बुधवार, 22 अगस्त 2012

स्‍थाई समिति की बैठक संपन्‍न


स्‍थाई समिति की बैठक संपन्‍न

(आकाश कुमार)

नई दिल्‍ली (साई)। मध्य क्षेत्रीय परिषद् की स्थायी समिति की 9वीं बैठक आज यहां अंतर्राज्यीय परिषद् सचिवालय, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर0 परशुराम ने की। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार, मध्य क्षेत्र परिषद् के अंतर्गत चार राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों- सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, ऊर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग, जल संसाधन, योजना आयोग, रेलवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी, खान, गृह मंत्रालय, वित्त, कृषि, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास आदि के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अंतर्राज्यीय परिषद् के अतिरिक्त सचिव श्री पी0जी0 चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यतः उन मुद्दों पर चर्चा की गयी जिनको मुख्य मंत्रियों की बैठक के एजेंडा पेपर में शामिल किया जाना है। स्थायी समिति ने मध्य क्षेत्र के राज्यों के अंतर्राज्यीय मसले और इन राज्यों से सम्बन्धित विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में विशेषकर पानी, बिजली, सड़क, अधोसंरचना, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास आदि विषयों एवं सुझावों पर चर्चा की गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं: