गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

एसडीओपी के वाहन से बालक की मौत


एसडीओपी के वाहन से बालक की मौत

(रूपेश कोहरू)

सिवनी (साई)। सिवनी एसडीओपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा बीती रात्रि भोपाल से लौट रहे थे कि रास्ते में झिलमिली के पास उनके वाहन से एक बालक की टकराकर मौत हो गयी। चौरई पुलिस द्वारा उक्त वाहन के ड्रायवर के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरई थाना अंतर्गत झिलमिली के पास 12 वर्षीय बालक महेन्द्र पिता जगलाल चौधरी शासकीय वाहन से टकराकर गया जिसे तत्काल उसी वाहन में चौरई अस्पताल लाया गया जहाँ बालक की मौत हो गयी।
वाहन चालक अमरसिंह पाल को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध धारा 279, 323, 304 ए का मामला दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर श्री मनोहर दुबे की गाड़ी से भी इसी प्रकार एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी जिसे तत्काल राहत राशि जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मुहैया करायी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: