बुधवार, 22 अगस्त 2012

देश में पोने तीन लाख से अधिक एचआईवी पीडित


देश में पोने तीन लाख से अधिक एचआईवी पीडित

(सुमित माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने आज बताया कि वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान देश भर में 2,84,973 लोगों में एचआईवी की पहचान की गयी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस गांधी सेल्वन ने अनिल माधव दवे के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के अनुसार 2011-12 के दौरान यौन संचारित संक्रमण से ग्रसित।,00,71,962 रोगियों का उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि एचआईवी प्रहरी निगरानी 2008-09 के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि देश भर में 239 लाख लोग एचआईवी से पीडित हैं। उन्होंने कहा कि 2011-12 के दौरान देश भर में 2,84,973 लोगों में एचआईवी की पहचान की गयी। मंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर और नगालैंड को अधिक एचआईवी व्याप्तता वाला राज्य कहा गया है। एक अनुमान के अनुसार देश के सभी एचआईवी मामलों के 58 प्रतिशत मामले इन छह राज्यों में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: