स्कूली वाहन चालकों
की लापरवाही जारी
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
स्कूलों में मासूमों को ले जाने वाले वाहनों के चालक लापरवाही से वाहन चलाते है
इसका खुलासा कई बार हो चुका है। आज केन्द्रीय विद्यालय के रिक्शा चालक ने जहां
बालक को मेरठ रोड पर रिक्शा से गिरा दिया वहीं बुढाना के स्कूल वाहन चालक ने
शाहपुर में कई ठेलों को उड़ा डाला जिसमें कई लोग घायल हो गये।
जिला अस्पताल में
भर्ती शाहपुर निवासी आसिफ पुत्र नसीम ने बताया कि बुढ़ाना स्थित एक स्कूल चालक ने
वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए शाहपुर में कई ठेलों को उडा डाला, जिसमें वह तथा कई
अन्य लोग घायल हो गये। इसके अलावा शहर में केन्द्रीय विद्यालय के रिक्शा चालक ने
आज जीटी रोड पर आलू मंडी के निकट बालक को सड़क पर गिरा डाला, जिससे वह गंभीर रुप
से घायल हो गया। वहीं एक अन्य घटना में खालापार निवासी दिलशाद पुत्र सईद अहमद को
दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने पर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया
गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें