गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

ईरान ने दी तेल की कीमत बढ़ने की चेतावनी


ईरान ने दी तेल की कीमत बढ़ने की चेतावनी

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

तेहरान (साई)। ईरानी तेल खरीदने पर रोक और इस्लामिक रिपब्लिक पर राजनीतिक दबाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ जाएगी। यह बात पेट्रोलियम मंत्री रुस्तम कासमी ने कही। कासमी ने कहा कि यदि उत्पादक देश को कठिनाई और पाबंदी झेलनी पड़ी, तो बाजार में उसके अनुरूप ही प्रतिक्रिया होगी। जिसके कारण कीमत बढ़ जाएगी।
यूरोप द्वारा ईरानी तेल पर जुलाई में रोक लगाने के बाद से ईरान के तेल निर्यात में लगभग 40 फीसदी गिरावट आई है। ईरान के पेट्रोलियम मंत्री के मुताबिक इस्लामी गणतंत्र में अभी रोजाना 40 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता है, जिसका आधा निर्यात होता है।

21 लाख करोड रूपये का काला धन विदेशी तिजोरियों में बंदः गडकरी


21 लाख करोड रूपये का काला धन विदेशी तिजोरियों में बंदः गडकरी

घोटालों ने देश को खोखला कर आम जनता को गरीब करने का किया कामः गडकरी

(ब्यूरो कार्यालय)

सहारनपुर (साई)। घोटालों ने देश को खोखला और आम जनता को गरीब करने का काम किया है। केंद्र सरकार में 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ और कोल घोटाले देश के 24 लाख 39 हजार करोड़ रुपये के महाघोटाले है। यदि घोटालों की भेंट चढ़ा यह धन देश में लगाया जाता तो देश में 10 करोड़ गरीब जनता के मकान, 500 पावर प्रोजेक्ट और 20 करोड़ बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा सकता था। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कही।
जनपद के विश्वविख्यात धर्मनगरी देवबंद के देवीकुंड मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की किसान मजदूर रैली को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि 21 लाख करोड़ रुपये का काला धन विदेशी बैंकों की तिजोरियों में बंद है। यदि इस धन को वापिस लाया जाए तो देश का भविष्य ही बदल जाएगा। उन्होंने एफडीआई का विरोध् करते हुए कहा कि एफडीआई से सबसे अधिक नुकसान गरीबों व किसानों को होगा। इससे जहां गरीबों की पानी-पूरी की दुकानें और हाथ ठेले बंद होंगे वहीं किसानों को भी इससे भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि ब्राजील सहित कई विकसित देशों में समस्त वाहन एथनाईल से वाहन चलते है जो कि शीरे से बनता है। यदि भारत चाहे तो यहां एथनाईल का निर्माण कर बेहद कम खर्च पर वाहनों का संचालन किया जा सकता है जिससे देश की जनता को महंगे डीजल व पेट्रोल से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर जान-बूझकर अंकुश लगाना नहीं चाहती। यदि सरकार शीरे से एथनाईल व मैली से सीएनजी का निर्माण करे तो महंगाई पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है। उन्होंने गैस की बढ़ी कीमतों से जूझ रही जनता की नब्ज टटोलते हुए कहा कि यदि देश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनती है तो लोगों को सब्जी की तरह सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर आसानी से उपलब्ध होेंगे।
समाजवादी पार्टी व बसपा पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा व कांग्रेस की प्रदेश में तो नूराकुश्ती चल रही है। लेकिन दिल्ली में पक्की दोस्ती निभाई जा रही है जिससे यह साबित होता है दोनों पार्टियां देश की जनता की आंखों में धूल झोंककर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगी हुई है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र अखिलेश यादव का, सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल गांधी का भला करने में लगे हुए है। जबकि मायावती अकेली है इसलिए वह सिर्फ अपना ही भला ढूंढने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये का अनाज सड़ गया। यदि तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती पार्क व मूर्तियों की जगह प्रदेश में कोल्ड स्टोर व अनाज गोदाम स्थापित करती तो प्रदेश के किसानों का भला हो सकता था।
उन्होंने भाजपा को कांग्रेस लोकतांत्रित पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा एक सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और यही कारण है कि भाजपा ने हाल ही में अमेरिका में पैगंबर मोहम्मद साहब पर बनाई गयी फिल्म का भी खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा कि यदि देश को बचाना है तो राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता सौंपनी ही होगी।

किसानों का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ सका: कटियार


किसानों का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ सका: कटियार

(ब्यूरो कार्यालय)

सहारनपुर (साई)। भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने किसानों को रिझाते हुए कहा कि देश में महंगाई तो बढ़ी, डीजल पैट्रोल के दामों में भी वृद्धि हुई लेकिन किसानों का गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने अजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अजीत सिंह केवल चुनाव के समय ही गन्ने की तो बात करते है लेकिन बाद में उनका यह मुद्दा सत्ता की चकाचौंध की भेंट चढ़ जाता है।
देवीकुंड मैदान में आयोजित किसान रैली में फायर ब्रांड नेता ने जय श्री रामके नारे लगवाकर भाजपाईयों मंे जोश भरते हुए कहा दारुल उलूम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम से दिया जाने वाला संदेश अफगानिस्तान सहित समस्त इस्लामिक देशों में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने दारुल उलूम में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है, संबंधी बयान दिया था तो उनके पुतले फूंके गए थे जबकि यदि दारुल उलूम में ऐसा नहीं होता तो वह मुलायम व कांग्रेस का पिछलग्गू न बनकर खुलकर भाजपा के साथ आए। उन्होंने पुराना राग अलापते हुए कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा, जहां पर श्री राम की जन्मस्थली है और इसके लिए भाजपा प्रत्येक कीमत चुकाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार आती है तो देश में किसान व मजदूर का शासन होगा तथा देश की जनता खुशहाल जीवन यापन करेगी।
उधर, भाजपा नेता विनय कटियार द्वारा दारुल उलूम से संबंधित बयान दिए जाने पर दारुल उलूम के प्रेस प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा कि दारुल उलूम एक शैक्षणिक संस्था है जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए दारुल उलूम का किसी पार्टी के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि यदि विनय कटियार ऐसा सोचते है तो यह उनका फिरकापरस्त होने का सबूत है।
रैली को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, सहारनपुर नगर विधायक राघव लखनपाल शर्मा, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकर, विधान मोर्चा के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल मलिक, नरेश सिरोही, अल्पना तलवार, थानाभवन विधायक सुरेश राणा, अश्वनी त्यागी, राकेश गांगुली, देववृत्त त्यागी, अशोक कटारिया, कपिल देव अग्रवाल, कविता चौधरी, वीरेंद्र सिरोही, श्यामवीर त्यागी, रामपाल पुंडीर आदि ने भी संबोधित किया तथा भाजपा को ही कांग्रेस का एकमात्र विकल्प बताया। रैली की अध्यक्षता सुशील शाक्य एवं संचालन नरेश सिरोही व डा. महेंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से किया।

देवबंद की रैली में गुटबाजी आई सामने


देवबंद की रैली में गुटबाजी आई सामने

(ब्यूरो कार्यालय)

देवबंद (साई)। देवबंद में हुई भाजपा की किसान रैली में आखिरकार वही हुआ जिसका डर पहले से आयोजकों को सता रहा था। रैली के दौरान भाजपाई कई गुटों में बंटे नजर आए तथा एक-दूसरे की टांग खिंचाई के चलते रैली में बेहद कम भीड़ जुट पाई। कम भीड़ के कारण जहां रैली आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची रही, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी व पफायर ब्रांड नेता विनय कटियार भी अपेक्षा के अनुरूप भीड़ न जुटने के कारण मायूस नजर आए।
भाजपा की रैली संयोजिका शशिबाला पुंडीर रैली में भारी भीड़ जुटाने के चक्कर में पिछले एक माह दिन-रात एक किए हुए थी। इसके बावजूद भाजपाईयों की टांग खिंचाई नीति ने रैली को पफीका कर दिया। नगर के लोगों की रैली में जहां उपस्थिति नगण्य ही रही, वहीं सहारनपुर, मुजफ्रपफरनगर व शामली जनपदों सहित अन्य स्थानों से वाहनों के जरिए अपेक्षा से कापफी कम लोग ही रैली में पहुंचे। हालांकि रैली आयोजकों द्वारा अधिक भीड़ दिखाने के लिए पंडाल बेहद छोटा बनवाया गया था। इसके बावजूद भी पंडाल खचाखच नहीं भर पाया। बताया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी बार-बार भीड़ एकत्रित होने के बाबत आयोजकों से संपर्क साध्ते रहे और यही कारण है कि वह निर्धरित समय से साढ़े तीन घंटे विलंब से रैली स्थल पर पहुंचे। भाजपाईयों की गुटबाजी का आलम यह रहा कि रैली संयोजिका ने किसी भी स्थानीय भाजपा नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आसपास तक पफटकने नहीं दिया जिसके चलते स्थानीय नेता मंच के नीचे खड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष को टिकटिकी बांधकर देखते रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी यहां आयोजित रैली की क्या तस्वीर अपनी आंखों में लेकर गए और इसका कितना पफायदा यहां भाजपा को मिलेगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि आज की रैली पूरी तरह आपसी गुटबाजी की भेंट चढ़ गयी।

भीमगढ़ पहुँची जाँच टीम: जानकारी देने से किया मना


भीमगढ़ पहुँची जाँच टीम: जानकारी देने से किया मना

(नियाज खान)

भीमगढ़ (साई)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध की तकनीकी खामिया उजागर होते ही भोपाल से आया एक जाँच दल आज दोपहर करीब बांध पहुँचा जहाँ ये जाँच दल दिन भर रहा। इस दल के साथ चीफ इंजीनियर इरिगेशन व ई।ई। संजय सरोवर परियोजना भी थे।
विदित हो कि भीमगढ़ डेम में अनेकों ऐसी तकनीकी खामिया हैं जिन्हें अगर तत्काल नहीं सुधारा गया तो भू-गर्भीय हलचल इसे नुकसान पहुँचा सकती है। भीमगढ़ बांध के सारे के सारे फिल्टर्स चोक हो जाने के कारण पानी का सारा दबाव अब केवल मिट्टी की दीवार पर है। एक कोना ऐसा है जहाँ मिट्टी और क्रांक्रीट की दीवार के ज्वाइंट से लगातार पानी रिस रहा है, बांध के पीछे स्थित तालाब की हालत खराब है, गेट नंबर पाँच बुरी तरह खराब है इससे झरने की तरह पानी बह रहा है और तो और अंदर के सूत्र यह बताते हैं कि ये आपरेटिंग कंडीशन में ही नहीं है। इसके अलावा कुछ ऐसी तकनीकी खामिया और?भी है जिनके होने की खबर तो दी जा रही है किन्तु पुष्टी नहीं हो पा रही।
उपरोक्त सारी खामियों की संक्षेप में खबर एक स्थानीय समाचार पत्र संवाद कुंजद्वारा जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव तेज तर्रार अधिकारी श्री राधेश्याम जूलानिया के स्टाफ को विगत दिनांक 8 अक्टूबर को ही दे दी गयी थी। इसके बाद उनके विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनांक 9 अक्टूबर को संवाद कुंज में प्रकाशित समाचार न केवल श्री जूलानिया को फेक्स कर दिया गया था बल्कि उनके स्वयं के  मेल एड्रेस पर भी भेज दिया गया था एवं श्री जूलानिया के प्रेस अधिकारी श्री सी।के। साकल्ले को भी इससे अवगत करा दिया गया था।
इसके बाद आज अचानक इनोवा भोपाल की एक टीम सदस्यीय टीम आयी। टीम ने दिनभर बांध का निरीक्षण किया। संवाद कुंज के भीमगढ प्रतिनिधि ने जब पूछताछ करना चाही तो नाराज होते हुए चीफ इंजीनियर इरिगेशन ने यह कह दिया कि जाँच करने मै नहीं आया हूँ ये लोग आये हैं। टीम ने संवाद कुंज के भीमगढ के प्रतिनिधि को कोई विशेष जानकारी नहीं दी।
भोपाल से आया यह जाँच दल अपनी रिपोर्ट क्या बनाता है क्या नहीं किन्तु जाँच दल के आने से इस बात की पुष्टी हो जाती है कि  तेज तर्रार अधिकारी श्री जूलानिया इस मामले को लेकर सतर्क है वहीं सी।ई। इरिगेशन यह कहकर स्वयं का बचाव कर रहे हैं कि इलेक्ट्रीकल और मेकेनिकल विंग के एसई, सी।ई। सब अलग हैं और फिल्टर्स जो चोक हैं उनके लिये उनकी कार्यवाही जारी है।

. . . और खिलाड़ी छात्रा ने कर दी मजनू की हॉकी से धुनाई


. . . और खिलाड़ी छात्रा ने कर दी मजनू की हॉकी से धुनाई

(संतोष श्रीवास)

सिवनी (साई)। स्थानीय पुलिस ग्रांउड में छात्राओं के हाकी मैच के दौरान एक छात्रा ने मजनू को वहीं जमकर धुन दिया। मैच को देखने काफी तादाद में लोग यहाँ लोग पहुंचे थे। अपने निर्धारित समय के अनुसार खेल शुरू भी हुआ और उसका समापन भी हुआ। खेल के प्रारंभ से लेकर समापन होने तक कुछ युवा  छात्राओं को कमेंट कर रहे थे। इसी बात से क्षुब्ध होकर खेल के समाप्त होने के बाद भोपाल से आयी एक खिलाड़ी छात्रा ने एक दर्शक की हॉकी से जमकर सुटाई कर दी। मामला पहले थाना फिर पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुँचा।
ज्ञात हो कि आज से राज्य स्तरीय महिला हॉकी का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित था। शुभारंभ के बाद भोपाल और जबलपुर यूनिवर्सिटी की छात्राओं के मध्य मैच खेला गया। इस मैच में जबलपुर यूनिवर्सिटी की टीम विजेता रही। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक लोग यहाँ मौजूद थे। इन दर्शकों में कुछ मनचले युवा भी शामिल थे।
ये मनचले युवा खेल के दौरान से ही कुछ छात्राओं को परेशान व कमेंट कर रहे थे। इनमे से एक छात्र ऐसा था जो बहुत ज्यादा ही कमेंट कर रहा था। जैसे ही मैच समाप्त हुआ भोपाल टी की एक महिला खिलाड़ी ने अपनी हॉकी से उस लड़के की  जमकर धुनाई कर दी। इस वाक्या को देख प्रबंधन समिति के लोग वहाँ पहुंचे और जैसे-तैसे कर मामला सुलझाकर युवक को अस्पताल तो महिला खिलाड़ी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इसके बाद प्रबंधन के लोगों द्वारा इस बात की सूचना कोतवाली में दी गयी। इसके बाद प्रबंधन समिति के लोगों ने एसपी के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इस संबंध में जब कोतवाली थाना प्रभारी से संपर्क कर घटना की जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना तो घटित हुई है लेकिन किसी के विरूद्ध अपराध दर्ज नहीं किया गया है।

एसडीओपी के वाहन से बालक की मौत


एसडीओपी के वाहन से बालक की मौत

(रूपेश कोहरू)

