डिशटीवी की नयी
योजना में लाइफटाइम फ्री टीवी
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)।
डीटीएच सेवा उपलब्ध करानेवाली डिशटीवी ने बुधवार को एक नयी योजना शुरू की जिसमें
उसके ग्राहक लाइफटाइम फ्री टीवी का फायदा उठा सकेंगे। इस योजना में 70 चौनल होंगे। कंपनी
की इस कदम से डीटीएच खंड में कीमतों की लड़ाई की शुरआत के रूप में भी देखा जा रहा
है। कंपनी ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि देश के चार महानगरों में टेलीविजन का
डीजिटलीकरण इसी 31 अक्तूबर
तक पूरा किया जाना है। इस योजना में चार महानगरों में ग्राहकों को 70 चौनल आजीवन (पांच
साल के लिए) निरूशुल्क मिलेंगे। इसमें ग्राहक को साल में दो बार यानी छह महीने में
एक बार रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा। कंपनी के इस बेसिक टियर में फ्री टु एयर तथा
कुछ पेड चौनल शामिल हैं।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें