शनिवार, 8 जनवरी 2011

इसी साल ब्राम्हण कन्या बन सकती है नेहरू गांधी परिवार की सदस्य

युवराज की दुलहनिया की तलाश तेज

(लिमटी खरे)
 
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चाहतीं हैं कि उनके दुलारे और कांग्रेस की नजरों में भविष्य के प्रधानमंत्री राहुल गांधी की शादी इसी साल संपन्न करवा दी जाए, यही कारण है कि राहुल गांधी के लिए दुल्हनिया की तलाश तेज हो गई हैै। राहुल पर दवाब है कि वे देशी कन्या से ही विवाह संपन्न करें ताकि आने वाले समय में उनके प्रधानमंत्री बनने में कोई रोढ़ा न आए।
 
कांग्रेस के सत्ता और शक्ति के शीर्ष केंद्र 10 जनपथ के सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने अब बहू लाने की अपनी साफ मंशा अपने सिपाहसलारों को सुना दी है। सोनिया के हरकारे अब राहुल के लिए देशी दुल्हन की तलाश में निकल पड़े हैं। कहा जा रहा है कि अपनी कोडंबियाई गर्ल फ्रेंड के चलते राहुल गांधी पर परोक्ष तौर पर आरोप प्रत्यारोपों के चलते अब सोनिया गांधी को मशविरा दिया गया है कि राहुल के लिए खालिस हिन्दुस्तानी दुल्हन की ही तलाश की जाए।
 
19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी इस साल 41 बसंत पूरे कर लेंगे। पिछले साल ज्योतिषियों द्वारा उनके बारे में भविष्यवाणी की थी कि राहुल का ब्याह 10 साल तक नहीं होने के योग उनकी कुण्डली में बने हुए हैं। ज्ञातव्य है कि नेहरू गांधी परिवार की पांचवी पीढ़ी के प्रतिनिधि राहुल गांधी ने मार्च 2004 में सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की और मई 2004 में यूपी के अमेठी संसदीय क्षेत्र से तीन लाख पांच सौ मतों के अंतर से जीत भी दर्ज की।

सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि प्रियंका गांधी के प्रेम विवाह किए जाने के उपरंात अब सोनिया की मंशा है कि राहुल गांधी के लिए ब्राम्हण बहू ही लाई जाए, अगर राहुल विदेशी बाला से शादी करते हैं तो उसे भी भविष्य में वैसे ही ताने सुनने पड़ सकते हैं जिनसे विवाह के उपरांत सोनिया को दो चार होना पड़ा था। चर्चा तो यहां तक है कि मध्य उत्तर प्रदेश के एक लोकसभा सदस्य की बहन के नाम का प्रस्ताव भी सोनिया तक पहुंचाया गया है, जिस पर सोनिया गांधी सहमत होती नजर आ रही हैं।

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी।  सीबीएसई ने विषयवार तिथियों का एलान कर दिया है जिससे 10वीं व 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। दसवीं की परीक्षा यूं तो पहली मार्च से शुरू हो जाएगी, लेकिन मुख्य विषयों की परीक्षा की शुरुआत पांच मार्च को गणित के साथ होगी। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा की शुरुआत पहली मार्च से साइंस के मुख्य विषय फिजिक्स के साथ होगी।
10 वीं का परीक्षा कार्यक्रम
तारीख         विषय
1 मार्च     उर्दू, बंगाली, मराठी, तमिल, नेपाली, कश्मीरी सहित 24 क्षेत्रीय भाषाएं।
3 मार्च     पंजाबी और मलयालम
5 मार्च     गणित
7 मार्च     संस्कृत
09 मार्च     गृह विज्ञान
10 मार्च     सामाजिक विज्ञान
12 मार्च     चित्रकला
14 मार्च     हिंदी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी
16 मार्च     फाउंडेशन आइटी
18 मार्च     अंग्रेजी
23 मार्च     साइंस व साइंस प्रैक्टिकल स्किल
25 मार्च     संगीत
 
12 वीं का परीक्षा कार्यक्रम 
 
तारीख     विषय
1 मार्च     फिजिक्स
3 मार्च     बिजनेस स्टडी
4 मार्च     फैशन स्टडीज
5 मार्च     हिस्ट्री, फाइनेंसियल एकाउंटिंग
7 मार्च     केमेस्ट्री
8 मार्च     पंजाबी
9 मार्च     बायोटेक्नोलॉजीए एकाउंटेंसी
11 मार्च अंग्रेजी इलेक्टिव और अंग्रेजी कोर
14 मार्च     बायोलॉजी
16 मार्च     इकोनोमिक्स
18 मार्च     हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
22 मार्च     गणित, माक्रोबायोलॉजी
25 मार्च     पोलिटिकल साइंस
26 मार्च     चित्रकला
28 मार्च     फिजिकल एजुकेशन
30 मार्च     कंप्यूटर साइंस
31 मार्च     फिलॉस्फी और नृत्य
1 अप्रैल     संगीत
2 अप्रैल     एंटररप्रेन्योरशिप
5 अप्रैल     जियोग्रॉफी और मार्केटिंग
7 अप्रैल     साइकोलॉजी
9 अप्रैल     होम साइंस
11 अप्रैल    उर्दू, बंगाली, फ्रेंच, तमिल सहित सात क्षेत्रीय भाषा
13 अप्रैल     सोशियोलॉजी,

अब पासपोर्ट हासिल करना होगा आसान

अब पासपोर्ट हासिल करना होगा आसान
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पासपोर्ट के लिए आम जनों को होने वाली दुश्वारियों में कुछ कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है। पासपोर्ट जारी करने के लिए देशभर में तीन चरणों में 77 पासपोर्ट सेवा केन्द्र और 14 मिनी पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जाएंगे। विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई योजना से पासपोर्ट हासिल करना आसान हो जाएगा, क्योंकि इनसे देशभर में पासपोर्ट काउंटरों की संख्या तीन गुनी बढ़कर 1250 तक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के लिए जगह की पहचान चल रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल देशभर में 37 पासपोर्ट कार्यालय हैं और पांच करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट हैं। अब हर साल 50 लाख पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए पासपोर्ट सेवा केन्द्र में नवीनतम तकनीक की मदद से प्राइवेट सेक्टर और सरकार की भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि 2009 में एक करोड़ दस लाख भारतीय विदेश गए, जबकि 2000 में 44 लाख भारतीय विदेश गए थे। इन भारतीयों का विदेश दौरा आसान बनाने के लिए सरकार ने पासपोर्ट सेवा को अधिक सुलभ बनाने की योजनाओं पर काम शुरू किया है।

पारदर्शिता के लिए चरणबद्ध तरीके से बदलाव के प्रयास जारी: प्रधानमंत्री

पारदर्शिता के लिए चरणबद्ध तरीके से बदलाव के प्रयास जारी: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली (ब्यूरो)। नवमें प्रवासी भारतीय प्रवासी सम्मेलन में विभिन्न घोटालों को लेकर सरकार की आलोचना की पृष्ठभूमि में प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता तथा निगरानी सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से बदलाव लाने के प्रयास जारी हैं।
तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनिया भर से आए करीब 1,500 अप्रवासियों और भारत वंशियों को संबोधित कर रहे सिंह ने कहा कि हम इस बात पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं कि चरणबद्ध तरीके से बदलाव कैसे लाया जाए ताकि हमारी प्रशासनिक प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शी प्रक्रियाएं तथा सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