सिवनी (साई)। सिवनी एसडीओपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा बीती रात्रि भोपाल से लौट रहे थे कि रास्ते में झिलमिली के पास उनके वाहन से एक बालक की टकराकर मौत हो गयी। चौरई पुलिस द्वारा उक्त वाहन के ड्रायवर के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरई थाना अंतर्गत झिलमिली के पास 12 वर्षीय बालक महेन्द्र पिता जगलाल चौधरी शासकीय वाहन से टकराकर गया जिसे तत्काल उसी वाहन में चौरई अस्पताल लाया गया जहाँ बालक की मौत हो गयी।
वाहन चालक अमरसिंह पाल को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध धारा 279, 323, 304 ए का मामला दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर श्री मनोहर दुबे की गाड़ी से भी इसी प्रकार एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी जिसे तत्काल राहत राशि जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मुहैया करायी गयी थी।

जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित


जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित

(अनिल दाभड़े)

सिवनी (साई)। जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 1213 अक्टू को नेताजी सुभाषचंद्र बोस शाला उच्च। माध्य। विद्यालय में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता जूनियर संवर्ग 10 से 14 आयु समूह तथा सीनियर संवर्ग 14 से 17 आयु समूह की होगी। प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे पंजीयन एवं 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से प्रोजेेक्ट प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी टी.सी.पटले के मागदर्शन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के  मुख्य कथानक उर्जा संरक्षण संभावनाएं व उपयोग अन्तर्गत 06 कथानक उपकथानक रखे गये हैं। जिसमें उर्जा संसाधन, उर्जा प्रणाली, उर्जा एवं समाज, उर्जा एवं पर्यावरण, उर्जा प्रबंधन एवं संरक्षण तथा उर्जा की योजना एवं माडलिंग इत्यादि को रखा गया है।
शासकीय नेताजी सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य आर.आर.मेहता एवं जिला समन्वयक विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि  शासकीय/अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थी 05 के समूह में उर्जा संरक्षण हेतु कार्य योजना को 08 मिनिट में प्रस्तुत करेंगे तथा निर्णायकों द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर 02 मिनिट में देना होगा।
आयोजित प्रतियोगिता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त कार्यालय में सम्पूर्ण जिले के शासकीय अशासकीय विद्यालयों को निश्चित तिथि में विद्यालय का पंजीयन करवाने पत्र प्रेषित किये गये हैं।

मुख्य सचिव परशुराम के सामने खुली भ्रष्टाचार की परते


मुख्य सचिव परशुराम के सामने खुली भ्रष्टाचार की परते

(रहीम खान)

बालाघाट (साई)। मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव आर. परशुराम प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे एवं वन विभाग के प्रमुख सचिव देवराज बिरदी एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा जबलपुर संभाग के आयुक्त दीपक खांडेकर, एवं अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में मुख्य सचिव ने बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य बैहर तहसील के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और वस्तुस्थिति को निकट से देखने का इस क्षेत्र में पहली बार प्रयास किया। क्योंकि आदिवासी क्षेत्रों के लिये केन्द्र और राज्य सरकार करोड़ों रूपये विकास कार्यो के लिये पानी की तरह बहाती है परन्तु उसके परिणाम उस प्रकार से प्राप्त नहीं होते और आधे से ज्यादा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर नौकरशाहों व नेताओं की जेब में चला जाता है।
मुख्य सचिव ने यहां जनता दरबार लगाकर आम आदमी से सीधा संवाद स्थापित करके जब हकीकत को जानने की कोशिश किया तो भ्रष्ट नौकरशाही से प्रताड़ित जनता के लोगों ने खुलकर अपनी व्यथा बताने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस अवसर पर ग्राम आमगांव के एक आदिवासी युवक ने मुख्य सचिव को बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर जन्म के पंजीयन तक सभी छोटे बड़े कामों को करने के लिये तहसीलदार खुलकर पैसा मांगता है और यदि उसे पैसा न दिया तो वह काम ही नहीं करता और लोगों को परेशान करता रहता है। उसने कहा कि साहब मैंने जो नये कपड़े पहने है यह कपड़े मुझे गांव के सरपंच ने दिलाये है। आदिवासी क्षेत्र की भोली भाली जनता को राजस्व विभाग के अधिकारी खुलकर लूट रहे है और समय पर उनका कोई काम नहीं होता। आदिवासी युवक राजेन्द्र धुर्वे ने जब अपनी व्यथा बताना शुरू कि तो उपस्थिति अधिकारी व जन समूह स्तब्ध रह गया उसने यह कहने से भी संकोच नहीं किया कि कलेक्टर विवेक पोरवाल से मिलने जब उसकी आफिस में जाया जाता है तो वह सीधे मूंह बात नहीं करते और तहसीलदार अग्रवाल महाभ्रष्ट है। केवल इस एक घटना से ही बैहर आदिवासी क्षेत्र की स्थिति को मुख्य सचिव ने समझ लिया जिसके कारण उन्होंने तुरंत परिसिथति को संभालते हुए सरकारी योजनाओं का गुणगान करने लगे। इस क्षेत्र में विकास कार्य की गति धीमी है, आदिवासी जनता को संड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का सरकार की अनेक जनकल्याण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही उनकी बातों को कोई सुनने वाला है।
0 सरपंचों से की गुप्त मंत्रणा:-
मुख्य सचिव परशुराम ने जिले के नक्सल प्रभावित बैहर और लांजी क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों के सरपंचों से बंद कमरे में बातचीत करते हुए हालातों को जानने का प्रयास किया तो वहां सोनगुड्डा, पीतकोना आदि ग्रामों के सरपंचों ने कहा कि जब तक इन क्षेत्रों में आवागमन के पर्याप्त साधन उत्पन्न नहीं किये जाते, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विघुत की व्यवस्थाएं सरकार नहीं कर पाती तब तक इन क्षेत्रों से नक्सली प्रभाव को समाप्त करना दिवा स्वप्न है। इन क्षेत्रों में विकास के दावे किये जाते है परन्तु वास्तविकता के धरातल पर परिस्थितियां एकदम उलट है। अनेक गांव इन क्षेत्रों में ऐसे है जो वर्षो ऋतु में मुख्य धारा से कट जाते है क्योंकि आवागमन के मार्ग ही नहीं है। सरपंचों ने कहा कि केवल घोषणाओं से काम नहीं चलेगा जब तक कि कथनी और करनी में समानता नहीं होती। इन क्षेत्रों के मजदूरों को अपना भुगतान के लिये लंबी दूरी तय करना पड़ता है। जिसमें उनके आने जाने में ही बहुत पैसा खर्च हो जाता है इसलिये आवश्यक है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उन स्थानों में बैंक की स्थापना की जाय जहां आने जाने में ज्यादा व्यय न आता हो। पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने भी यहां पुलिस अधिकारियों एवं आमजनता से भेंट करके नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर किया और जनता की ओर से भी पुलिस की वर्किग को लेकर कोई बड़ी शिकवा शिकायत यहां देखने में नहीं आई।
0 क्या करेगें परशुराम:-
बहरहाल मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इतिहास में पहली बार जिले की बैहर आदिवासी तहसील में अपने अधिकारियों के लश्कर के साथ पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से सीधे रूबरू होते हुए समस्याओं को भी समझने का प्रयास किया। प्रश्न यह उठता है कि उनके सामने जिन समस्याओं को रखा गया और उस पर उन्होने उनके समाधान के जो आश्वासन दिये है क्या यह कार्य वास्तविक रूप से हो पाऐगे कि आगे बढ़ते हुए समय के साथ उनका यह भ्रमण भी एक औपचारिक भ्रमण बन कर रह जायेगा। इस क्षेत्र के भ्रमण से जिले के कलेक्टर की कार्यप्रणाली एवं उनके अधिनस्थ कार्य करने वाले अधिकारियों की कार्यप्रणाली और जनता की समस्या को उन्होंने निकट से देखा है। प्रश्न यहीं है कि क्या कुछ हो पाएगा ?
0 नदारत रहे जन प्रतिनिधि:-
यह दुर्भाग्य की बात है कि बालाघाट जिले के आदिवासी क्षेत्र में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अपने अधिकारियों लश्कर के साथ भ्रमण पर आये थे परन्तु क्या कांग्रेस या क्या भाजपा या अन्य राजनीतिक दल किसी ने भी यह प्रयास नहीं किया कि वह मुख्य सचिव से सीधे भेंट करके उनके सामने क्षेत्रीय समस्या को रखते और बातते कि किस प्रकार से सरकार घोषणा करती है परनतु उस पर अमल कुछ भी नहीं हो पाता। विशेष कर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं का कुंभकर्ण की नींद में सोना उनकी उदासीन और लचर कार्यप्रणाली को ही दर्शाता है। जो लोग आदिवासियों के नाम राजनीति करने का दंभ भरते है परन्तु जब आदिवासियों की समस्याओं का उठाने का कोई सार्थक मंच मिलता है तो यह नेता वहां से नदारत रहते है। इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन पर किसी भी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि द्वारा उनसे भेंट न करना चर्चा का विषय रहा।

मेरठ के अपह्त अरबपति व्यापारी की लोकेशन जिले में


मेरठ के अपह्त अरबपति व्यापारी की लोकेशन जिले में

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। मेरठ से अपह्त किये गये बीडीएम ग्रुप के डायरेक्टर सुधीर महाजन को बदमाषों द्वारा बीती रात गंगानहर पुलिस चौकी के पास से का समेत अपहरण कर लिया गया था। उक्त व्यापारी को अपहरण कर मुजफ्फरनगर ले जाने की सूचना से स्थानीय पुलिस में हड़कम्प मच गया। अपह्त व्यापारी की कार मवाना फलावदा रोड पर बरामद हुई।
इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सुधीर महाजन का कार चालक मुजफ्फरनगर निवासी रविन्द्र बताया जा रहा है। जिससे उनके अपहरण के बाद मुजफ्फरनगर ले जाने की चर्चाएं हैं। मेरठ मुजफ्फरनगर सीमा पर उनकी कार बरामद होने के बाद पुलिस को पुख्ता अंदेषा है कि अपहरणकर्ता उनकी कार मेरठ जिले की सीमा में छोड़कर सुधीर महाजन को लेकर मुजफ्फरनगर में किसी सुरक्षित स्थान पर छिपाया गया है।
अपहरणकर्ताओं ने सुधीर महाजन के मोबाइल फोन से ही उनके परिजनों से दो करोड़ रूपये की फिरौती एसएमएस के जरिए व्यापारी को छोड़ने के लिए मांगी है। खेल का सामान बनाने वाली देष की मषहूर कम्पनी बीडीएम के मालिक के अपहरण के बाद मेरठ पुलिस तो हरकत में आई ही साथ ही लखनऊ तक आला अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस सूत्रों की पुख्ता जानकारी के अनुसार अपह्त व्यापारी को मुजफ्फरनगर में ही कहीं छिपाकर रखा गया है। जब व्यापारी के फोन से एसएमएस किया गया तो उसके फोन की लोकेषन मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा से सटे मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में ट्रेस की गयी। जिले की पुलिस की इस मामले में अनेक स्थानों पर कॉम्बिंग कर रही है। अपह्त व्यापारी की कार पर करीब दो माह पूर्व ही रविन्द्र नाम का कार चालक रखा गया था। रविन्द्र मुजफ्फरनगर जिले का निवासी है तथा वह सेवानिवृत्त फौजी का बेटा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रविन्द्र कौन से गांव का रहने वाला है।
फिलहाल अपह्त व्यापारी की लोकेषन मुजफ्फरनगर में ट्रेस होने की बात से जिले की पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। एसएसपी से इस मामले में बात करने की कोषिष की गई लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन दूसरे पुलिस अधिकारियों ने संवादाता को बताया कि अगर अपह्त व्यापारी को जिले में छिपाकर रखा गया है तो व्यापारी को बदमाषों के चंगुल से छुड़ाया जायेगा।

वक्फ बोर्ड की जमीन पर लगेंगे ठेले


वक्फ बोर्ड की जमीन पर लगेंगे ठेले

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। अतिक्रमण की चपेट में आकर बेरोजगार हुए ठेले वालों को आखिरकार आज पुराना भोपा रोड स्थित वक्फ बोर्ड की भूमि पर जिला प्रषासन ने काबिज करा दिया। आज सुबह जब सैंकड़ों ठेले वाले उक्त वक्फ बोर्ड की भूमि में अपने ठेले लेकर पहुंचे तो उक् वक्फ बोर्ड की जमीन पर अपना हक जताते हुए डा. शमीम व एक अन्य महिला ने कहा कि उनकी जमीन पर जिला प्रषासन ने नाजायज रूप से ठेले वालों को स्थान दिया है जो पूर्णतः अवैध है। हंगामे की सूचना पर नगर कोतवाल सत्यपाल सिंह व एसओ सिविल लाईन कमल सिंह मौके पर पहुंचे तथा ठेले वालों को आष्वस्त किया कि उनके ठेले वहीं खड़े होंगे।
गौरतलब है कि नगर को सुंदर व जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रषासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान ठेले वालों को हटा दिया गया था। इसी के चलते ठेले वाले बेरोजगार हो गये थे और बार-बार अधिकारियों से ठेले लगाने के लिए जमीन आवंटन की मांग कर रहे थे। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों बैठक में यह घोषणा की थी कि उक्त सभी ठेले वालों को पुराना भोपा रोड पर वक्फ बोर्ड की भूमि आवंटित की जायेगी। आज नगर में ठेले लगाने वाले सैंकड़ों व्यापारियों ने मंत्री चितरंजन के आवास के बराबर में पुराना भोपा रोड पर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर अपने ठेले लगा लिये। ठेले वालों के वहां पहुंचते ही जमीन पर अपना हक जताने पहुंचे डा. शमीम व उनके परिजन ठेले वालों से भिड़ गये तथा उन्हें वहां से अपने ठेले हटाने को कहा। इससे नाराज ठेले वालों ने रोड जाम कर दी और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंचे कोतवाल सत्यपाल सिंह व एसओ सिविल लाईन कमल सिंह यादव ने ठेले वालो को आष्वस्त किया कि डीएम के निर्देषानुसार ठेले वहां से नहीं हटेंगे। डीएम सुरेन्द्र सिंह के आदेष पर ठेले वालों को अपने परिवार पालने का मौका मिल गया है।

सांध्यकालीन अदालतों का वकीलों ने किया विरोध


सांध्यकालीन अदालतों का वकीलों ने किया विरोध

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। सांध्यकालीन अदालतों का विरोध करते हुए सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रदर्षन करते हुए कहा कि सांध्यकालीन अदालतों को नहीं चलने दिया जायेगा। इसके विरोध में आज मुजफ्फरनगर सहित पष्चिमी उत्तर प्रदेष में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। जिला बार संघ के अध्यक्ष राजेष्वर दत्त त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी में एकत्र हुए और सांध्यकालीन अदालत शुरू होने के विरोध में डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन करते हुए कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि सांध्यकालीन अदालतों को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा। जिला बार संघ के महासचिव सुरेन्द्र मलिक व पूर्व महासिचव यषपाल सिंह राठौर ने कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे जनपद में सांध्यकालीन अदालतों का चलना न तो वादकारियों के हित में है और न ही अधिवक्ताओं के हित में है। लिहाजा यहां पर सांध्यकालीन अदालतें नहीं चलनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर सहित पूरे पष्चिमी उत्तर प्रदेष में सांध्यकालीन अदालतों के बहिष्कार के विरोध में अधिवक्ता मुखर रहे और विरोध प्रदर्षन किया। प्रदर्षन में सहदेव त्यागी, प्रणजय चौहान, गुलबीर सिंह, मनोज सौदाई, राजबल सिंह राणा, गुलषन सचदेवा, जसपाल राणा, रामअवतार शर्मा, विनय कुमार, कमलकांत, नरेन्द्र पंवार, प्रदीप नंदा, मनोज तेवतिया, विजय त्यागी, आनन्द कुमार सिंघल, तरूण गोयल आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद बंटेगी लाल बत्ती


