भद्र महिला के आंगन
में ठुमके लगाएगी डॉन की माशुका!
(दादू अखिलेंद्र नाथ सिंह)
सिवनी (साई)।
लखनादौन में एक नया इतिहास बनने जा रहा है। एक नई परंपरा का आगाज़ होने जा रहा है।
लखनादौन की प्रथम महिला श्रीमती सुधा राय की छवि एक भद्र महिला और सुघड़ ग्रहणी की
है। बतौर नगर परिषद् अध्यक्ष एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर इन्होंने जश्न मनाने
का ऐलान किया है। इस जश्न में अंडर वर्ल्ड डॉन अबू सलेम की माशुका मोनिका बेदी
लखनादौन आकर ठुमके लगाने वाली हैं, जिसकी बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने नहीं
आ रही हैं।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार नगर परिषद् लखनादौन अपने सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के बाद, परिषद् की अध्यक्ष
श्रीमती सुधा राय जनता की अदालत में आगामी 15 सितम्बर को उपस्थित हो रही हैं। इस दौरान
परिषद् द्वारा बीते एक वर्ष के अंतराल में कराये गये विभिन्न निर्माण कार्याें एवं
विकास कार्याें के साथ, साल भर का हिसाब किताब जनता के सामने प्रस्तुत किया जायेगा।
कहा जा रहा है कि
अपने पुत्र दिनेश राय की परंपराओं पर चलते हुए सुधा राय भी जनमत नहीं तो पद नहीं
की विचारधारा के साथ श्रीमति सुधा राय अपने बीते एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान नगर
में हुये विकास कार्याे से यदि जनता संतुष्ट नहीं होती तो अपनी पूर्व घोषणा के
अनुसार तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देंगी।
चर्चा है कि पिता
या माता की परंपराओं को पुत्र या पुत्री आगे बढ़ाते हैं पर यहां तो उलट बंसी ही बज
रही है। पुत्र की परंपराओं को माता जी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। एक समाचार पत्र
में छपी खबर के अनुसार इस संदर्भ में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश राय ने बताया
कि जनता की अदालत लगाने की परम्परा मेरे कार्यकाल से प्रारंभ की गई थी उसे आगे
बढ़ाते हुये मेरी माताश्री भी अध्यक्ष रहते हुये इस परम्परा का निर्वाह करेंगी और
जनता की बीच उपस्थित होकर पाई पाई का हिसाब देंगी, इस दौरान अगर जनता
उनके कार्याे से संतुष्ट होती है तो वह उन्हें पुनः आगे कार्यकाल को पूरा करने का
मौका देगी और अगर जनता संतुष्ट नहीं है तो वे वहीं अपना इस्तीफा दे देंगी।
बताया जाता है कि
बीते वर्षाे की भांति इस वर्ष भी रात्रि 7 बजे से जनता की अदालत कार्यक्रम के साथ
मुम्बई से आये फिल्मी कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। इस
कार्यक्रम में मुम्बई से प्रसिद्ध फिल्मी अभिनेत्री रवीना टण्डन, मोनिका बेदी, फिल्म अभिनेता
गुलशन ग्रोवर, भीष्म पितामह
एवं शक्तिमान मुकेश खन्ना, कॉमेडी कलाकार किशोर भानुशाली, टी.व्ही.सीरियल
बालिका बधु की किरदार आनंदी अभिका गौर, लॉफ्टर चेलेन्जर एवं सिवनी की शान कहे जाने
वाले एहसान कुरैशी,
जिले की प्रसिद्ध गायिका ऋतु पाठक, देवीगीत गायिका
शहनाज़ अख्तर, के अलावा 10 प्रसिद्ध कलाकार
अपने अपने ढंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।