भारत और फ्रांस ने सड़क परिवहन और राजमार्ग के क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत और फ्रांस ने सड़क परिवहन और राजमार्ग के क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारतीय सड़क कांग्रेस और फ्रांस के परिस्थितिकीए ऊर्जाए टिकाऊ विकास और समुद्र मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और सड़क नीति, निर्माणए रख-रखाव और सड़क परिवहन के क्षेत्र में तकनीकी एवं वैज्ञानिक सहयोग को प्रात्साहित करने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है। कमल नाथ की पेरिस यात्रा के दौरान बुधवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के समय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कमल नाथ और फ्रांस की परिस्थितिकी, टिकाऊ विकास, परिवहन और आवास मंत्री सूश्री नथाली कोसक्यिूको मोरीजट भी उपस्थिति थी।
सहमति पत्र से पूलों और सुरंगों सहित राजमार्गों र्की योजना, डिजाइन, निर्माण, संचालन, रख-रखाव और वित्त पोषण के क्षेत्र में दोनों देशों के राजमार्ग विशेषज्ञों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। यह सड़क प्रशासन और प्रबंध नीतियों, उपकरण, सामग्री, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और पर्यावरण से संबंधित मामलों पर विशलेषण और विचारों के आदान-प्रदान का मंच भी उपलब्ध कराएगा।

कमलनाथ ने बांटे सड़क सुरक्षा ईनाम

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन


नई दिल्ली (ब्यूरो)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ ने सभी हितधारकों से सड़कों को सुरक्षित बनाने और देश भर में टिकाऊ सड़क परिवहन प्रणाली विकसित करने के सरकार के प्रयास में हाथ बंटाने का आग्रह किया है। आज यहां 22वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर श्री कमलनाथ ने कहा कि यह न सिर्फ वर्ष 2011 के लिए हमारी सभी सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए योजना बनाने और उनकी समीक्षा करने का समय है बल्कि नए दशक के लिए भी योजना बनाने का समय है जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सड़क सुरक्षा के लिए कार्रवाई का दशक कहा है जो बिलकुल उचित है। 22वां सड़क सुरक्षा सप्ताह देश भर में 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2011 के दौरान मनाया गया।
देश में परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे तथा सेवाओं की जबरदस्त वृद्धि की चुनौती के बारे में कमल नाथ ने कहा कि मंत्रालय ने वाहनों के लिए नियमों, उत्सर्जन नियमों, वाहनों के इस्तेमाल से प्रदूषण के नियंत्रण के नियमों में सामंजस्य बिठाने के संबंध में प्रयास किए हैं। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बस/ट्रक बॉडी बनाने के लिए बस/ट्रक बॉडी संहिता तैयार करने, प्रमाणपत्र केंद्रों की स्थापनाए ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों के साथ-साथ कई अन्य उपाय भी किए गए।
इस अवसर पर श्री नाथ ने वर्ष 2007 - 08 और 2008 - 09 के लिए प्रथम और दूसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को ट्राफी भी प्रदान की। 2007 - 08 के विजेता हरियाणा राज्य परिवहन, हिमाचल सड़क परिवहन निगम और बंग्लूरू महानगर परिवहन निगम रहे। 2008 - 09 के लिए पंजाब राज्य बस स्टैंड प्रबंध कंपनी लिमिटेड, हिमाचल सड़क परिवहन निगम और राज्य परिवहन पंजाब को विजेता घोषित किया गया।

मंत्री मण्डल विस्तार 17 को

ज्योतिरादित्य, अरूण यादव की हो सकती है पदोन्नति

एक दूसरे के पर कतरने में लगे मंत्री

प्रणव, चिदम्बरम और मोईली कृष्णा आमने सामने

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। वजीरे आजम डॉ.मनमोहन सिंह 17 जनवरी को अपने पत्ते फेंट सकते हैं। केंद्रीय मंत्रीमण्डल के बहुप्रतिक्षित फेरबदल में अनेक मंत्रियों का वजन कम तो कुछ युवाओं को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरूण यादव की पदोन्नति की संभावनाएं प्रबल हैं। नीरा राड़िया के टेप कांड में नाम आने के बाद एक केंद्रीय मंत्री पर गाज गिरने की अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी सूत्रों का कहना है कि मंत्रीमण्डल के संभावित नामों और उनके विभागों के बारे में प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी से चर्चा कर ली है। उधर युवा महासचिव राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप मंत्रीमण्डल में युवा कांधों पर अधिक जवाबदारी देने का प्रयास प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। पीएमओ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने संकेत दिए कि अगर किसी कारणवश 17 को मंत्रीमण्डल में फेरबदल नहीं हो पाता है तो यह शनिवार 22 जनवरी को होगा।

मंत्रीमण्डल में फेरबदल की संभावनाओं की अटकलों के साथ ही मौजूदा मंत्रियों द्वारा एक दूसरे से ‘‘हिसाब किताब‘‘ चुकता करने की कवायद भी की जा रही है। कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के छींटे प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के दरबार तक पहुंच रहे हैं। एक दूसरे को निपटाने की मुहिम से कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी खासी खफा बताई जा रही हैं।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और गृह मंत्री पलनिअप्पम चिदम्बरम के बीच अनबन अब सड़कों पर आ गई है। मंहगाई पर चिदम्बरम के हालिया बयान को प्रणव को उस बात का जवाब माना जा रहा है जिसमें आशंका व्यक्त की गई थी कि गृह मंत्रालय के कामकाज पर उठती उंगलियों के पीछे प्रणव मुखर्जी का हाथ है।

स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नवी आजाद से खफा कुछ मंत्रियों द्वारा उनकी कारगुजारियों के चिट्ठे सोनिया गांधी तक पहुंचा दिए हैं। उधर भूतल परिवहन मंत्री कमल नाथ के खिलाफ मीडिया में बने माहौल, नीरा राडिया प्रकरण में 15 फीसदी कमीशन के आरोप और स्वर्णिम चतुर्भुज के उत्तर दक्षिण गलियारे के विवाद के चलते उन्हें खुद प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को सफाई भी देनी पड़ी थी।

इसी तरह कर्नाटक की राजनैतिक फिजां में विदेश मंत्री एम.एस.कृष्णा और कानून मंत्री वीरप्पा मोईली के बीच चल रहे विवाद को वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा हवा दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि आनंद शर्मा वाणिज्य विभाग के बजाए अपने पुराने पसंदीदा विदेश मंत्रालय को पाना चाह रहे हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि आनंद शर्मा की शह पर फारेन मिनिस्ट्री के अधिकारी पीएमओ को ही गलत जानकारियां भेज रहे हैं ताकि कृष्णा की स्थिति उनके सामने कमजोर की जा सके।

इसके अलावा मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को संचार मंत्रालय का प्रभार मिलना अनेक मंत्रियों की आंखों में खटक रहा है। भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख, सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, सी.पी.जोशी, वी.नारायणसामी, पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायस्वाल, अल्पसंख्यक मंत्री सलमान खुर्शीद, तेल मंत्री मुरली देवड़ा, उर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे आदि के कारनामों पर भी सोनिया गांधी गौर फरमा सकती हैं।

सोनिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के दो युवा क्षत्रप ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरूण यादव सोनिया और राहुल की नजरों मे उभरकर सामने आए हैं। सूत्रों ने संकेत दिए कि इन दोनों में से किसी एक को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर बिठाया जा सकता है, सूत्रों ने यह भी कहा कि अगर दोनों ने इस जवाबदारी के लिए मना किया तो इन दोनों की पदोन्न्ति तय है।

कृष्णा ने दी सफाई
विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा को मंत्री मण्डल से हटाने की अटकलें और अफवाहें इस कदर फैल चुकी हैं कि उनको इस मामले में सफाई देना पड़ा। उन्होंने खुद को विदेश मंत्री पद से हटाए जाने से जुड़ी अटकलों को शुक्रवार को खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बारे में फैसला लेना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। विदेश मंत्रालय से भी बड़ी जिम्मेदारी सम्भालने के सवाल पर कृष्णा ने कहा कि अटकलें मीडिया के कुछ भद्रजनों की हैं। आप अटकलें लगाते रहें और हम उसके बारे में पढ़ते और देखते रहें।