देश में आईपीएस के 1,255 पद रिक्त
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने आज बताया कि देश में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (आईपीएस) के 1,255 पद रिक्त है।
लोकसभा में ओम प्रकाश यादव के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृहराज्य मंत्री
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि देशभर में आईपीएस अधिकारियों के मंजूर पदों की संख्या 4,730 है और 3,475 पदों पर अधिकारी
कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि इस
तरह से देशभर में आईपीएस अधिकारियों के 1,255 पद रिक्त हैं। मंत्री ने कहा कि
आईपीएस अधिकारियों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए कई कदम उठाये गए हैं जिसमें
सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले आईपीएस के वार्षिक बैच के आकार को
बढाकर 150 करना
शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें