शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

कलेक्टर के निर्देश उड़ रहे हवा में!

कलेक्टर के निर्देश उड़ रहे हवा में!

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। रपटा, पुल पुलिया पर अगर पानी है तो सड़क पार करना तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए। उक्ताशय के सख्त निर्देश जिला कलेक्टर भरत यादव द्वारा दिए जाने के बाद भी गत दिवस सिवनी से लौट रहे एसएएफ का जवान पानी में बह गया, जिससे साबित हो रहा है कि जिला कलेक्टर के निर्देशों को उनके ही मातहत कितनी वजनदारी से ले रहे हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 23 जुलाई की रात गरठिया निवासी नवीन कुमार पाण्डेय 25 वर्ष की सिवनी से अपने गांव लौटते समय रपटे में बह जाने से मौत हो गई। नवीन सेवारत एसएफए जबलपुर में आईजी के गनमेन थे तथा 04 दिन की छुट्टी में अपने घर आये हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन कुमार 23 जुलाई को सिवनी गया था। सिवनी से रात को गरठिया लौटते समय लगभग 9 बजे तेज बारिश भी हो रही थी। रिपटा पार करते समय गाड़ी फिसलने से वह रिपटे में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। नवीन के रात्रि में घर न लौटने पर परिजनों ने सुबह खोज खबर की तो उन्हें रिपटा के आगे नवीन की गाड़ी मिली और उसके 1 किमी आगे झाड़ियों में फंसी उसकी लाश भी दिखाई दी।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक नोखेलाल यादव घटना स्थल पर पहुंचे तथा लाश का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। नवीन का देह संस्कार 24 जुलाई को उनके ग्राम गरठिया मोक्षधाम में कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरा ग्राम शोकमग्न है।

हम केवलारी से कांग्रेस प्रत्याशी हैं: शक्ति सिंह

हम केवलारी से कांग्रेस प्रत्याशी हैं: शक्ति सिंह

(प्रवीण सोनी)

लखनादौन (साई)। ‘‘हमें केवलारी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट का उम्मीदवार नहीं कांग्रेस का प्रत्याशी समझा जाए।‘‘ उक्ताशय की बात घंसौर क्षेत्र में हुकुम के नाम से मशहूर कुंवर शक्ति सिंह ने आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और सिवनी जिले के प्रभारी अबरार अहमद के समक्ष कही।
कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि लखनादौन में आज मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सिवनी जिले के प्रभारी अबरार अहमद ने ब्लाक अध्यक्षों की बैठक ली, जिसमें लखनादौन सहित घंसौर, धूमा, केदारपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता शामिल हुए। इनमें पूर्व विधायक बेनी परते, श्रीमती गीता ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, धूमा के अध्यक्ष हीरा चौकसे, घंसौर से अजीत शक्तिसिंह, प्रेमदास शिवहरे, काशीप्रसाद तिवारी सरवैया सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी पहुंचे थे।
इस मौके पर अबरार अहमद ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उन्हें जो एकता का पाठ पढ़ाया था, वहीं संदेश देने वह सिवनी जिले के सभी ब्लॉकों में घूम रहे हैं ताकि सभी कांग्रेसी एकजुटता का परिचय देते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये। इस मौके पर अजीत शक्तिसिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। बैठक में संजय यादव, किशोर यादव, विजय तिवारी, नन्हेवीर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखते हुए विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सूत्रों का कहना था कि लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए योगेंद्र सिंह का नाम ही प्रमुखता के साथ सामने आया है। कुंवर शक्ति सिंह द्वारा योगेंद्र सिंह का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो कुंवर शक्ति सिंह इस बात से खासे खफा हैं कि सिवनी जिले में कांग्रेस की धुरी बने रहे हरवंश सिंह द्वारा उनके जरिए तत्कालीन क्षेत्रीय क्षत्रप उर्मिला सिंह की राजनैतिक हत्या करवाई थी। अब वे हरवंश सिंह के पुत्र रजनीश सिंह पर दबाव बनाकर लखनादौन से उर्मिला सिंह के पुत्र को टिकिट दिलवाने की जुगत लगा रहे हैं।

पावर सेक्टर में जबर्दस्त रिसेशन: मेंहदीरत्ता

पावर सेक्टर में जबर्दस्त रिसेशन: मेंहदीरत्ता

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। सिवनी जिले के घंसौर में डल रहे अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के निर्माणाधीन पावर प्लांट की ओर से लाईजनिंग, या मीडिया को विज्ञापन जारी करने के लिए कोई एजेंट नियुक्त नहीं किया गया है। अगर संयंत्र प्रबंधन की ओर से कोई विज्ञापन जारी करता है तो इसके लिए संयंत्र प्रबंधन की जवाबदेही नहीं होगी। पावर सेक्टर में जबर्दस्त रिसेशन है, इसलिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।उक्ताशय की बात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी मेंहदीरत्ता ने आज समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही।
श्री मेंहदीरत्ता ने कहा कि समूचे देश में पावर सेक्टर में बहुत परेशानी चल रही है, जिसके चलते संयंत्र प्रबंधन आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। इन परिस्थितियों में संयंत्र द्वारा किसी को भी किसी भी तरह से ओबलाईज किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात लाई गई है कि सिवनी जिले के पत्रकार मनमर्जी से अपने अपने समाचार पत्रों में विज्ञापनों का प्रकाशन कर दिया करते हैं।
श्री मेंहदीरत्ता ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि आखिर इन समाचार पत्रों को विज्ञापन का भुगतान कैसे और कौन कर रहा है, जबकि संयंत्र प्रबंधन द्वारा इस तरह के विज्ञापनों की मद में भुगतान ही नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि सिवनी में कुछ कथित लोग अपने आप को मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड का मध्यस्थ बताकर सक्रिय हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि 2009 से सिवनी में निर्माणाधीन मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड का पावर प्लांट अपनी संस्थापना से ही चर्चाओं में आ चुका है। इस पावर प्लांट में घंसौर के कुछ नेता नुमा ठेकेदारों ने अपनी जबर्दस्त पैठ बना ली है। भोले भाले आदिवासियों को भड़काकर उनके विरोध की बैसाखी पर ये नेता नुमा ठेकेदार अब धन कुबेर भी बन चुके हैं, और मीडिया को भी अपने हिसाब से हांकने की जुगत में हैं। कुछ कथित मीडिया मुगल इन धनकुबेरों के हाथों की कठपुतली भी बनते नजर आ रहे हैं।

वहीं, दिल्ली से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया ब्यूरो से आकाश कुमार ने सिवनी के घंसौर में डल रहे पावर प्लांट के मुख्यालय गुड़गांव और थापर हाउस के सूत्रों के हवाले से बताया कि अगर कोई विज्ञापन आदि झाबुआ पावर लिमिटेड के नाम से जारी होता है तो उस विज्ञापन के प्रकाशन के पूर्व झाबुआ पावर लिमिटेड की ओर से बाकायदा रिलीज़ आर्डर अवश्य प्राप्त कर लिया जाए अन्यथा संयंत्र प्रबंधन इसके भुगतान के लिए जवाबदेह नहीं होगा।

पालिका के लिए नहीं मायने रखते कलेक्टर के निर्देश!

पालिका के लिए नहीं मायने रखते कलेक्टर के निर्देश!

(दादू अखिलेंद्र नाथ सिंह)

सिवनी (साई)। नगर पालिका प्रशासन इस कदर बेखौफ हो चुका है कि उसकी नजर में जिला कलेक्टर भरत यादव के निर्देश भी कोई अहमियत नहीं रखते हैं। मनमर्जी पर उतारू नगर पालिका प्रशासन कई बार जिला कलेक्टर के आदेशों को धता बता चुका है।
गौरतलब है कि हाल ही में जिला कलेक्टर भरत यादव द्वारा तहसीलदारों, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के सीएमओ को तकीद किया था कि सड़कों के बीच में बैठकर अथवा सड़कों पर आवारा घूमकर आवागमन बाधित करने वाले जानवरों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा जाए और इन जानवरों के मालिकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
यहां उल्लेखनीय होगा कि जिला मुख्यालय में आवारा पशुओं का कोहराम देखते ही बन रहा है। शहर की शायद ही कोई सड़क ऐसी बची हो जिस सड़क पर आवारा पशु स्वच्छंद विचरित करते ना दिख जाएं। आवारा मवेशियों द्वारा बारिश के मौसम में शटर वाले सिवनी शहर‘ (नगर पालिका की मेहरबानी से सिवनी में घर कम शटर ज्यादा दिखाई देती हैं) के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने गाय का गोबर, कुत्ते या सूअर का मल, या बकरी की लैंडी सुबह सवेरे मिलना आम बात है।
नगर पालिका परिषद के पास आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए बाकायदा हाका गैंग है। अगर कोई सूचना के अधिकार में इस बात को निकलवा ले कि यह हाका गैंग नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के कार्यकाल में कहां कहां गई और उसने अब तक अपने कर्तव्यों को क्या अंजाम दिया तो निश्चित तौर पर स्थानीय शासन मंत्री बाबू लाल गौर दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
शहर भर में बारिश के मौसम में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। एक मर्तबा एक न्यायधीश महोदय इन कुत्तों से परेशान हो गए थे, उस समय नगर पालिका प्रशासन ने माननीय न्यायधीश महोदय की नजरें तिरछी होने के भय से शहर के सारे कुत्तों को पकड़वाकर कुरई घाट में छोड़ दिया था। इसके बाद आज तक कोई कार्यवाही इस संबंध में नहीं हुई है।
नगर पालिका प्रशासन के पास आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक अदद सुसज्जित ट्राली है, पर वह भी नगर पालिका के फिल्टर प्लांट के मैदान में खड़ी होकर जंग खा रही है और कंडम होने का इंतजार कर रही है। कहा जा रहा है कि अब तक अनुपयोगी रही यह ट्राली कंडम होगी तो दूसरी खरीदी जाएगी जिसमें एक बार फिर खेला जाएगा कमीशन का गंदा खेल।
इसी तरह शहर भर में आवारा सुअरों ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। दस बारह से लेकर बीस की संख्या में आवारा घूमते सुअर लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाते फिरते हैं। सालों से जिला चिकित्सालय में भी आवारा सुअरों द्वारा बच्चों को उठाए जाने की खबरें भी मीडिया की सुर्खियां बन चुकीं हैं।

इन परिस्थितियों में अब लोग यह कहने पर मजबूर हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद का प्रशासन सत्ता के मद में इतना मगरूर हो चुका है कि उसे ना तो जिला मुख्यालय के निवासियों के अमन चैन और सुख सुविधाओं की ही चिंता है और ना ही जिला कलेक्टर के आदेश की ही कोई परवाह है। लगता है सियासी जड़ें गहरी जमा चुके पालिका के नुमाईंदे जिला कलेक्टर के निर्देशों को भी कचरे की टोकरी में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

मोबाईल और अश्लीलता

मोबाईल और अश्लीलता

(शरद खरे)

वाकई संचार क्रांति ने आज हमें बहुत ही तेजी से अत्याधुनिक युग की ओर अग्रसर कर दिया है। दो ढाई दशक पहले जिस बात की कल्पना भी नहीं होती थी आज की पीढ़ी उसका उपभोग भी करने लगी है। अस्सी के दशक के आरंभ में कलर फोटो खिंचवाना अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हुआ करता था। उस वक्त ब्लेक एण्ड व्हाईट केमरे से फोटो खीची जाकर उसमंे क्रत्रिम तौर पर रंग भरे जाते थे। यह बहुत ही मेहनत का काम होता था। उस दौर में वीडियो फिल्म बनाना स्वप्न देखने के मानिंद ही हुआ करता था।
उस दौर में चलती फिरती चीजें पर्दे पर देखना मतलब फिल्म देखना ही होता था। 1981 तक देश में टीवी भी श्वेत श्याम ही हुआ करता था। 1982 के एशियाड में देश में टीवी भी कलर वाला आया। फिर वीडियो आया। लोगों की जिज्ञासा थी कि आखिर वीडियो होता कैसा है? बाद में पता चला कि यह तो कलर्ड टीवी ही है। इस समय तक कलर कैमरे से फोटो खीची जाने लगी। शनैः शनैः और प्रगति हुई तब बड़े आकार के कैमरों से वीडियो फिल्म बनाना भी आरंभ हुआ। विलासिता प्रेमी धनाड्य लोगों द्वारा शादी ब्याह आदि के अवसर पर वीडियो बनवाना प्रिय शगल बन गया था। वीडियो बनाने के बाद उसकी एडीटिंग आदि का अपना अलग ही आनंद हुआ करता था।
कालांतर में वीडियो कैसेट इतिहास में समा गई और आया सीडी का युग। सीडी भी एक समय बाद इतिहास में शामिल होती गई और डीवीडी ने उसका स्थान ले लिया। मोबाईल आने के बाद तो मानो प्रगति को पंख लग गए। मोबाईल में पहले बल्व वाला मोबाईल अर्थात जिसमें पीली रोशनी हुआ करती थी, के बाद ट्यूब लाईट वाला मोबाईल जिसकी एलसीडी सफेद चमका करती थी, वह आया। धीरे से मोबाईल में कैमरा तो वीडियो कैमरा भी आ गया। अब तो चार इंच के मोबाईल से घंटों की वीडियो फिल्म बनाई जा सकती है।
प्रगति के ये सारे सौपान देखने वाली आज की प्रौढ़ होने वाली पीढ़ी अपने आप को खुशकिस्मत मान रही होगी, क्योंकि बाबा आदम के जमाने से वर्तमान परिवेश के वे साक्षात गवाह जो ठहरे। तरक्की अपने साथ अच्छी और बुरी दोनों ही बातें लाती है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। अस्सी के दशक के बाद तेजी से हुए विकास के भी अनेक दुष्परिणाम सामने आए और अनवरत आते ही जा रहे हैं।
आज मोबाईल झूठ बोलने का सबसे बड़ा कारक बनता जा रहा है। माता पिता को धोखा देकर बच्चियां, युवतियां यहां तक शादी शुदा महिलाएं भी झूठ पर झूठ बोल रही हैं। वे होती कहीं और हैं और बताती कहीं और हैं। मां बाप यह सोचते हैं कि उनके बच्चे स्कूल कालेज में पढ़ रहे हैं, वस्तुतः इनमें से कुछ बच्चे अपने आवारा मित्रों के साथ कहीं और मस्ती में झूम रहे होते हैं। कल तक अश्लील फोटो खींचने पर उसे धुलवाने के दौरान लीक होने का जोखिम होता था, पर आज तो ना रोल धुलवाने की झंझट ना एक्सपोज करवाने की।
आज अनेक वेब साईट्स अश्लील एमएमएस से पटी पड़ी हैं। पहले विदेशी बालाओं के इस तरह के चित्र दिखते थे, पर अब तो देशी बालाएं इसमें नजर आ रही हैं। यहां तक कि सुनने में तो यह भी आया है कि जिला मुख्यालय सहित सिवनी जिले की अनेक बालाओं के अश्लील एमएमएस तक लोगों के मोबाईल की शोभा बढ़ा रहे हैं। नशे की हालत में युवा अपनी डींग मारने के चक्कर में प्यार में फांसी गई इन बालाओं के अश्लील एमएमएस ना केवल दिखाते हैं वरन् मेरी घोडी बड़ी की तर्ज पर ये एक दूसरे के साथ मोबाईल पर शेयर भी कर देते हैं।
इस तरह के अश्लील वीडियो का अंजाम हत्या तक पहुंचना स्वाभाविक ही है। बीते दिनों बरघाट में पुलिस द्वारा मारे गए एक छापे में अश्लील एमएमएस या क्लिपिंग्स का जखीरा मिला है जो उपरोक्त वर्णित सारी बातों का जीवंत रोजनामचा कहा जा सकता है। जिला मुख्यालय सिवनी में ना जाने कितने लोग मोबाईल के लिए डाउनलोडिंग आदि का काम कर रहे हैं। इन लोगों के पास ना जाने कितने एमएमएस होंगे कहा नहीं जा सकता है। सिवनी की फिजां में युवाओं के मोबाईल पर वित्त मंत्री रहे राघवजी, जस्सी जैसी कोई नहीं की मोना सिंह सहित अनेक लोगों यहां तक कि सिवनी की स्थानीय बालाओं के नग्न और आपत्ति जनक एमएमएस शोभा बढ़ा रहे हैं।
आठवीं कक्षा के उपरांत बच्चों में शारीरिक बदलवा तेजी से होते हैं, उस दौर में अगर माता पिता ने अपने बच्चे पर बारीक नजर नहीं रखी तो उसका पांव फिसलने में देर नहीं लगती। गलत तरीके से पैसा कमाने वाले युवा दिखने में तो भोले दिखते हैं और आसानी से इन बालाओं को अपने आगोश में ले लेते हैं। जब इन बालाओं के सामने इन युवाओं की हकीकत आती है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसके बाद बालाओं के पास पछताने के अलावा और कुछ नहीं होता है। इसलिए मोबाईल का उपयोग सावधानी से किया जाना जरूरी है। पालकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों के मोबाईल और आचरण पर नजर रखें वरना उनके हाथ भी पछतावे के अलावा और कुछ नहीं लगने वाला।