क्या तुम प्रशासन
से टकराओगे: डीएम सुरेन्द्र सिंह
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
कचहरी में डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन करने आये छात्र नेताओं की सिट्टी पिट्टी उस
समय हवा हो गयी जब छात्रों के जोषीले नारों के बीच डीएम अपने कार्यालय से बाहर
छात्रों के बीच आये और कहा कि प्रषासन से कौन टकरायेगा। इतना सुनते ही दो चार
नेताओं की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी और वे हक्का बक्का रहे गये। डीएम सुरेन्द्र
सिंह ने कहा कि एसडी कालेज के प्रिसीपल को कह दिया गया है कि कालेज में सीटें बढ़ाई
जायें। इस पर प्रदर्षन कर रहे छात्र चुप हो गये। डीएम के तेवर देख छात्र सहमे
दिखाई दिये। युवा लोकदल जिलाध्यक्ष संजय
राठी ने कहा कि एसडी कालेज के प्राचार्य दिनेष कुमार हठधर्मिता दिखा रहे हैं जिसके
चलते छात्रों में भारी आक्रोष है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें