गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

वक्फ बोर्ड की जमीन पर लगेंगे ठेले


वक्फ बोर्ड की जमीन पर लगेंगे ठेले

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। अतिक्रमण की चपेट में आकर बेरोजगार हुए ठेले वालों को आखिरकार आज पुराना भोपा रोड स्थित वक्फ बोर्ड की भूमि पर जिला प्रषासन ने काबिज करा दिया। आज सुबह जब सैंकड़ों ठेले वाले उक्त वक्फ बोर्ड की भूमि में अपने ठेले लेकर पहुंचे तो उक् वक्फ बोर्ड की जमीन पर अपना हक जताते हुए डा. शमीम व एक अन्य महिला ने कहा कि उनकी जमीन पर जिला प्रषासन ने नाजायज रूप से ठेले वालों को स्थान दिया है जो पूर्णतः अवैध है। हंगामे की सूचना पर नगर कोतवाल सत्यपाल सिंह व एसओ सिविल लाईन कमल सिंह मौके पर पहुंचे तथा ठेले वालों को आष्वस्त किया कि उनके ठेले वहीं खड़े होंगे।
गौरतलब है कि नगर को सुंदर व जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रषासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान ठेले वालों को हटा दिया गया था। इसी के चलते ठेले वाले बेरोजगार हो गये थे और बार-बार अधिकारियों से ठेले लगाने के लिए जमीन आवंटन की मांग कर रहे थे। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों बैठक में यह घोषणा की थी कि उक्त सभी ठेले वालों को पुराना भोपा रोड पर वक्फ बोर्ड की भूमि आवंटित की जायेगी। आज नगर में ठेले लगाने वाले सैंकड़ों व्यापारियों ने मंत्री चितरंजन के आवास के बराबर में पुराना भोपा रोड पर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर अपने ठेले लगा लिये। ठेले वालों के वहां पहुंचते ही जमीन पर अपना हक जताने पहुंचे डा. शमीम व उनके परिजन ठेले वालों से भिड़ गये तथा उन्हें वहां से अपने ठेले हटाने को कहा। इससे नाराज ठेले वालों ने रोड जाम कर दी और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंचे कोतवाल सत्यपाल सिंह व एसओ सिविल लाईन कमल सिंह यादव ने ठेले वालो को आष्वस्त किया कि डीएम के निर्देषानुसार ठेले वहां से नहीं हटेंगे। डीएम सुरेन्द्र सिंह के आदेष पर ठेले वालों को अपने परिवार पालने का मौका मिल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: