बुधवार, 22 अगस्त 2012

मंत्रालय परिसर में बनेंगे वाहन शेड


मंत्रालय परिसर में बनेंगे वाहन शेड

(संतोष पारदसानी)

भोपाल (साई)। मंत्रालय परिसर में गेट नं. 2 के पास मंत्रीगण के वाहनों के लिए शेड बनेंगे। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने मंत्रालय में शेड निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि वाहनों के लिए शेड निर्माण के साथ ही वाहन चालकों के बैठने, पेयजल और टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने कहा कि कार्य अतिशीघ्र करवाया जाये। बैठक में गृह सचिव श्रीमती सीमा शर्मा और सचिव सामान्य प्रशासन श्री शिवानन्द दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: