विवेक गर्ग बने
व्यापारी सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा संगठन की
बैठक भोपा रोड स्थित मंगलम बैंकट हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति
से नगरपालिका के सभासद विवेक गर्ग को संगठन का जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं शलभ
गुप्ता को महामंत्री बनाया गया। मौ. सलीम को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
व्यापारी सुरक्षा
संगठन की बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व सभासद विवेक गर्ग ने
कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका पूरी तरह से निर्वाह करेंगे तथा
व्यापारियों के सम्मान ठेस नहीं पहुंचने देंगे। विवेक ने कहा कि वे सभी
व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे तथा सभी के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाने का
प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित जिला महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट व युवा नेता नरेष
गुजर्र ने अपने संबोधन में कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि संगठन को और अधिक मजबूती
मिले। उन्होंने कहा कि उन्हंे इस बात की पूरी खुशी है कि उनके पूर्ववर्ती संगठन का
कोई भी कार्यकर्ता किसी अन्य संगठन में नहीं गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि संगठन
में और अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाये।
व्यापारी सुरक्षा संगठन के प्रभारी मौहम्मद सलीम ने कहा कि उनके संगठन की इकाईयां
लगातार बढ रही है। अब व्यापारियों के सहयोग से संगठन को और अध्कि मजबूती प्रदान की
जायेगी। बैठक में अनेक अन्य व्यापारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गयी।
बैठक में सुभाष मित्तल, सुनील ग्रोवर, सुरेंद्र मित्तल, शौकत अंसारी, अमित जैन, सुरेष जैन, रामपाल, मयंक जैन, तनवीर, कादिर, श्याम,
टोनी, नौशाद, सुरेन्द्र, हाजी उमर, राजीव, हरीष अहलावत, अन्नू कुरैषी, मुकेश बिंदल, कमरूज्जमा, विकास गुप्ता, सचिन शर्मा सहित
सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें