अब लगेगा 440 रूपए का करंट
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। राज्य
शासन की हरी झंडी मिलने के बाद ट्रैफिक संचालनालय ने हेलमेट न पहनने पर जुर्माना 50 रुपए से बढ़ाकर 440 रुपए कर दिया है, लेकिन इसे कुछ दिन
बाद शहर में मुहिम की तरह लागू किया जाएगा। अफसरों का तर्क है कि त्योहारों के
मद्देनजर पुलिस कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त है।
हालांकि, लोगों को हेलमेट
पहनने की समझाइश का काम पुलिस की ओर से लगातार जारी है। इसके लिए शहर के हर इलाके
में बैनर और पोस्टर के जरिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राज्य शासन के इस अहम कदम को बौद्धिक वर्ग ने सराहनीय बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें