सश्ी जनप्रतिनिधिय® का सहय®ग मिला इसी का परिणाम है कि 21 अगस्त 2009 क® फ®रलेन बनाने के नाम पर सम्पूर्ण जिला बंद रहा। श्री सिह ने कहा है कि फ®रलेन पूर्व प्रस्तावित एवं स्वीकृत सिवनी से ह®कर ही बने इस मांग के लिए सश्ी एकमत है और इसके लिए समय समय पर सश्ी की तरफ से प्रयास किये गये मैने श्ी प्रारंश् से ही श्रपूर प्रयास किये है तथा द® बार कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल के साथ इस मांग क® लेकर दिल्ली गया हूं संश्वतः आज श्ी कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल फ®रलेन की मांग क® लेकर दिल्ली गया है। श्री सिह ने कहा है कि जनमंच मे अन्य दल® के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के श्ी 3-4 सदस्य है सम्पूर्ण जनमंच की अ®र से जनमंच क प्रवक्ता द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति क® हास्यापद बतात्® हुए श्री सिह ने कहा कि यह विज्ञप्ति फ®रलेन निर्माण के आंद®लन और शवनाअ® क® धक्का देन वाली है। जहां तक कमलनाथ की बात है हम जव श्ी व्यक्तिगत या सामूहिक रुप से मिले है उन्ह®ने सदैव इस फ®रलेन के निर्माण कराने की बात कही है और प्रयास किये है छिन्दवाड़ा दिल्ली एवं नागपुर मे उन्ह®ने समय समय पर स्पष्ट ज®रदारी से यह बात श्ी कही है कि उनका इरादा सिवनी क® नुकसान पहुंचाने का नही है और उक्त फ®रलेन सिवनी से ही बनेगी। श्री सिह ने विज्ञप्ति मे बताया है कि उन्ह®ने अनेक® बार कहा है कि जहां तक नरसिहपुर-छिन्दवाडा-नागपुर फ®रलेन की बात है वह सिवनी से ह®कर गुजरने वाले फ®रलेन की कास्ट पर नही बनायी जा रही है उसके लिए अलग से धन और बजट की व्यवस्था की है। अश्ी हाल ही मे खवासा से नागपुर तक के टेण्डर हुए है और निर्माण कार्य श्ी शीघ्र प्रारंश् ह®गा। खवासा-नगझर-लखनादौन-नरसिहपुर तक 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है पेंच पार्क म®हगांव से कुरई एवं छपारा से बंजारी क्रमशः 9 एवं 10 ¤िक मी¤ म ज® रिजर्व वन क्ष्®त्र आता है उसमे से एक की स्वीकृति वन मंत्राल तथा मोंहगांव से रुखड 9 ¤िक मी¤ का प्रकरण माननीय सुप्रीम क®र्ट की उच्चाधिकार समिति के समझ विचाराधीन है जिसके लिये सश्ी तरफ से ज® प्रयास ह®ना चाहिए व® ह® रहे है। श्री सिह ने बताया है कि इसके साथ साथ सबसे आवश्यक बात यह है कि तत्कालीन जिलाध्यक्ष पी नरहरि द्वारा म.प्र. राज्य सरकार के निदेंश पर ज® निर्माण कार्य पर र®क लगायी गयी है अगर वह तत्काल हटा ली जाती है त® फ®रलेन निर्माण की रुकावटे 90 प्रतिशत खुद व खुद खत्म ह® जायेगी बाकी 9 कि मी¤ पेंच पार्क से लगा रिजर्व वन क्ष्®त्र का प्रकरण बचेगा वह माननीय सवोंच्च न्यायालय की उच्चाधिकार समिति के निर्णय तक लंबित रहता है अ®र अगर 9 ¤िक मी¤ सड़क वैसी की वैसी रहती है त® विश्®ष क®ई फर्क नही पड़ेगा। श्री सिह ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्रिय® के पुतले जलाने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने विशग बदलने ज्ौसी बात्® करने वाले ल®ग या मंच न त® सिवनी जिले के हित की बात कर रहे है और न ही फ®रलेन निर्माण की। उन्ह®ने कहा है कि जनमंच मे शामिल कांग्रेस के साथिय® से श्ी उनका आग्रह है कि जिस मंच मे फ®रलेन निर्माण की बात कम और हमारे नेताअ® क® अपमानित करने की बात ज्यादा ह®ने लगी है ऐसे मंच मे उन्हे रहना चाहिए या नही इस पर श्ी उन्हे अपने विवेक का उपय®ग करना चाहिए।