ई-शासन के लिए नये
पदों की भर्ती परीक्षा 29-30 सितम्बर को
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। ई-शासन गतिविधियों के विकासखण्ड स्तर पर विस्तार को और गति देने के लिए 420 नये पद पर भर्ती
की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए 29 और 30 सितम्बर, 2012 को परीक्षा होगी।
सभी 50 जिला
ई-गवर्नेंस सोसायटी में एक-एक जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर, एक-एक डेटा एन्ट्री
ऑपरेटर तथा सभी विकासखण्ड/चयनित तहसीलों में एक-एक सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर के पद
पर संविदा नियुक्ति की जा रही है।
नियुक्ति के लिए
परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, उज्जैन तथा सागर
में होगी। आवेदन-पत्र 10 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन
की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर ऑनलाइन या एम.पी. ऑनलाइन के
कियोस्क के माध्यम से भरे जाएँगे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें