भारत और फ्रांस ने सड़क परिवहन और राजमार्ग के क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारतीय सड़क कांग्रेस और फ्रांस के परिस्थितिकीए ऊर्जाए टिकाऊ विकास और समुद्र मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और सड़क नीति, निर्माणए रख-रखाव और सड़क परिवहन के क्षेत्र में तकनीकी एवं वैज्ञानिक सहयोग को प्रात्साहित करने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है। कमल नाथ की पेरिस यात्रा के दौरान बुधवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के समय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कमल नाथ और फ्रांस की परिस्थितिकी, टिकाऊ विकास, परिवहन और आवास मंत्री सूश्री नथाली कोसक्यिूको मोरीजट भी उपस्थिति थी।
सहमति पत्र से पूलों और सुरंगों सहित राजमार्गों र्की योजना, डिजाइन, निर्माण, संचालन, रख-रखाव और वित्त पोषण के क्षेत्र में दोनों देशों के राजमार्ग विशेषज्ञों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। यह सड़क प्रशासन और प्रबंध नीतियों, उपकरण, सामग्री, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और पर्यावरण से संबंधित मामलों पर विशलेषण और विचारों के आदान-प्रदान का मंच भी उपलब्ध कराएगा।
सहमति पत्र से पूलों और सुरंगों सहित राजमार्गों र्की योजना, डिजाइन, निर्माण, संचालन, रख-रखाव और वित्त पोषण के क्षेत्र में दोनों देशों के राजमार्ग विशेषज्ञों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। यह सड़क प्रशासन और प्रबंध नीतियों, उपकरण, सामग्री, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और पर्यावरण से संबंधित मामलों पर विशलेषण और विचारों के आदान-प्रदान का मंच भी उपलब्ध कराएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें