बुधवार, 22 अप्रैल 2009

२२ अप्रैल हिन्दी

लोकसभा में परफार्मेंस नहीं दिखा सके फग्गन

सांसद निधी खर्च करने में बरती कंजूसी
पांच सालों में कुल पांच प्रश्न ही पूछे
संसद में उपस्थिति महज 42 फीसदी!

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। महाकौशल के आदिवासी अंचल मण्डला के कद्दावर नेता फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम यूं तो काफी दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त मेंं शुमार है, किन्तु जहां तक इस बार के संसदीय कार्यकाल का सवाल है तो उनका परफारमेंस काफी हद तक निराशाजनक ही माना जा सकता है।18 मई 59 को जन्में कुलस्ते ने एम ए के साथ विधि विषय से स्नातक की उपाधि भी ग्रहण की है। भाजपा लहर के चलते वे 1990 में पहली मर्तबा विधानसभा की दहलीज पर पहुचे थे। चार बार लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही वे राजग सरकार में बतौर राज्यमंत्री कार्य कर चुके हैं।विवाद और कुलस्ते का चोली दामन का साथ रहा है। सांसदों के लिए एक निजी चेनल द्वारा कराए गए आपरेशन चक्रव्यूह में सांसद निधि में कमीशन लेने के आरोप से वे बच नहीं सके। इसके अलावा डॉ।एम।एम।सिंह की सरकार को बचाने विश्वास मत में जिन सांसदों को रिश्वत की पेशकश की गई थी उसमें भी फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम का शुमार था।अपने इन पांच सालों के कार्यकाल में फग्गन सिंह कुलस्ते ने सामाजिक कल्याण और वित्त पर दो, इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक इस तरह कुल पांच प्रश्न पूछकर ही संसदीय क्षेत्र मण्डला के मतदाताओं से मिले जनादेश का सम्मान किया है। इनमें से एक तारांकित और चार अतारांकित प्रश्न हैं। सदन चलने के कुल 66 दिनों में से भी वे सदन में कुल 28 दिन ही उपस्थित रह सके थे।इसके अलावा वर्ष 2004 से 2008 तक के बीच उन्होंने सांसद निधि में से कुल 190 लाख पचास हजार रूपए ही खर्च किए हैं, जबकि सांसदों को हर साल दो करोड़ रूपए की सांसद निधि मुहैया करवाई जाती है।आदिवासी बाहुल्य मण्डला और सिवनी जिले के घंसौर क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस आलोच्य अवधि में सड़क नाली और फुटपाथ के लिए 87 लाख 90 हजार, नाली के लिए 33 लाख 90 हजार, बिजली के लिए 3 लाख 70 हजार, रंग मंच निर्माण के लिए 4 लाख 70 हजार रूपए सांसद निधि से दिए हैं।क्षेत्र के विकास के लिए फग्गन कितने संजीदा हैं, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने पानी के लिए तरसते मण्डला और सिवनी जिले में पेयजल के लिए चार सालों में कुल 2 लाख 70 हजार रूपए की राशि मुहैया करवाई है। सामुदायिक केंद्र के लिए 20 लाख 30 हजार, स्कूल के लिए 10 लाख 80 हजार, के अलावा सीवर लाईन को छोड़कर अन्य कामों के लिए 23 लाख 10 हजार रूपए की राशि मुहैया करवाई है।मण्डला और सिवनी जिले का चार बार से प्रतिनिधित्व करने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते ने चार सालों में सांसद निधि के रूप में मिलने वाली आठ करोड़ रूपए की राशि में से महज एक करोड़ 90 लाख का उपयोग किया जाना दर्शाता है कि मण्डला और सिवनी जिले को मिलाकर बनी मण्डला संसदीय सीट के लिए वे कितने संजीदा हैं एवं इन दोनों ही जिलों के विकास का क्या सपना उन्होंने देख रखा है।


२२ अप्रैल hindi

Prfarmens in the Lok Sabha could not seen of Faggn singh
- his MP Fund laps.
- Five years in total to the five questions asked
- Only 42 per cent attendance in Parliament!

(Limty Khare)
New Delhi. A big leder of Mahakaushl the tribal zone Mr. Faggan Singh Kulaste’s name is in the list of quite heavyweight ranks in the list of leaders, but as far as this time is the question of the parliamentary term, the Prfarmens to a large extent can be considered to be disappointing. Born in 18 May 59 with the law with respect to M A graduate degree is also assumed. BJP wave in 1990, the first time the assembly was at the threshold of Phuche. Lok Sabha elections, winning four times with the NDA Government as the State has worked. Kulste of controversy and with the tail of the bra is. MPs for a Private Channel in Ckrwueh operation conducted by the commission in Parliament to fund the escape of the accused could not. Besides saving Dr.M.M. Singh's government a vote of confidence in the MPs were offered bribes in the computation of Fggn Singh's name was Kulste. These five years of his tenure in the social welfare Fggn Singh and Finance Kulste two, Infrastructure on a total of five such questions by asking the voters of the Parliamentary Mandla region to respect the mandate is met. And four of them starred a unstarred questions. Running total of 66 days in the House of the total 28 days in the House could be present. In addition, from 2008 to 2004, between the MP fund of 190 million total spent only fifty thousand rupees, while two million rupees every year to the MPs of the MP fund is made available. Mandla district and wealth of tribal Sivani Gnsur sector for the development of Kritsnkalpit Fggn Singh during the period under review Kulste the road pavement and sewers for 87 million 90 thousand, 33 lakh 90 thousand for sewer, power to 3 million 70 thousand, color platform for the construction of 4 lakh 70 thousand rupees from the fund has given MP. Fggn for the development of the area are so serious, the idea of it is that they can be applied for water and Sivani in the district of Mandla Trsate drinking water for four years, the total amount of 2 lakh 70 thousand rupees is made available. Community Center for 20 million 30 thousand, 10 lakh 80 thousand for the school, in addition to sewer line work, except for an amount of Rs 23 lakh 10 thousand is made available. Mandla district of Sivani and four times the representation of the four years Fggn MP Singh Kulste fund as the sum of eight crore 90 lakh crore in just one use to be and shows that Mandla district, including Sivani Mandla for the parliamentary seat became so serious and the development of these two districts only dream of what they have seen.