प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद
बंटेगी लाल बत्ती
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
पिछले काफी समय से कयास लगाये जा रहे है कि समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं
को लालबत्ती से नवाजा जायेगा। सपा के अनेक नेता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से
मिलकर लालबत्ती दिये जाने का अनुरोधकर चुके है। कई बार चर्चाएं उडी कि शीघ्र ही
लालबत्तीयों का आवंटन होने जा रहा है और प्रदेश के अनेक जनपदों के सपा नेताओं को
लालबत्ती दी जायेगी। अब एक बार पिफर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि पन्द्रह
अक्टूबर के बाद प्रदेशभर में करीब पांच दर्जन सपा नेताओं को लालबत्ती से नवाजा
जायेगा। जनपद मुजफ्फरनगर में भी सपा के एक बडे़ नेता जो विधानसभा का चुनाव हार गये
थे उन्हें भी लाल बत्ती मिलने की चर्चा है। जनपद के सपा नेताओं ने सपा प्रमुख
मुलायम सिंह से मिलने के प्रयास शुरू कर दिये है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें