गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

सांध्यकालीन अदालतों का वकीलों ने किया विरोध


सांध्यकालीन अदालतों का वकीलों ने किया विरोध

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। सांध्यकालीन अदालतों का विरोध करते हुए सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रदर्षन करते हुए कहा कि सांध्यकालीन अदालतों को नहीं चलने दिया जायेगा। इसके विरोध में आज मुजफ्फरनगर सहित पष्चिमी उत्तर प्रदेष में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। जिला बार संघ के अध्यक्ष राजेष्वर दत्त त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी में एकत्र हुए और सांध्यकालीन अदालत शुरू होने के विरोध में डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन करते हुए कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि सांध्यकालीन अदालतों को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा। जिला बार संघ के महासचिव सुरेन्द्र मलिक व पूर्व महासिचव यषपाल सिंह राठौर ने कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे जनपद में सांध्यकालीन अदालतों का चलना न तो वादकारियों के हित में है और न ही अधिवक्ताओं के हित में है। लिहाजा यहां पर सांध्यकालीन अदालतें नहीं चलनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर सहित पूरे पष्चिमी उत्तर प्रदेष में सांध्यकालीन अदालतों के बहिष्कार के विरोध में अधिवक्ता मुखर रहे और विरोध प्रदर्षन किया। प्रदर्षन में सहदेव त्यागी, प्रणजय चौहान, गुलबीर सिंह, मनोज सौदाई, राजबल सिंह राणा, गुलषन सचदेवा, जसपाल राणा, रामअवतार शर्मा, विनय कुमार, कमलकांत, नरेन्द्र पंवार, प्रदीप नंदा, मनोज तेवतिया, विजय त्यागी, आनन्द कुमार सिंघल, तरूण गोयल आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: