हर जिले में भाजपा
एक सीट छोड़ सकती है रामदेव बाबा के लिए
(प्रदीप आर्य)
भोपाल (साई)। बाबा
रामदेव और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर खिचड़ी पक रही है। बाबा रामदेव ने भाजपा
पर दबाव बनाया है कि स्वाभिमान पार्टी के लिए मध्य प्रदेश के हर जिले में एक सीट
को छोड़ा जाए।
समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया के दिल्ली ब्यूरो से आकाश कुमार ने बताया कि बाबा रामदेव और भाजपा के शीर्ष
नेताओं के बीच इस बात को लेकर सैद्धांतिक सहमति लगभग बन चुकी है कि प्रदेश में कुछ
सीटों को बाबा रामदेव की स्वाभिमान पार्टी के लिए छोड़ा जाए। अब यह तय किया जाना
बाकी है कि किन किन जिलों में कौन कौन सी सीटें इसके लिए छोड़ी जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें