शनिवार, 23 अक्टूबर 2010
वास्तु
राज्य व शहर का वास्तु दोष दूर करने के लिये पंचवटी लगायें
सभी व्यक्ति ये चाहते हैं कि उनके घर, आफिस, फैक्ट्री आदि स्थानों में किसी भी प्रकार का कोई वास्तु दोष न हो ताकि वह स्वस्थ व प्रसन्न रह सकें, किंतु यदि सम्पूर्ण राज्य व शहर के हिसाब से वास्तु दोष को दूर करने की बात हो तो इस राज्य व शहर के निवासियों को प्रत्येक 10 मीटर की दूरी पर पंचवटी लगाना चाहियें ।
पंचवटी का अर्थ हैं कि पॉंच वृक्षों का ऐसा झुण्ड, जिसे लगाने से आसपास के वातावरण को स्वस्थ बनाया जा सकता हैं । पीपल, बरगद, आंवला, बेल और अशोक के वृक्ष ऐसे वृक्ष हो जो कि मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति प्राकृतिक रूप से करते हैं, पीपल के वृक्ष से प्रतिदिन हर घण्टे 1800 किलो की दर से आक्सीजन का उत्सर्जन होता हैं, बरगद का वृक्ष प्राकृतिक एयरकण्डीशनर का काम करता हैं, आंवले का वृक्ष विटामिन सी भरपूर मात्रा में देकर प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं, बेल का वृक्ष पाचन तंत्र के लिये बहुत फायदेमंद होता हैं और अशोक का वृक्ष महिलाओं को कई बीमारियों से बचाता हैं ।
पंचवटी के वृक्ष को किस दिशा में किस प्रकार लगाना चाहियें, इसकी जानकारी निम्नानुसार हैं-
वृक्ष दिशा लाभ
1-पीपल पूर्व 1800 किलो प्रति घण्टे की दर से
आक्सीजन का उत्सर्जन
2-बरगद पश्चिम प्राकृतिक एयरकण्डीशनर के रूप में
काम करता हैं ।
3-आंवला दक्षिण विटामिन सी से भरपूर प्रतिरोधक
क्षमता बढ़ाता हैं ।
4-बेल उत्तर पाचन तंत्र के लिये फायदेमंद हैं ।
5-अशोक दक्षिण-पूर्व महिलाओं को कई बीमारियों से
बचाता है।
सभी पौधों के बीच कम से कम 10 मीटर की दूरी रहेगी, किंतु यदि ये वृक्ष घर में या फैक्ट्री में लगा रहे हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहियें कि पीपल के वृक्ष की जड़े जमीन के अंदर बहुत दूर तक फैलती हैं तथा इसे घर के पूर्व दिशा में लगाने से इसकी छाया घर के ऊपर पड़ने से छायावेद्व उत्पन्न हो जाता हैं । इस टीम के प्रमुख शोधकर्ता डॉं0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के अनुसार रामायण में वर्णित पंचवटी, वैज्ञानिकों का ध्यान खींचने में कायमयाब रही, रिसर्च में इसके कई चमत्कारी नतीजे सामने आयें, पंचवटी के ईद गिर्द रहने से बीमारियों की आशंका कम हो जाती हैं । उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झण्डी दिखा दी हैं, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में हर स्कूल में पंचवटी लगाने की योजना हैं, पुलिस महकमा भी विभिन्न थानों में यह झुण्ड लगाने की अपील कर रहा हैं । हमारी भी सिवनी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व म0प्र0 सरकार से यह अपील हैं कि इस योजना के लाभों को देखते हुये इस प्रोजेक्ट को म0प्र0 राज्य में भी हरी झण्डी दिखाई जायें ।
संकलनकर्ता
अनुराग अग्रवाल
ज्योतिष, अंकशास्त्र एवं वास्तु विशेषज्ञ
अग्रवाल हाऊस, सुभाष वार्ड सिवनी म0प्र0, मो0 09425445623
ज्योतिष, अंकशास्त्र एवं वास्तु विशेषज्ञ
अग्रवाल हाऊस, सुभाष वार्ड सिवनी म0प्र0, मो0 09425445623
सदस्यता लें
संदेश (Atom)