प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद बंटेगी लाल बत्ती

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। पिछले काफी समय से कयास लगाये जा रहे है कि समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं को लालबत्ती से नवाजा जायेगा। सपा के अनेक नेता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलकर लालबत्ती दिये जाने का अनुरोधकर चुके है। कई बार चर्चाएं उडी कि शीघ्र ही लालबत्तीयों का आवंटन होने जा रहा है और प्रदेश के अनेक जनपदों के सपा नेताओं को लालबत्ती दी जायेगी। अब एक बार पिफर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि पन्द्रह अक्टूबर के बाद प्रदेशभर में करीब पांच दर्जन सपा नेताओं को लालबत्ती से नवाजा जायेगा। जनपद मुजफ्फरनगर में भी सपा के एक बडे़ नेता जो विधानसभा का चुनाव हार गये थे उन्हें भी लाल बत्ती मिलने की चर्चा है। जनपद के सपा नेताओं ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह से मिलने के प्रयास शुरू कर दिये है।

स्कूली वाहन चालकों की लापरवाही जारी

स्कूली वाहन चालकों की लापरवाही जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। स्कूलों में मासूमों को ले जाने वाले वाहनों के चालक लापरवाही से वाहन चलाते है इसका खुलासा कई बार हो चुका है। आज केन्द्रीय विद्यालय के रिक्शा चालक ने जहां बालक को मेरठ रोड पर रिक्शा से गिरा दिया वहीं बुढाना के स्कूल वाहन चालक ने शाहपुर में कई ठेलों को उड़ा डाला जिसमें कई लोग घायल हो गये।
जिला अस्पताल में भर्ती शाहपुर निवासी आसिफ पुत्र नसीम ने बताया कि बुढ़ाना स्थित एक स्कूल चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए शाहपुर में कई ठेलों को उडा डाला, जिसमें वह तथा कई अन्य लोग घायल हो गये। इसके अलावा शहर में केन्द्रीय विद्यालय के रिक्शा चालक ने आज जीटी रोड पर आलू मंडी के निकट बालक को सड़क पर गिरा डाला, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य घटना में खालापार निवासी दिलशाद पुत्र सईद अहमद को दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने पर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडी के छात्रों को धरना जारी


एसडी के छात्रों को धरना जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। एसडी डिग्री में प्रवेश न मिलने से वंचित अभ्यर्थियों का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। एसडी डिग्री कालेज में एडमिशन न मिलने पर नाराज छात्राओं का धरना जारी रहा। धरने पर बैठे अश्विन चौधरी, पवन चौधरी, धनयंज, वैभव चौधरी, हिमांशु चौधरी, शीलू चौधरी, अंकित बालियान, सन्नी, विशाल बोपाडा का कहना है कि प्रदेश सरकार की नीतियां उच्च शिक्षा के खिलाफ है। विवि प्रशासन की हठधर्मिता के कारण कालेज में सीटें नही बढ़ाई जा रही है। जबकि अन्य कालेजों में अतिरिक्त सेक्शन बढा दिये गये है। अनषन पर बैठे एक छात्र की हालत आज बिगड़ गई लेकिन जिला प्रषासन ने केवल नई मंडी कोतवाल को भेजकर मामले की इतिश्री कर दी।
उनका कहना था कि एमकाम, एमएससी, एमए, बीकॉम, बीएससी, बीए में प्रवेश को छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए कालेज में सांध्यकालीन कक्षाएं चलाई जानी चाहिए। बीती रात्रि सिटी मजिस्टेªट धरने पर पहुंचे थे और छात्रों को जबरन उठाने का प्रयास किया था, लेकिन छात्र धरने से नहीं उठे। अनशन पर बैठे एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रों का आरोप था कि कालेज प्रशासन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई कार्यवाही की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सीटों नहीं बढाई जायेगी, तब तक वे अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे। आज धरने पर भाकियू नेता चन्द्रपाल फौजी पहुंचे और उन्होंने छात्रों के धरने को समर्थन दिया।

विवेक गर्ग बने व्यापारी सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष


विवेक गर्ग बने व्यापारी सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा संगठन की  बैठक भोपा रोड स्थित मंगलम बैंकट हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नगरपालिका के सभासद विवेक गर्ग को संगठन का जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं शलभ गुप्ता को महामंत्री बनाया गया। मौ. सलीम को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
व्यापारी सुरक्षा संगठन की बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व सभासद विवेक गर्ग ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका पूरी तरह से निर्वाह करेंगे तथा व्यापारियों के सम्मान ठेस नहीं पहुंचने देंगे। विवेक ने कहा कि वे सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे तथा सभी के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित जिला महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट व युवा नेता नरेष गुजर्र ने अपने संबोधन में कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि संगठन को और अधिक मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि उन्हंे इस बात की पूरी खुशी है कि उनके पूर्ववर्ती संगठन का कोई भी कार्यकर्ता किसी अन्य संगठन में नहीं गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि संगठन में और अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाये। व्यापारी सुरक्षा संगठन के प्रभारी मौहम्मद सलीम ने कहा कि उनके संगठन की इकाईयां लगातार बढ रही है। अब व्यापारियों के सहयोग से संगठन को और अध्कि मजबूती प्रदान की जायेगी। बैठक में अनेक अन्य व्यापारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गयी। बैठक में सुभाष मित्तल, सुनील ग्रोवर, सुरेंद्र मित्तल, शौकत अंसारी, अमित जैन, सुरेष जैन, रामपाल, मयंक जैन, तनवीर, कादिर, श्याम,  टोनी, नौशाद, सुरेन्द्र, हाजी उमर, राजीव, हरीष अहलावत, अन्नू कुरैषी, मुकेश बिंदल, कमरूज्जमा, विकास गुप्ता, सचिन शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

उद्योगपतियों की कोठियां भी तोड़ी गई


उद्योगपतियों की कोठियां भी तोड़ी गई

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज गांधी कालोनी में महाबली ने उद्यमियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को नेस्तानाबूद कर दिया। महाबली की आंधी में अरबपतियों द्वारा कोठियां बनाकर किया गया अतिक्रमण भी धूल चाट गया। नगर के पॉष इलाके गांधी कालोनी में आज जेल फाटक से पचैंडा रोड पर महाबली ऐसा गरजा कि नगर के दिग्गज उद्योगपतियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया। सरकारी नाले व जमीन पर अपनी ऐषगाह बनाने वालों पर सिटी मजिस्ट्रेट व नगरपालिका की टीम ने भी भारी भरकम जुर्माना किया। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रषासन की धन्नासेठों के अतिक्रमण तोड़ने पर खुषी जाहिर करते हुए कहा कि नगर के सभी नागरिकों के साथ समान सलूक हो रहा है।
आज दोपहर बाद नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ गांधी कालोनी फाटक पहुंचे और सिविल लाईन क्षेत्र में फाटक के पास सड़क किनारे स्थित खोकों को बुलडोजर से तहस नहस कराते हुए अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी। बाद में बिंदल डुप्लैक्स के मालिक की कोठियों के बाहर किये गये अतिक्रमण पर महाबली जमकर गरजा।। उद्योगपतियों ने सीएम की काफी मान मनोव्वल की औ रकहा कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटवा लेंगे लेकिन सीएम ने कहा कि प्रषासन समान सिद्धांतवादी कार्यषैली के साथ कार्य कर रहा है ऐसे में कोई भी समझौता अतिक्रमण को लेकर नहीं होगा। सीएम के अनुसार अगले दो दिनों में द्वारिकापुरी व भोपा रोड से अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

क्या तुम प्रशासन से टकराओगे: डीएम सुरेन्द्र सिंह


क्या तुम प्रशासन से टकराओगे: डीएम सुरेन्द्र सिंह

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। कचहरी में डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन करने आये छात्र नेताओं की सिट्टी पिट्टी उस समय हवा हो गयी जब छात्रों के जोषीले नारों के बीच डीएम अपने कार्यालय से बाहर छात्रों के बीच आये और कहा कि प्रषासन से कौन टकरायेगा। इतना सुनते ही दो चार नेताओं की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी और वे हक्का बक्का रहे गये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि एसडी कालेज के प्रिसीपल को कह दिया गया है कि कालेज में सीटें बढ़ाई जायें। इस पर प्रदर्षन कर रहे छात्र चुप हो गये। डीएम के तेवर देख छात्र सहमे दिखाई दिये। युवा  लोकदल जिलाध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि एसडी कालेज के प्राचार्य दिनेष कुमार हठधर्मिता दिखा रहे हैं जिसके चलते छात्रों में भारी आक्रोष है।

डिशटीवी की नयी योजना में लाइफटाइम फ्री टीवी


डिशटीवी की नयी योजना में लाइफटाइम फ्री टीवी

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। डीटीएच सेवा उपलब्ध करानेवाली डिशटीवी ने बुधवार को एक नयी योजना शुरू की जिसमें उसके ग्राहक लाइफटाइम फ्री टीवी का फायदा उठा सकेंगे। इस योजना में 70 चौनल होंगे। कंपनी की इस कदम से डीटीएच खंड में कीमतों की लड़ाई की शुरआत के रूप में भी देखा जा रहा है। कंपनी ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि देश के चार महानगरों में टेलीविजन का डीजिटलीकरण इसी 31 अक्तूबर तक पूरा किया जाना है। इस योजना में चार महानगरों में ग्राहकों को 70 चौनल आजीवन (पांच साल के लिए) निरूशुल्क मिलेंगे। इसमें ग्राहक को साल में दो बार यानी छह महीने में एक बार रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा। कंपनी के इस बेसिक टियर में फ्री टु एयर तथा कुछ पेड चौनल शामिल हैं।