बुधवार, 22 अगस्त 2012

स्‍थाई समिति की बैठक संपन्‍न


स्‍थाई समिति की बैठक संपन्‍न

(आकाश कुमार)

नई दिल्‍ली (साई)। मध्य क्षेत्रीय परिषद् की स्थायी समिति की 9वीं बैठक आज यहां अंतर्राज्यीय परिषद् सचिवालय, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर0 परशुराम ने की। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार, मध्य क्षेत्र परिषद् के अंतर्गत चार राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों- सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, ऊर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग, जल संसाधन, योजना आयोग, रेलवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी, खान, गृह मंत्रालय, वित्त, कृषि, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास आदि के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अंतर्राज्यीय परिषद् के अतिरिक्त सचिव श्री पी0जी0 चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यतः उन मुद्दों पर चर्चा की गयी जिनको मुख्य मंत्रियों की बैठक के एजेंडा पेपर में शामिल किया जाना है। स्थायी समिति ने मध्य क्षेत्र के राज्यों के अंतर्राज्यीय मसले और इन राज्यों से सम्बन्धित विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में विशेषकर पानी, बिजली, सड़क, अधोसंरचना, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास आदि विषयों एवं सुझावों पर चर्चा की गयी। 

ई-शासन के लिए नये पदों की भर्ती परीक्षा 29-30 सितम्बर को


ई-शासन के लिए नये पदों की भर्ती परीक्षा 29-30 सितम्बर को

(सोनल सूर्यवंशी)

 भोपाल (साई)। ई-शासन गतिविधियों के विकासखण्ड स्तर पर विस्तार को और गति देने के लिए 420 नये पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए 29 और 30 सितम्बर, 2012 को परीक्षा होगी। सभी 50 जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में एक-एक जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर, एक-एक डेटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा सभी विकासखण्ड/चयनित तहसीलों में एक-एक सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर के पद पर संविदा नियुक्ति की जा रही है।
नियुक्ति के लिए परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, उज्जैन तथा सागर में होगी। आवेदन-पत्र 10 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in  पर ऑनलाइन या एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से भरे जाएँगे।

मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के निर्देश


मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के निर्देश

(प्रदीप आर्य)

भोपाल (साई)।  मलेरिया, डायरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अमले को सक्रिय किया गया है। प्रदेश में 51 हजार 665 आरोग्य केंद्रों पर आवश्यक दवाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं। संपूर्ण ऐहतियात बरतते हुए सभी 313 विकासखंड पर पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं को जन स्वास्थ्य रक्षा के लिए सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण ने बताया कि सभी 50 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जनता के स्वास्थ्य के स्तर की जानकारी लेते हुए मौसमी रोगों से लोगों को बचाने पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है।
प्रदेश में दवाओं का पर्याप्त भंडार रखा गया है। ग्राम आरोग्य केंद्रों पर ड्रग डिपो भी बनाए गए हैं। चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यवेक्षण और निरीक्षण भी लगातार किया जा रहा है। विशेष रूम से मौसमी रोगों से प्रभावित क्षेत्रों एवं जिन क्षेत्रों में रोग फैलने की आशंका है वहाँ सेक्टर प्रभारी सक्रिय हैं। प्रत्येक 12 ग्राम आरोग्य केन्द्र पर एक सेक्टर प्रभारी को दायित्व दिया गया है। ग्राम एवं विकासखंड से जानकारी प्राप्त होते ही जिला स्तर से तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राज्य स्तर पर प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रो-एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन प्रयासों में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन का पूरा उपयोग किया जा रहा है। इन ऐहतियाती कोशिशों से लोगों को वर्षाजनित रोगों से बचाने में मदद मिल रही है।

‘‘बंदर’’ के हीरा आभूषणों की पहली प्रदर्शनी मुबंई में


‘‘बंदर’’ के हीरा आभूषणों की पहली प्रदर्शनी मुबंई में

(पुष्‍पेंद्र)

छतरपुर (साई)। छतरपुर जिले के बक्सवाहा विकासखण्ड में स्थित ‘‘बंदर’’ नामक स्थान से उत्खनित हीरों से बने आभूषणों की पहली प्रदर्शनी मुबंई में लग रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को प्रदर्शनी का अनावरण करेंगें। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष अतिथि होंगे। देश-विदेश की 500 से अधिक कंपनियाँ इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी।
रियो टिंटो एक्सप्लोरेशन द्वारा बंदरसे उत्खनित हीरों के ये आभूषण मध्यप्रदेश की ही एक महिला सुश्री रीना अहलुवालिया ने डिजाइन किए हैं। रियो टिंटो द्वारा यह आभूषण प्रदर्शनी मध्यप्रदेश की महिलाओं को समर्पित की गई हैं।
करेजियस स्पिरिट नाम की इस हीरा आभूषण प्रदर्शनी में बंदरके हीरों से बने हार तथा कर्ण फूलों का सेट प्रदर्शित किया जाएगा। यह आभूषण 25.34 केरेट बंदरहीरों के होंगे।
उल्लेखनीय है कि रियो टिंटो एक्सप्लोरेशन माइनिंग क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है जो बक्सवाहा में हीरा एक्सप्लोरेशन का काम कर रही है। बंदर डायमंड पन्ना में उपलब्ध हीरों में उत्तम श्रेणी की है और यहाँ हीरा उत्पादन की दर पन्ना से 20 गुना अधिक तेज है। बंदरमें हीरा उत्पादन शुरू होने से यह स्थान मात्रा और माल की दृष्टि से विश्व के 10 डायमंड उत्पादन क्षेत्र में से एक होगा।

मंत्रालय परिसर में बनेंगे वाहन शेड


मंत्रालय परिसर में बनेंगे वाहन शेड

(संतोष पारदसानी)

भोपाल (साई)। मंत्रालय परिसर में गेट नं. 2 के पास मंत्रीगण के वाहनों के लिए शेड बनेंगे। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने मंत्रालय में शेड निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि वाहनों के लिए शेड निर्माण के साथ ही वाहन चालकों के बैठने, पेयजल और टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने कहा कि कार्य अतिशीघ्र करवाया जाये। बैठक में गृह सचिव श्रीमती सीमा शर्मा और सचिव सामान्य प्रशासन श्री शिवानन्द दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।