पीएम ने कसी मंत्रालयों की मुश्कें
नई दिल्ली (ब्यूरो)। कंेद्रीय मंत्रालयों में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों की झींगा मस्ती से वजीरे आजम डॉ.मनमोहन सिंह खासे खफा हैं। पीएमओ का कहना है कि मंत्रालयों को गंभीर विषयों पर ‘‘नोट‘‘ लिखना भी नहीं आता है। केबनेट सचिव के.एम.चंद्रशेखर द्वारा मंत्रालयों के आला अधिकारियों को भेजे पत्र में पीएम की इस नाराजगी से आवगत कराया गया है।
पीएमओ के सूत्रों का कहना है कि चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र काफी तल्ख भाषा में है, जिसमें अधिकारियों की लेखन क्षमता पर सीधे सीधे प्रश्न चिन्ह लगाया गया है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में लिखे इस पत्र की इबारत में कहा गया है कि मंत्रीमण्डल समितियों और केबनेट के लिए तैयार प्रस्तावों की भाषा पर प्रधानमंत्री काफी नाराज हैं। इसके लिए आवश्यक होगा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आला अधिकारी अनिवार्य तौर पर मौजूद रहें।