लोगों को गंतव्य तक
भेजने विशेष व्यवस्था करेगा रेल्वे
(पुरबालिका हजारिका)
गोवहाटी (साई)। असम
सरकार ने दक्षिणी राज्यों से वापस आये लोगों को फिर से वहां भेजने के लिए रेलवे से
विशेष व्यवस्था करने को कहा है। गृहसचिव जी डी त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए पहली
सितंबर से गुवाहाटी से बंगलौर के बीच विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं।
ज्ञातव्य है कि
कर्नाटक और आंध्रप्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि जो लोग अफवाहों के चलते नौकरी
छोड़ दिये हैं उन्हें दोबारा बहाल किया जायेगा। दूसरे राज्यों से असम आए सभी लोग
वापस जाना चाहते हैं। असम के मुख्यमंत्री तरुण गगोई ने जिला और पंचायत सदस्य के
साथ सरकारी अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि वे घर वापस आए लोगों को जल्द ही
अपने पढ़ाई या काम करने वाले जगहों पर वापस जाने के लिए अपील करें। इस बीच, केंद्रीय प्रतिनिधि
मंडल आज कोकराझार,
बोंगाईगांव और चिरांग जिले का दौरा करके राहत, पुनर्वास और
सुरक्षाव्यवस्था का जायजा लेगा।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें