तीसरे चरण की अधिसूचना जारी
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 29 मार्च
को अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही दस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
के लिए नाम-निर्देशन पत्र जारी करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा, जो 5 अप्रैल तक चलेगा।
प्रदेश के 29 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में से दस में तीसरे चरण के लिए 24
अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा, 21-देवास, 22-उज्जैन, 23-मंदसौर, 24-रतलाम, 25-धार, 26-इंदौर, 27-खरगौन, 28-खण्डवा और
29-बैतूल के लिए 29 मार्च से नाम-निर्देशन पत्र लिए जायेंगे। नाम-निर्देशन पत्र
प्रातरू 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आर.ओ) को
जमा किये जा सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि शनिवार 5 अप्रैल
है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) सोमवार 7 अप्रैल को होगी।
निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार बुधवार 9 अप्रैल तक
नाम-निर्देशन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने देश के अन्य राज्यों
सहित मध्यप्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाने का निर्णय लिया है।
तीसरे चरण के लिए 24 अप्रैल को मतदान होगा।