उद्योगपतियों की
कोठियां भी तोड़ी गई
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज गांधी कालोनी में महाबली ने उद्यमियों द्वारा किये
गये अतिक्रमण को नेस्तानाबूद कर दिया। महाबली की आंधी में अरबपतियों द्वारा कोठियां
बनाकर किया गया अतिक्रमण भी धूल चाट गया। नगर के पॉष इलाके गांधी कालोनी में आज
जेल फाटक से पचैंडा रोड पर महाबली ऐसा गरजा कि नगर के दिग्गज उद्योगपतियों द्वारा
किये गये अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया। सरकारी नाले व जमीन पर अपनी ऐषगाह बनाने
वालों पर सिटी मजिस्ट्रेट व नगरपालिका की टीम ने भी भारी भरकम जुर्माना किया।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रषासन की धन्नासेठों के अतिक्रमण तोड़ने पर खुषी जाहिर
करते हुए कहा कि नगर के सभी नागरिकों के साथ समान सलूक हो रहा है।
आज दोपहर बाद नगर
मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ गांधी कालोनी फाटक पहुंचे
और सिविल लाईन क्षेत्र में फाटक के पास सड़क किनारे स्थित खोकों को बुलडोजर से तहस
नहस कराते हुए अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी। बाद में बिंदल डुप्लैक्स के
मालिक की कोठियों के बाहर किये गये अतिक्रमण पर महाबली जमकर गरजा।। उद्योगपतियों
ने सीएम की काफी मान मनोव्वल की औ रकहा कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटवा लेंगे लेकिन
सीएम ने कहा कि प्रषासन समान सिद्धांतवादी कार्यषैली के साथ कार्य कर रहा है ऐसे
में कोई भी समझौता अतिक्रमण को लेकर नहीं होगा। सीएम के अनुसार अगले दो दिनों में
द्वारिकापुरी व भोपा रोड से अतिक्रमण हटवाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें